मैथिली ठाकुर,जया किशोरी,आरजे रौनक..को मिला National Creators Award 2024 -PM मोदी ने किया सम्मानित

National Creators Award 2024-देश की सोशल मीडिया कंटेंट कम्युनिटी में इनोवेशन और क्रिएटिविटी की दिशा में उठाए गए कदमों को सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कई युवा हस्तियों को नेशनल क्रिएटर अवार्ड से सम्मानित किया।

Jaya kishori -National Creators Award 2024- Winner
Jaya kishori Social Change Creator -National Creators Award 2024- Winner

डिजिटल कंटेंट क्रिएटर लोकगायिका मैथिली ठाकुर को कल्चरल एंबेसेडर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया और कथावाचक जया किशोरी जी को बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज कैटेगरी में सम्मानित किया गया। मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर मेल कैटेगरी में आरजे रौनक को सम्मानित किया गया।

क्या है National Creators Award 2024 –

यह पुरस्कार डिजिटल सामग्री यानी डिजिटल कंटेंट क्रिएटरों को उनके योगदान के लिए दिया जाने वाला पुरस्कार है, यह पुरस्कार उन्हें दिया जाता है जिनके डिजिटल कंटेंट से सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन और नवाचार आया है।
यह पहला National Creators Award है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के  भारत मंडपम में प्रदान किए हैं।

यह कंटेंट क्रिएटर अवार्ड इंस्टाग्राम, युटुब, ट्विटर, लिंक्डइन, फेसबुक, शेयरचैट,कू,रोपोसो और मोज प्लेटफार्म पर पब्लिश कंटेंट के लिए दिया गया।

National Creators Award 2024
Gaurav Chaudhary National Creators Award 2024- Winner Tech Creator Award


National Creators Award 2024 निम्न कैटेगरी में दिए गए-

  • Best Storyteller Award (कथा वाचक पुरस्कार)
  • Disruptor of the Year Award (वर्ष का व्यवधानकारी)
  • Celebrity Creator of the Year Award (सेलिब्रिटी रचनाकार पुरस्कार)
  • Green Champion Award (हरित चैंपियन पुरस्कार)
  • Best Creator for Social Change Award (सामाजिक परिवर्तन के लिए सर्वश्रेष्ठ रचनाकार पुरस्कार)
  • Most Impactful Agri Creator Award (सबसे प्रभावशाली कृषि रचनाकार पुरस्कार)
  • Cultural Ambassador of the Year Award (वर्ष का सांस्कृतिक राजदूत पुरस्कार)
  • International Creator Award (अंतर्राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार)
  • Best Travel Creator Award (सर्वश्रेष्ठ यात्रा रचनाकार पुरस्कार)
  • Swachhta Ambassador Award (स्वच्छता राजदूत पुरस्कार)
  • The New India Champion Award (नए भारत का चैंपियन पुरस्कार)
  • Tech Creator Award (टेक रचनाकार पुरस्कार)
  • Heritage Fashion Icon Award (पारंपरिक फैशन आइकॉन पुरस्कार)
  • Most Creative Creator (Male and Female) (सबसे रचनात्मक रचनाकार (पुरुष और महिला))
  • Best Creator in Food Category (खाद्य श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ रचनाकार)
  • Best Creator in Education Category (शिक्षा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ रचनाकार)
  • Best Creator in Gaming Category (गेमिंग श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ रचनाकार)
  • Best Micro Creator (सर्वश्रेष्ठ लघु रचनाकार)
  • Best Nano Creator (सर्वश्रेष्ठ अति लघु रचनाकार)
  • Best Health & Fitness Creator (स्वास्थ्य और फिटनेस रचनाकार)

यह पुरस्कार 20 अलग-अलग कैटेगरी में दिए गए, इनमें से 19 कैटेगरी के लिए एक-एक पुरस्कार दिया गया, किंतु अंतरराष्ट्रीय कैटेगरी के लिए 3 विजेताओं को पुरस्कार दिया गया। इस प्रकार कुल 22 पुरस्कार प्रदान किए गए।

