Aster DM Healthcare dividend 500 रूपये वाला शेयर दे रहा है 118 रूपये प्रति शेयर का special dividend : Check record date, payment date

Aster DM Healthcare dividend -कंपनी ने 12 अप्रैल 2024 को बोर्ड मीटिंग में अपने निवेशकों के लिए भारी लाभांश की घोषणा की है, कंपनी ने मीटिंग के बाद प्रति शेयर 118/- रुपए के विशेष लाभांश देने की घोषणा की है। आईए जानते हैं इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड की तारीख क्या होगी और अन्य जानकारी-

Aster DM Healthcare dividend
Aster DM Healthcare dividend

Aster DM Healthcare dividend

एस्टर डीएम हेल्थकेयर एक मल्टीनेशनल कंपनी है जो हॉस्पिटल, क्लीनिक, फार्मेसी और डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालन करती है, यह कंपनी 9 से अधिक देशों में कार्यरत है। फोर्ब्स मिडिल ईस्ट द्वारा 2023 में इसे मध्य पूर्व की सबसे मूल्यवान कंपनियों में से एक बताया है। इस कंपनी की स्थापना 1981 में डॉक्टर आजाद मूपेन के द्वारा की गई और इसका मुख्यालय दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में है।

Aster DM Healthcare special dividend

कंपनियां आमतौर पर अपने मुनाफे में तब special dividend देने की घोषणा करती है जब उसे अचानक से किसी बड़े लाभ की राशि प्राप्त हुई हो। यह लाभ किसी संपत्ति के बिक्री करने से, किसी सहयोगी कंपनी से बड़ी राशि प्राप्त करने से, या किसी लोन के चुकाने के बाद अतिरिक्त राशि बच जाने की स्थिति में हो सकता है।

एस्टर डीएम हेल्थकेयर ने यह special dividend जीसीसी व्यवसाय की बिक्री से प्राप्त आय और डीएम हेल्थकेयर की पूर्ण स्वामित्व वाली सामग्री सहायक कंपनी एफ़िनिटी होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कंपनी को जारी किए गए Redeemable preference shares से हुयी आय से देने की घोषणा की है ।

Aster DM Healthcare dividend किन शेयर धारको को दिया जायेगा

एस्टर डीएम हेल्थकेयर कंपनी द्वारा स्टॉक एक्सचेंज में दी गई जानकारी के अनुसार यह special dividend उन छेदकों को दिया जाएगा जिनके नाम रिकॉर्ड डेट पर कंपनी के सदस्य के रजिस्टर में दर्ज होंगे।

Aster DM Healthcare dividend Record Date

एस्टर डीएम हेल्थकेयर कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 23 अप्रैल 2024 की तारीख को तय किया है, तो अगर आपके पास 23 अप्रैल 2024 को आपके डिमैट अकाउंट में अगर इस कंपनी के शेर है तो आप इस स्पेशल डिविडेंड के लिए योग्य होंगे।

Aster DM Healthcare dividend Payment Date

एस्टर डीएम हेल्थकेयर कंपनी इस स्पेशल डिविडेंड का भुगतान 23 अप्रैल से 30 दिनों के भीतर कर देगी, यानी अगर आपके पास 23 अप्रैल 2024 को इस कंपनी के जितने शहर है उसमें प्रतिशत 118 रुपए का डिविडेंड आपको अधिकतम 23 मई 2024 तक आपके खाते में क्रेडिट कर दिया जाएगा।

Aster DM Healthcare Share Price

12 अप्रैल 2024 शुक्रवार को शेयर मार्केट के बंद होने तक इस शहर ने अपने खुलने के प्राइस से 2.47% उच्च स्तर पर बढ़कर 487 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ था।

Disclaimer -निवेशक अपने विवेक और अपनी स्वयं की रिसर्च के आधार पर किसी शेयर या आईपीओ में निवेश करें यहां पर पोस्ट ऑनलाइन डाटा के आधार पर तैयार की गई है हमारी पोस्ट का उद्देश्य केवल आप तक जानकारी पहुंचना है हम किसी को निवेश करने की सलाह नहीं देते है।

आज की पोस्ट में हमने Aster DM Healthcare dividend के बारे में डिटेल में जाना है इस जानकारी का उपयोग करके आप या निर्णय ले सकते हैं की आपको इसमें इन्वेस्ट करना है या नहीं। अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई है तो इस सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करें ,ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हिंदी दृष्टि से जुड़े रहे।

Aster DM Healthcare Share Price क्या है ?

शुक्रवार 12 अप्रैल को यह शेयर 487 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ ।

Aster DM Healthcare dividend Record Date क्या है?

कंपनी ने स्पेशल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 23 अप्रैल 2024 तय की है।

Aster DM Healthcare dividend Payment Date क्या है?

कंपनी अपने निवेशकों को 23 अप्रैल से 30 दिनों के भीतर डिविडेंड का भुगतान कर देगी।

Special dividend किसे कहते हैं ?

जब किसी कंपनी द्वारा सामान्य डिविडेंड के अलावा किसी विशेष परिस्थिति में अधिक आय होती है, तो वह अपनी आय को स्पेशल डिविडेंड के तौर पर अपने शेयर धारकों में वितरित कर देती है।

Leave a comment