Apple Smart Ring -क्या एप्पल लाने वाला है अपनी स्मार्ट रिंग ?

Apple Smart Ring-टेक्नोलॉजी की दुनियाँ में Apple मार्किट में कोई भी प्रोडक्ट तब लांच करता है, जब वह उसे अपने Ecosystem में फिट कर देता है, इसलिए Apple कई ऐसे टेक बदलाव सालो बाद लाता है जो बाकी टेक कम्कपनियाँ कई साल पहले ले आती है।इसी बीच Apple की स्मार्ट रिंग आने की ख़बर या कहे अफवाह फ़ैल रही है।

Apple Smart Ring
Apple Smart Ring Souce: Linkedin

Smart Ring-

स्मार्टफोन, स्मार्ट वॉच के बाद अब बारी है स्मार्ट रिंग की। टेक्नोलॉजी की इस तेज दुनिया में हर दिन बदलाव हो रहे हैं, जहां पहले एक फोन के स्मार्ट होने पर भी आश्चर्य किया जाता था, वही आज स्मार्टफोन के बाद स्मार्ट वॉच भी बाजार में आम हो गई है लेकिन इसी कड़ी में अब स्मार्ट रिंग का बाजार भी तेज होने की कगार पर है।

जहां सबसे पहले स्मार्ट रिंग में चीनी खिलाड़ियों ने मार्केट में अपने पैर फसारने शुरू किए हैं, वहीं अब टेक जगत की बड़ी कंपनियों ने भी इस सेगमेंट की ओर अपना रुख किया है। हालांकि स्मार्ट रिंग का दौरा इतना नया भी नहीं है, 2013 में एनएफसी का उपयोग करने वाली स्मार्ट रिंग बाजार में आ चुकी थी, लेकिन वर्तमान में जो रिंग बाजार में है उनमें टेक्नोलॉजी को कूट-कूट के भर गया है।

First Smart Ring Of India –

स्मार्ट रिंग की अगर बात की जाए तो भारतीय बाजार में सबसे पहले Pi Ring नाम की कंपनी ने 2020 में अपनी स्मार्ट रिंग लॉन्च की थी, यह रिंग मुख्य रूप से हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग के ऊपर केंद्रित थी, इस रिंग में स्टेप काउंटर, स्लिप मॉनिटरिंग, और हार्ट रेट मॉनिटरिंग, बॉडी टेंपरेचर जैसे सेंसर उपलब्ध थे।

हाल ही में पिछले साल भारतीय कंपनी Boat ने अपनी स्मार्ट रिंग लॉन्च की थी, इसके साथ ही बाजार में बहुत सी कंपनियों जैसे -Noise,Ultrahuman भी अपनी स्मार्ट रिंग लेकर आई थी।

Samsung galaxy ring
Samsung galaxy ring

सैमसंग ने अपने अनपेक्ट इवेंट जो जनवरी 2024 में हुआ उसमें सैमसंग गैलेक्सी S24, S24+, और S24 Ultra आधिकारिक रूप से लांच किया था तभी सैमसंग ने अपनी आने वाली गैलेक्सी रिंग की एक झलक दिखाई थी, तब से लेकर अब तक सैमसंग गैलेक्सी रिंग के लिए कई कयास लगाए जा रहे हैं, कुछ सूत्र दावा कर रहे हैं सैमसंग अपनी स्मार्ट रिंग जुलाई के दूसरे भाग में लॉन्च कर सकता है।

Apple Smart Ring-

एप्पल एक लंबे समय से स्मार्ट रिंग टेक्नोलॉजी पर अपनी नज़रें रखे हुए हैं, एप्पल ने USPTO यानी यूनाइटेड स्टेट्स पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस में रिंग से रिलेटेड बहुत सारे पेटेंट दर्ज करवाए हैं। 2015 में ब्लूमबर्ग ने टच स्क्रीन इंटरफेस वाली एप्पल रिंग के पेटेंट के बारे में रिपोर्ट दी थी। एप्पल द्वारा पेटेंट मैं एक रिंग का विवरण दिया गया जिसका उपयोग एप्पल के इकोसिस्टम के सभी डिवाइसेज जैसे एप्पल मैक, एप्पल टीवी, एप्पल आईपैड, और AR डिवाइस जैसे अन्य डिवाइस से कनेक्ट होकर उनको कंट्रोल करने के लिए भी किया जा सकता है।

एप्पल द्वारा यूनाइटेड स्टेट्स पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस में करवाए गए पेटेंट का डिजाइन/प्रोटोटाइप।

