Accent Microcell IPO अप्लाई करे आज –

Accent Microcell IPO -आज आप इस कंपनी के आईपीओ में इन्वेस्ट कर सकते हैं यहआईपीओ 8 दिसंबर से 12 दिसंबर तक खुला रहेगा । कंपनी आईपीओ से बाजार से 78.40 करोड रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है।

Accent Microcell IPO एक लॉट  की साइज़ –

कंपनी ने आईपीओ में अप्लाई करने के लिए एक लॉट में हजार शेयरों को शामिल किया है, और एक लॉट में एक शेयर की कीमत 140 रुपए है तो इस हिसाब से एक लॉट के लिए निवेशक को 1,40,000 (एक लाख चालीस हज़ार) रुपये चाहिए होंगे।

आईपीओ का प्राइस बैंड –

Accent Microcell Limited SME IPO का प्राइस बैंड 133 से 140 रुपए के बीच में तय किया गया है, कंपनी बाजार से 78.40 करोड़ रुपए जताने का लक्ष्य तय किया है। कंपनी ने इसे एक बुक बिल्ड आईपीओ बताया है, जिसमें शामिल शेयर की फेस वैल्यू सिर्फ ₹10 होगी यानी इस शेयर को ₹130 प्रीमियम पर बाजार में उतर जाएगा। आईपीओ के अंदर एक लॉट में 1000 शेयर को शामिल किया गया है, जिसमें निवेश की राशि 1,40,000 रुपए है।

शेयर मार्केट में लिस्टिंग की तारीख

कंपनी का आईपीओ 12 दिसंबर तक खुला है. शेयर का आवंटन 13 दिसंबर को किया जा सकता है। जिन निवेशकों को शेयर आवंटित नहीं होंगे उन्हें 14 दिसंबर तक रिफंड किया जाएगा और शेयर को क्रेडिट भी उसी दिन किया जाएगा ।इस हिसाब से संभावित लिस्टिंग की तारीख15 दिसंबर हो सकती है।
इस शेर को एनएससी के एसएमई प्लेटफार्म पर लिस्ट किया जाएगा

1 दिसंबर 2023 से सभी ने शेयरों की लिस्टिंग के लिए T+3 टाइमलाइन को अनिवार्य कर दिया था, इसलिए कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग में यह टाइमलाइन फॉलो हो सकती है। इस टाइम लाइन के तहत आईपीओ के अंतिम दिन से 3 दिन के भीतर लिस्टिंग की जाती है।

Accent Microcell IPO अप्लाई करे आज -


Accent Microcell- ग्रे मार्केट में शेयर की स्तिथि –

ग्रे मार्केट में इस शहर के लिस्टिंग की तारीख तय होने के बाद से यह शेयरअपनी मूल कीमत से अर्थात 140 रुपए से दुगनी कीमत पर बिकने को तैयार है। इस मुताबिक अगर अनुमान लगाया जाए तो इस शेर की संभावित लिस्टिंग ₹250 से ऊपर हो सकती है।

Accent Microcell में निवेश से होगा पैसा दोगुना –

शेयर मार्केट के एक्सपर्ट और ग्रे मार्केट की स्थिति को देखते हुए इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है, कि अगर यह शेयर आपको अलॉट होता है, तो लिस्टिंग होने के साथ ही इस शेयर के डबल होने की संभावना बहुत तेज है क्योंकि यह शेयर ग्रे मार्केट में 140 रुपए प्रीमियम को टच कर रहा है तो इसमें संभावित निवेशकों के निवेश का अमाउंट अलॉटमेंट के साथ ही 80% से 90% बढ़ने की उम्मीद है।

कंपनी की प्रोफाइल-

Accent Microcell कंपनी फार्मास्युटिकल और न्यूट्रास्युटिकल इंडस्ट्रीज, फ़ूड और कॉस्मेटिक में उपयोग आने वाले सेल्यूलोज बेस्ट एक्सिपिएंट्स का उत्पादन करती है। फार्मास्यूटिकल इंडस्टरीज में इस प्रोडक्ट का बहुत उपयोग होता है ।

कंपनी भारत के साथ-साथ अमेरिका, कनाडा, जापान, ब्रिटेन, चीन, ऑस्ट्रेलिया, कोरिया, नीदरलैंड, तुर्की, वियतनाम, इटली, इंडोनेशिया, पोलैंड, फ्रांस,थाईलैंड, न्यूज़ीलैंड, ब्राज़ील, रूस, मैक्सिको, चिली, ज़िम्बाब्वे, डेनमार्क, ग्रीस आदि कल 45 देशों में अपने उत्पादों को बेचती है।

Accent Microcell Limited की दो मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्रियां हैं एक का नाम पिराना और दूसरे का नाम दाहेज है ।
कंपनी की देश के अंदर की सेल मुख्यतः पांच राज्यों से हैं इनमें गुजरात, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र ,उत्तराखंड और तेलंगाना है । कंपनी की फैक्ट्री दाहेज कंपनी द्वारा लीज पर ली गई है और पिराना कंपनी की स्वयं की है।

निवेशक अपने विवेक और अपनी स्वयं की रिसर्च के आधार पर किसी शेयर या आईपीओ में निवेश करें यहां पर पोस्ट ऑनलाइन डाटा के आधार पर की गई है, हमारी पोस्ट का उद्देश्य केवल आज तक जानकारी पहुंचना है, हम किसी को निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं।

IPO और फाइनेंस से संबधी ताजा खबर के लिए हमसे जुड़े रहे ,नये पोस्ट की जानकारी के लिए हिदी दृष्टि को सब्सक्राइब करे ।

Leave a comment