स्मार्टफोन की दुनिया या कहे टेक्नोलॉजी की दुनिया बड़ी उतार चढ़ाव वाली है यहां कभी कीमतें आसमान छू जाती है और कभी इतनी कम हो जाती है कि यकीन नहीं होता । श्यओमी की सब ब्रांड POCO का यह फोन 6GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ इतनी कम कीमत पर मिल रहा है।

6GB रेम और 128 जीबी स्टोरेज POCO C51 –
POCO का यह फोन 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, यह इस फोन को सबसे कम कीमत का एंड्रॉयड फोन बनता है आईए जानते हैं इस फोन के बारे में कि इस फोन में क्या खासियत है और इतनी कम कीमत पर आपको क्या-क्या मिलता है।
POCO C51 DISPLAY –
POCO का यह बजट फोन IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 400 nits है। यह 6.52 इंच और 81% स्क्रीन तो बॉडी रेशों के साथ आता है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720X 1600और पिक्सल डेंसिटी 269 PPI है।
POCO C51 Camera-
POCO ने में इस फोन 2 कैमरा सेटअप दिया है, इसमें प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का वाइड रियर कैमरा है। अन्य कैमरा 0.08 MP का मेक्रो कैमरा है, साथी डुएल टोन फ्लैश लाइट है। इसके प्राइमरी कैमरा से आप 1080p रेजोल्यूशन पर 30 FPS पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
इसके अलावा POCO ने अपने इस फोन में सेल्फी कैमरा 5 MP का दिया है और वीडियो रिकॉर्डिंग में 1080p रेजोल्यूशन में 30 FPS तक रिकॉर्ड कर सकता है।
POCO C51 Battery & Charger-
POCO ने अपने इस फोन में लिथियम पॉलीमर 5000 mAH की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी है, यह फोन माइक्रो यूएसबी पोर्ट के साथ आता है जो की 10 वाट की चार्जिंग सपोर्ट करता है ।
इतनी बड़ी बैटरी होने के कारण इस फोन को आराम से 1 से 2 दिन तक उपयोग में लिया जा सकता है।
POCO C51 Processor-
POCO के इस फोन में आपको मीडियाटेक का हेलिओ g36 प्रोसेसर मिलता है जो की 12 नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है। यह एक Octa-core प्रोसीजर है, जो इतना पावरफुल है की रोजमर्रा के सभी काम कर सकता है जैसे युट्यूब,फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम इत्यादि ।
POCO C51- इन दो रंगों में उपलब्ध है यह फोन-
POCO का यह फोन दो रंगों में उपलब्ध है, एक है रॉयल ब्लू और दूसरा है पावर ब्लैक । दोनों ही रंगों में यह फोन जबरदस्त लगता है, फोन का बैक पैनल लेदर फिनिश टेक्सचर के साथ आता है जो इसको और अधिक प्रीमियम बना देता है।
POCO C51 कहां से खरीदें 6499 में –
यह फोन आप अमेजॉन इंडिया से इसकी कीमत पर खरीद सकते हैं, यह फोन अमेजॉन पर ₹6999 रुपए में लिस्ट किया हुआ है इसके साथ वहां पर आपको ₹500 का कूपन डिस्काउंट देखने को मिलेगा कूपन डिस्काउंट लगाने के बाद इस फोन की कीमत सिर्फ 6499 रुपए हो जाएगी ।
अभी देखे कीमत और खरीदे – POCO C51 ROYAL BLUE , POWER BLACK
इसके अलावा अगर आपके पास AMAZON PAY ICICI कार्ड है, तो आप 5% अतिरिक्त कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा अन्य बैंक ऑफर के साथ आप इस फोन को कम से कम कीमत पर खरीद सकते हैं ।
इसके अलावा यदि आप बैंक डिस्काउंट का उपयोग करते हैं तो इस फोन को और कम कीमत पर खरीदा जा सकता है क्योंकि बैंक डिस्काउंट समय-समय पर बदलते रहते हैं इसलिए हमने इस पोस्ट में बिना बैंक डिस्काउंट के फोन की प्राइस को लिस्ट किया है।
POCO C51 का रिव्यु देखे –
इस पोस्ट में आपको आज भारत के सबसे सस्ते स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दी गई है जो 6GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है । इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे अन्य महत्वपूर्ण सेंसर भी है उम्मीद है इस पोस्ट से आपको अपने पसंदीदा फोन के बारे में जानकारी मिल गई होगी अगर यह लेकर आपको पसंद आया है तो आप इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और ऐसे ही दिलचस्प जानकारी के लिए हिंदी दृष्टि पर बने रहिए ।