Apple-ring-patent
Apple-ring-patent

एप्पल ने एक अन्य डिजाइन भी पेटेंट करवाया था, जिसमें यह देखा जा सकता है की रिंग के अंदर एक स्क्रीन भी दी गई है और रिंग को एक कंट्रोलर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा रहा है इसके साथ इस इमेज में एक वीआर हेडसेट को भी दिखाया गया है जिसे देखकर लगता है रिंग के माध्यम से पूरे इकोसिस्टम को कंट्रोल किया जा सकेगा।

Apple Smart Ring -क्या एप्पल लाने वाला है अपनी स्मार्ट रिंग ?

डिज़ाइनर जोनास डेहनर्ट ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की जो की उनकी खुद की एक कल्पना है इन्होने हैं Inside-sim.de पर एप्पल रिंग के कांसेप्ट पर बहुत साडी फोटोज शेयर की है जिनको आप निचे देख सकते है ।

डिजाइनर ने एप्पल के पेटेंट को ध्यान में रखते हुए एप्पल रिंग की कल्पना की है, जिसमें उसने एक डिस्प्ले को भी शामिल किया है, इसके अलावा रिंग की अलग-अलग लहरों को भी उसने दिखाने की कोशिश की है। हो सकता है आने वाले समय में एप्पल द्वारा ऐसी ही किसी रिंग को बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।

Apple Smart Ring
Apple Smart Ring

ये भी पढ़े –

क्या आपने Wireless TV के बारे सुना है, जाने क्या है इस वायरलेस टीवी! दिवार,खिड़की,अलमारी कही पर भी चिपका सकते है इस टीवी को!
Google Gemini AI- अब गूगल भी AI की दौड़ में आगे, चेट जीपीटी को भी पीछे छोड़ दिया इसने पढ़े इसके बारे में पूरी जानकारी!
iQOO के धाकड़ फोने iQOO Neo 9 Pro  के बारे में जाने!

Apple smart ring concept-1
Apple smart ring concept-1 source : Jonas Daehnert / Inside-sim
Apple smart ring concept
Apple smart ring concept source : Jonas Daehnert / Inside-sim
Apple smart ring concept-3
Apple smart ring concept-3 source : Jonas Daehnert / Inside-sim


हालांकि एप्पल द्वारा अभी तक किसी प्रकार की रिंग को लॉन्च करने की ऑफिशियल रूप से जानकारी प्राप्त नहीं हुई है, यह सब अनुमान बाजार की स्थिति को देखकर लगाई जा रहे हैं, एप्पल रिंग पर कयास तब और तेज हो गया जब सैमसंग ने अपने रिंग का कॉन्सेप्ट आधिकारिक रूप से पब्लिश किया था।

यह तो निश्चित तौर पर कहा जा सकता है, की एप्पल भी निकट भविष्य में एक ऐसी रिंग अवश्य लेकर आएगा जो उसके इकोसिस्टम में परफेक्ट रूप से फिट हो जाएगी। एप्पल के टेक्नोलॉजी के इतिहास पर नजर डाली जाए तो आम तौर पर यह देखा जा सकता है की एप्पल किसी भी नहीं टेक्नोलॉजी में पहल नहीं करता है वह पहले उसे टेक्नोलॉजी के और विकसित होने का इंतजार करता है और फिर वह एक ऐसा प्रोडक्ट लेकर आता है जो उसके इको सिस्टम में फिट हो जाता है और जो उसके क्वालिटी के मानको पर भी खरा उतरता है।

अभी की बात करें तो जैसे एप्पल ने अपना AR हैंडसेट मार्केट में लॉन्च किया, जो की टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक अजूबे से काम नहीं है, हालांकि AR हेडसेट मार्केट में नहीं है, लेकिन एप्पल ने अपने इस प्रोडक्ट को इस प्रकार डेवलप किया है की टेक्नोलॉजी के फैंस एप्पल की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

इसी प्रकार हम यह उम्मीद कर सकते हैं की Apple Smart Ring स्मार्ट रिंग की दुनिया में एक अलग ही अंदाज में प्रवेश करेगी।

इस पोस्ट में हमने टेक्नोलॉजी की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी एप्पल के कॉन्सेप्ट रिंग के बारे में जानकारी दी है अगर आपको यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें ।टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई किसी भी खबर के लिए हिंदी दृष्टि पर बन रहे।

Leave a comment