Jio New Year Plan offer 2024

Jio New Year Plan offer 2024 -जिओ एक बार फिर अपने सब्सक्राइबर के लिए नए साल का धमाकेदार प्लान लाया है, जिओ का यह प्लान 1 साल की वैधता के लिए है आईए देखते हैं इस प्लान में आपको क्या मिलता है-

Jio New Year Plan offer 2024
Jio New Year Plan offer 2024

Jio New Year Plan offer 2024-

रिलायंस जिओ ने हर साल की तरह इस साल भी वार्षिक प्रीपेड प्लान पेश किया है, रिलायंस जिओ के नए प्लान की कीमत 2999 रुपए है और इसकी वैधता 365 दिन होगी। हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के तहत जियो ने 24 दिन की अतिरिक्त वैधता दी है इसका मतलब आपको 1 साल के रिचार्ज में 365 की जगह 389 दिन की वैलिडिटी मिलेगी।

Jio New Year Plan Daily Data Limit –

रिलायंस जिओ अपने इस प्लान में उपभोक्ता को प्रतिदिन 2.5 GB डाटा प्रोवाइड करेगा 2.5 GB डाटा के बाद में स्पीड लिमिट लगा दी जाएगी इसके अलावा इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस और वीडियो कॉल भी मिलेंगे और प्रतिदिन 100 SMS भी मिलेंगे ।

जिओ के इस प्लान में आपको कुल मिलाकर 972.5GB डाटा 389 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेगा ।

UNLIMTED 5G DATA WITH THIS PLAN –

रिलायंस जिओ अपने इस्लाम के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा का विज्ञापन कर रहा है इसका मतलब अगर आप इस प्लान का रिचार्ज करते हैं तो आपको पूरे साल के लिए असीमित 5G डाटा मिलेगा ।

अनलिमिटेड 5G डाटा की जानकारी जिओ ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्लान जानकारी दी है ।

FREE AD ON OTT SUBSCRIPTION –

जियो अपने यूजर को इस प्लान के साथ जिओ टीवी और जिओ सिनेमा का आनंद उठाने का मौका भी देता है इसके अलावा जिओ की क्लाउड सर्विस भी साथ में प्रोवाइड करवाता है. हालांकि जिओ सिनेमा में आपको नॉर्मल सब्सक्रिप्शन मिलेगा जिसमें विज्ञापन और कुछ प्रतिबंध रहेगा अर्थात आपको इसमें जिओ सिनेमा का प्रीमियम प्लान नहीं मिलेगा।

Jio New Year Plan Details From Offical Website

Eligible rechargeValidityBenefits
MRP 299924 Days1. Unlimited 4G Data -2.5 GB/day highspeed data and thereafter unlimited data at 64 Kbps; Unlimited 5G data, as per pack benefits
2. Unlimited National Calls in home and roaming
3. 100 National SMS/Day in-home and roaming
4. Complimentary subscription to Jio Apps

आज के इस लेख में आपको  जियो के नए साल के प्लान के बारे में जानकारी दी गई। उम्मीद है इस लेख को पढ़ कर आपको इसके बारे में जानकारी मिल गई होगी। अगर ये लेख आपको पसन्द आया तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करिएगा। देश दुनिया, खेल कूद, टेक्नोलॉजी और मनोरंजन से जगत से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए। Hindidrishti पर बने रहिए।

Leave a comment