fighter Box office collection day 5 -हमारे एक और आर्टिकल में आपका स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम हाल ही में रिलीज हुई फिल्म फाइटर के कलेक्शन के बारे में जानेंगेऔर साथ ही यह भी जानेंगे कि फिल्म को बनाने में कितना खर्चा हुआ है?
. इस फिल्म में हमे एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार दिख रहे है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन लीड रोल निभा रहे है । इसमें दीपिका पादुकोण भी नजर आ रही है. इस फिल्म में अनिल कपूर का रोल भी काफी अहम है. इस फिल्म से ऋतिक को काफी उम्मीद है-आईए जानते हैं ऋतिक रोशन की नई फिल्म फाइटर ने 5 दिनों में कितने कमाई की है। फिल्म के cast बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें-
fighter opening day collection-
रितिक रोशन की फिल्म फाइटर काफी दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने धमाल मचाया हुआ है, फिल्म धमाकेदार ओपनिंग की है पहले दिन ही करीब 22 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है मेकर्स को उम्मीद है कि वर्ल्ड वाइड कनेक्शन और बेहतर होगा फिल्म की 2,79,367 टिकट की एडवांस बुकिंग पहले ही हो चुकी थी , फिल्म से 8.5 करोड़ का फायदा पहले ही तय हो चुका था।
फिल्म की खूब तारीफ की जा रही है’ उनकी इस फिल्म का निर्देशन पठान जैसी blockbuster फिल्म दे चुके डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं जबकि फिल्में में रितिक रोशन के अलावा दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के ओपनिंग काफी अच्छी है लेकिन पठान का रिकॉर्ड अभी नहीं तोड़ पाई है।
fighter worldwide collection-
रितिक रोशन की फिल्म फाइटर को न केवल भारत में ही पसंद किया जा रहा है बल्कि पूरी दुनिया में भी खूब पसंद किया गया है इसका अंदाज फिल्म के एडवांस बुकिंग में भी देखने को मिला है। ऐसे में फाइटर ने दुनिया भर में 25 से 28 करोड़ के आसपास कमाई की है।
ये भी पढ़े –
राम मंदिर निर्माण से प्राण प्रतिष्ठा तक-संपूर्ण जानकारी एक ही जगह सब कुछ जाने !
श्री राम मंदिर पर जारी स्मारक डाक टिकटों के बारे में जानिए!
गूगल ने जारी किया 2023 के डाटा जिसमें इस फिल्म के लिए किया सबसे ज्यादा सर्च!
fighter Box office Collection day-5
इस फिल्म ने ओपनिंग के बाद दूसरे दिन अपने पहले शुक्रवार को ओपनिंग से काफी अधिक कमाई की है। फिल्म ने दुसरे 39.00 करोड़ का कलेक्शन किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘फाइटर’ ने तीसरे दिन 27.5 करोड़ रुपए का कारोबार किया था और इसी के साथ फिल्म के तीन दिनों का कुल कलेक्शन 89.5 करोड़ रुपए हो गया था. वहीं अब पांचवे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक ‘फाइटर’ ने अब तक 8 करोड़ रुपए कमा लिए हैं और इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 118.95 करोड़ रुपए हो गया है.
Day | India Net Collection |
Day 1 [1st Thursday] | ₹ 22.5 Cr |
Day 2 [1st Friday] | ₹ 39 Cr |
Day 3 [1st Saturday] | ₹ 27.5 Cr |
Day 4 [1st Sunday] | ₹ 28.50 Cr |
Day 5 [1st Monday] | ₹ 8.00 Cr |
Total | ₹ 126.50 Cr |
देशभर में 4200 स्क्रीन पर रिलीज हुई fighter-
इस फिल्म को देखकर निकल रहे लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। लगभग 250 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म देशभर में 4200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। ये फिल्म अलग-अलग कई वर्जन में रिलीज हुई है जिसमें 2D, 3D, IMAX 3D, 4DX 3D, ICE 3D और IMAX 2D जैसे स्क्रीन्स शामिल हैं।
fighter public review-
fighter budget –
सिद्धार्थ आनंद को बड़े सितारों के साथ बड़े बजट की फिल्में बनाने के लिए पहचाना जाता है।. 25 जनवरी 2023 को सिद्धार्थ पठान लेकर आए थे, जिसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण थे।. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1050 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया और इसका बजट लगभग 250 करोड़ रुपये था. इस बात की जानकारी IMDB ने दी है।.
बात अगर फाइटर की करें तो यह भी एक बड़े बजट की फिल्म है. फिल्म का बजट लगभग 250 करोड़ रुपये ही बताया जा रहा है. इस तरह बड़ी स्टारकास्ट के साथ सिद्धार्थ आनंद ने एक्शन का भी अलग ही लेवल पेश किया है.फाइटर को ब्लॉकबस्टर मूवी बनने के लिए लगभग 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करना ही होगा, तभी फिल्म सुपरहिट हो पाएगी।
आज की पोस्ट में हमने रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की नई फिल्म फाइटर के बारे में जाना और यह भी जाना की फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की है अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। ऐसी ही न्यूज़ के लिए हिंदी दृष्टि पर बने रहे।