कंटेंट क्रिएटर को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- “आप एक सेकंड के एक अंश में दुनिया के किसी भी कोने तक पहुंच सकते हैं। आप वोकल फॉर लोकल इनोवेशन के ब्रांड एम्बेसडर हैं। डेटा क्रांति से लेकर सस्ते मोबाइल फोन ने कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक नई दुनिया बनाई है…इस अवॉर्ड शो का श्रेय इस देश के युवाओं और हर डिजिटल कंटेंट क्रिएटर को जाता है…”

Drew Hicks-National Creators Award 2024- Winner
Drew Hicks- National Creators Award 2024- Winner सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय सिर्जनकर्ता

इस अवॉर्ड शो में 20 श्रेणियां में कुल 200 से अधिक कंटेंट क्रिएटरों को नॉमिनेट किया गया था जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।

National Creators Award 2024 – विजेताओं की सूची

श्रेणीCategory विजेताWinner
सामाजिक परिवर्तन के लिए सर्वश्रेष्ठ सिर्जनकर्ताSocial Change Creatorजया किशोरीJaya Kishori
खाने के श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सिर्जनकर्ताFood Category Creatorकबिता सिंह (कबिता किचन)Kabita Singh
सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय सिर्जनकर्ताDrew Hicks-National Creators Award 2024- Winnerड्रू हिक्सDrew Hicks
पसंदीदा यात्रा सिर्जनकर्ताFavorite Travel Creatorकामिया जानीKamiya Jan
वर्ष का व्यवधानकारीDisruptor of the Yearरणवीर अल्लाहबादिया (बीयरबाइसेप्स)Ranveer Allahbadia (BeerBiceps)
सबसे क्रियेटिव सिर्जनकर्ता-पुरुषMost Creative Creator-Maleआरजे रौनक (बाउआ)RJ Raunac (Bauaa)
सबसे क्रियेटिव सिर्जनकर्ता (महिला)Most Creative Creator (Female)श्रद्धाShraddha
सर्वश्रेष्ठ माइक्रो सिर्जनकर्ताBest Micro CreatorअरिदामनAridaman
गेमिंग श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सिर्जनकर्ताGaming Category Creatorनिश्चयNishchay
स्वास्थ्य और फिटनेस सिर्जनकर्ताHealth and Fitness Creatorअंकित बैयानपुरियाAnkit Baiyanpuria
शिक्षा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सिर्जनकर्ताEducation Category Creatorनमन देशमुखNaman Deshmukh
धरोहर फैशन आइकनHeritage Fashion Iconजाह्नवी सिंहJahnvi Singh
स्वच्छता दूतSwachhta Ambassadorमल्हार कलंबेMalhar Kalambe
टेक्नोलॉजी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सिर्जनकर्ताTech Category Creatorगौरव चौधरीGaurav Chaudhary
साल का सांस्कृतिक दूतCultural Ambassador of The Yearमैथिली ठाकुरMaithili Thakur
पसंदीदा हरित समर्थकFavorite Green Championपंक्ति पांडेPankti Pandey
सर्वश्रेष्ठ कहानीकारBest Storytellerकीर्तिका गोविंदसामीKeerthika Govindasamy
प्रसिद्ध सिर्जनकर्ताCelebrity Creatorअमन गुप्ताAman Gupta
National Creators Award 2024 – list

इस अवार्ड के के लिए गवर्नमेंट ने एक आधिकारिक वेबसाइट लांच की है –https://innovateindia.mygov.in/national-creators-award-2024/ इस वेबसाइट पर इस अवार्ड से रिलेटेड सारी जानकारी उपलब्ध है।

National Creators Award 2024 पुरस्कार क्या है?

भारत सरकार द्वारा स्थापित एक वार्षिक पुरस्कार जो डिजिटल रचनाकारों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित करता है। 

National Creators Award 2024 कब आयोजित किया गया?

हला राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार 8 मार्च 2024 को आयोजित किया गया

National Creators Award 2024 मैं विजेताओं को अवार्ड किसने दिए?

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

National Creators Award 2024 कितनी कैटेगरी में दिया गया?

20 अधिक कैटेगरी में यह सम्मान दिया गया

Leave a comment