Happy Birthday : Rajinikanth

साउथ से लेकर बॉलीवुड के सबके फेवरेट फिल्म स्टार और थलाइवा का आज जन्मदिवस है रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर 1950 को बेंगलुरु के एक मराठी परिवार में हुआ है,इनका असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है ।उनके पिता पुलिस हेड कांस्टेबल थे

Happy Birthday : Rajinikanth
Happy Birthday : Rajinikanth

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सबके चाहिए रजनीकांत या कहे थलाइवा आज 12 दिसंबर को अपना 73 वां जन्मदिन मना रहे हैं ।

पहला कदम –

एक्टिंग की दुनिया में अपना पहला कदम 1975 में एक तमिल नाटक अपूर्वा रागंगल से की, इसमे उन्होंने पांडियन नाम का किरदार निभाया,इसमें उन्होंने एक अपमानजनक पति की छोटी भूमिका निभाई ।
उनकी पहली प्रमुख भूमिका बालाचंदर की तेलुगु ड्रामा फिल्म एंथुलेनी कथा (1976) में थी, इसके बाद से यह सिलसिला चल रहा है. आज रजनीकांत ने अपने फिल्मी कलियर के 48 साल पूरे कर लिए हैं और अपना 73 वां जन्मदिन मना रहे हैं ।

थलाइवा-

रजनीकांत भारतीय सिनेमा के उन कलाकारों में से है जो अपनी फिल्मों और किरदारों के जरिए एक लीजेंड बन चुके हैं रजनीकांत ने दक्षिण भारत और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई आईकॉनिक फिल्में दी है अपनी एक्टिंग और और किरदार के कारण इन्हें थलाइवा नाम से भी जाना जाता है-थलाइवा का मतलब होता है सुपरस्टार।

फ़िल्मी कैरियर –

रजनीकांत ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत फिल्म अंधा कानून से सन 1983 में की, इस फिल्म में वह एक ऐसे भाई का किरदार निभाते हैं, जो खुद न्याय करने में विश्वास करता है यह तमिल फिल्म सत्तम ओरु इरुट्टाराई (1981) की रीमेक है।

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने 2023 तक कल 38 फिल्में की है इनकी कुछ बेहद ही सुपरहिट फिल्में ये है –

  • 2023  जेलर (2023 और दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक )
    इस फिल्म को आप अमेज़न प्राइम विडियो पर देख सकते है – अभी देखे
  • 2007 शिवाजी (2007 में आई शिवाजी फिल्म ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया और इस फिल्म ने बहुत सारे पुरस्कार जीते,इसने एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, तीन फिल्मफेयर पुरस्कार और दो विजय पुरस्कार जीते।)
    इस फिल्म को आप अमेज़न प्राइम विडियो पर देख सकते है – अभी देखे
  • 2018 काला ( 2018 में आई फिल्म में वे काला करिकालन का रोल प्ले कर रहे हैं जो कि मुंबई के धारावी स्लम का राजा है। काला तमिलनाडु से भागकर मुंबई आता है और फिर यहां का बड़ा डॉन बन जाता है।)
    इस फिल्म को आप अमेज़न प्राइम विडियो पर देख सकते है – अभी देखे
  • 2010 रोबोट (रोबोट फिल्म में रजनीकांत ने डॉ. वसी वैज्ञानिक और रोबोट चिट्टी के डबल रोल में काम किया है।
    इस फिल्म को आप यूट्यूब के ऊपर फ्री में देख सकते हैं।

100 से ज्यदा फिल्मे सिर्फ 10 सालो में –

रजनीकांत ने सिर्फ 10 सालों में 100 से ज्यादा फिल्में की हैं. साउथ के लोग रजनीकांत को भगवान मानते हैं. वहां के लोग रजनी को थलाइवा कहकर भी बुलाते हैं जिसका अर्थ सुपरस्टार होता है।रजनीकांत की नेटवर्थ करीब 430 करोड़ रुपये है.

अवॉर्ड्स

साउथ के सुपरस्टार और थलाइवा को फिल्म जगत के सबसे बड़े पुरस्कार दादा साहेब फाल्के पुरस्कार और इसके साथ ही पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है फोर्ब्स इंडिया ने सन 2010 में सबसे प्रभावशाली भारतीय के रूप में नामित किया था। दादा साहब फाल्के अवार्ड रजनी सर को 2021 में मिला है।

अपने परिवार के साथ जन्मदिन मनाते हुए –

Happy Birthday : Rajinikanth

फिल्म जगत से जुड़ी हुई जानकारी के लिए और आने वाले फिल्मों की न्यूज़ के लिए हिंदी दृष्टि को सब्सक्राइब करें I

Leave a comment