JG Chemicals IPO Allotment on 11 March 2024;शेयर आवंटित हुआ या नहीं ऐसे चेक करें-Check Now

JG Chemicals IPO Allotment Status : आजकल शेयर बाजार में कंपनियां अपने कई आईपीओ लेकर आई है, ऐसे बहुत से निवेशक है जिन्होंने इन आईपीओ में अप्लाई जरूर किया होगा आप बीएससी की वेबसाइट और दूसरे आईपीओ को मैनेज करने वाले रजिस्टर की वेबसाइट पर तो चेक कर सकते हैं लेकिन आज हम हमको बताएंगे कि आप kfintech पर JG Chemicals IPO Allotment स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं?अगर आपने IPO में निवेश के लिए आवेदन किया है तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि आईपीओ (IPO)अलॉटमेंट स्टेटस को कैसे चैक करें। इससे आप पता कर पाएंगे कि आपको शेयर अलॉट हुए हैं या नहीं।

JG Chemicals IPO Allotment
JG Chemicals IPO Allotment

सेंट्रम कैपिटल लिमिटेड , एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और कीनोट फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड जेजी केमिकल्स आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है।

JG Chemicals IPO Allotment Status कैसे चेक करे-

JG Chemical IPO Allotment Status
JG Chemicasl IPO Allotment Status

Step 1: Kfintech.com की website में IPO Allotment Status चेक करने के लिए आपको गूगल सर्च बार में Kfintech IPO Allotment Status डालकर सर्च करें। जैसे ही आप इसे सर्च करेंगे, आपके सामने पहली लिंक kfintech.com की आएगी। आप इस पर क्लिक करके इसे ओपन कर लें।

Step 2: अब आपको ड्रॉप डाउन से, कंपनी का नाम JG Chemicalsसेलेक्ट करें।

Step 3: इसके बाद आप तीन ऑप्शन , Application No, DPID/Client ID या PAN में से किसी एक पर क्लिक करें। इसके बाद नीचे दिए गए कॉलम में उसका नंबर डालना है।

step4;इसके बाद आपको कैप्चा भरना है, और वेरीफाई करें कि आप रोबोट नहीं है

Step 5: इसके बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना है। अब आपके सामने आपके आईपीओ अलॉटमेंट से संबंधित इंफॉर्मेशन का कॉलम खुल जाएगा। इसमें आप देख सकते हैं कि आपको JG Chemicals IPO Allotment हुआ हैं या नहीं। इस तरह से आप अपना IPO अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

दूसरा तरीका; डीमैट खाते में जेजी केमिकल्स आईपीओ के शेयर जमा हुए हैं या नहीं

  1. अपने डीमैट खाते/ट्रेडिंग खाते में लॉगिन करें
  2. देखे कि शेयर आपके खाते में जमा हुए हैं या नहीं
  3. यदि आपको आवंटन मिल गया है तो जमा किए गए शेयर डीमैट खाते में दिखाई देंगे।

तीसरा तरीका; बैंक खाते से राशि डेबिट हुई हैं या नहीं?

आप अपने बैंक खाते में लॉगिन करें जिससे आपने JG Chemicals IPO Allotment के लिए आवेदन किया था अगर आपको शेयर अलॉट हो गए हैं तब तो आपके खाते से राशि डेबिट कर दी जाएगी और यदि आपका अलॉटमेंट नहीं मिला है तो राशि आपके बैंक खाते में जारी कर दी जाएगी।

यह भी पढे-

यह भी पढ़े –
जाने 250 करोड़ के जेजी केमिकल्स आईपीओ के बारे में, जो दे सकता है आपको तगड़ा मुनाफा!
सनोफी इंडिया लिमिटेड अब अपने हर शेयरधारको को देगी 167 रुपए का डिविडेंड पढे पूरी खबर

JG Chemicals IPO listing

जेजी केमिकल्स आईपीओ का एलॉटमेंट 9 मार्च 2024 को किया जाएगा जिसकी लिस्टिंग अस्थायी तौर पर बीएसई, एनएसई पर 13 मार्च, 2024 को की जाएगी को की जाएगी।

JG Chemicals IPO Subscription status

जेजी केमिकल्स आईपीओ (JG Chemicals IPO Allotment) की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश, जो , 7 मार्च 2024 को बंध हो गई है, को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। बोली के अंतिम दिन , 38.18 करोड़ रुपये के आईपीओ को 28.51 गुना सदस्यता प्राप्त हुई, जिसमें रिटेल कैटेगरी मे 18.02 गुना,QIB कैटेगरी में 32.33 गुना और एनआई आई कैटेगरी में 47.91 गुना शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

JG Chemicals IPO GMP

ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) वह कीमत है जिस पर किसी आईपीओ की लिस्टिंग से पहले एक अनौपचारिक/अनियंत्रित ग्रे मार्केट में कारोबार किया जाता है। जीएमपी दर्शाता है कि किसी विशेष कंपनी का आईपीओ इश्यू लिस्टिंग के दिन कैसे प्रतिक्रिया दे सकता है। 

JG Chemicals IPO ग्रे मार्केट में ₹21 प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जिससे लिस्टिंग के दिन 9.5% रिटर्न अपेक्षित है।

Disclaimer

निवेशक अपने विवेक और अपनी स्वयं की रिसर्च के आधार पर किसी शेयर या आईपीओ में निवेश करें यहां पर पोस्ट ऑनलाइन डाटा के आधार पर तैयार की गई है हमारी पोस्ट का उद्देश्य केवल आप तक जानकारी पहुंचना है हम किसी को निवेश करने की सलाह नहीं देते है।

आज की पोस्ट में हमने जाना की के JG Chemicals IPO Allotment को स्टेप वाइज कैसे चेक कर सकते हैं अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो इस सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करें और इसी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए हिंदी दृष्टि पर बने रहे।



Leave a comment