AVP Infracon IPO -52करोड़ जुटाएगी इस IPO से, जाने issue size, price band, GMP, lot size, Allotment, and other details

AVP Infracon IPO – कंपनी का ₹52.34 करोड़ का बुक-बिल्ट इश्यू है, यह कंपनी का 69.79 लाख शेयरों ताजा इश्यू है। । एवीपी इंफ्राकॉन लिमिटेड का आईपीओ, बुधवार 13 मार्च यानी आज खुला है। इश्यू साइज, प्रिंस बैंड, जीएमपी इत्यादि के बारे में जानने के लिए आर्टिकल के अंत तक पढ़े।

AVP Infracon IPO
AVP Infracon IPO

AVP Infracon IPO

यह कंपनी इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलप करने का काम करती है, कंपनी की स्थापना 2009 में हुई और कंपनी ने कम्युलेटिव रिवेन्यू 400 करोड रुपए से का जनरेट किया है। साधारण शब्दों में कहा जाए तो कंपनी रोड कंस्ट्रक्शन, हाईवे, ब्रिज और फ्लावर जैसे कंस्ट्रक्शन का काम करती है। कंपनी के मुख्य क्लाइंट में मिनिस्ट्री आफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे, तमिलनाडु हाईवे डिपार्टमेंट, NHAI, ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन इत्यादि शामिल है।

AVP Infracon IPO ISSUE Size

कंपनी ने बाजार से 52 करोड रुपए जुटाने का लक्ष्य तय किया है, इसके लिए कंपनी ने इस आईपीओ के लिए पूरी तरह से नए 69.79 लाख ताजा इक्शेविटी शेयर इश्यु करेगी ।

69.79 Lakh Fresh Equity Share

AVP Infracon IPO Lot Size

आईपीओ में आवेदन करने के लिए किसी भी निवेशक को न्यूनतम निवेश राशि 120000 रुपए की आवश्यकता होगी जिसके एक लॉट में 1600 शेयर है, निवेदक उनके गुणको में भी बोली लगा सकते हैं।

ApplicationLotsSharesAmount
Retail (Min)11600₹120,000
Retail (Max)11600₹120,000
HNI (Min)23,200₹240,000
AVP Infracon IPO Lot Size chart

AVP Infracon IPO Price band

कंपनी अपने शेयर को 71-75 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से मार्केट में पेश कर रही है, क्योंकि यह एक SME आईपीओ है, तो इसके एक लॉट में 1600 शेयर के हिसाब से बोली लगायी जायगी ।

71-75 Rupees Per share – Lot of 1600 Equity Share

AVP Infracon IPO GMP

investorgain.com की रिपोर्ट के अनुसार AVP Infracon ग्रे मार्केट में ₹20 जीएमपी के साथ, आज की तारीख में ट्रेड कर रहा है।

AVP Infracon IPO GREY MARKET
IPO DateMarch 13, 2024 to March 20, 2024
Listing Date[.]
Face Value₹10 per share
Price Band₹71 to ₹75 per share
Lot Size1600 Shares
Mini HNI Lot Size3200 Shares (2 Lots)
Total Issue Size69.79 Lakh shares
Fresh Issue69.79 Lakh shares
Issue TypeBook Built Issue IPO
Listing AtNSE SME
AVP Infracon IPO Detail

ये भी पढ़े –
Pratham EPC Projects IPO-आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दे रहा बंपर लिस्टिंग के संकेत
JG Chemicals IPO Allotment – आपको यह IPO अलॉट हुआ या नहीं जानने के लिए क्लिक करें!
ये कंपनी अपने प्रत्येक शेयर के लिए 167 रुपए का डिविडेंड दे रही है क्या आपके पास है इस कंपनी का शेयर

AVP Infracon IPO Allotment

आईपीओ में अप्लाई करने के बाद निवेशको को इसके आवंटन का इंतजार रहता है, अगर AVP Infracon आईपीओ की बात की जाए तो इसका एलॉटमेंट सोमवार, 18 मार्च 2024 को होने की संभावना है, और जिन निवेशको को आईपीओ अलॉट नहीं हुआ है, उन्हें मंगलवार, 19 मार्च 2024 को रिफंड मिल जाएगा।

आईपीओ बंद होने के बाद कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग एनएसई, एसएमई पर 20 मार्च, 2024 को होगी। 

EVENTDate
IPO Open DateWednesday, March 13, 2024
IPO Close DateFriday, March 15, 2024
Cut-off time for UPI mandate confirmation5 PM on March 15, 2024
Basis of AllotmentMonday, March 18, 2024
Initiation of RefundsTuesday, March 19, 2024
Credit of Shares to DematTuesday, March 19, 2024
Listing DateWednesday, March 20, 2024
AVP Infracon IPO Important dates

Disclaimer -निवेशक अपने विवेक और अपनी स्वयं की रिसर्च के आधार पर किसी शेयर या आईपीओ में निवेश करें यहां पर पोस्ट ऑनलाइन डाटा के आधार पर तैयार की गई है हमारी पोस्ट का उद्देश्य केवल आप तक जानकारी पहुंचना है हम किसी को निवेश करने की सलाह नहीं देते है।

आज की पोस्ट में हमने AVP Infracon IPO के बारे में डिटेल में जाना इस जानकारी का उपयोग करके आप या निर्णय ले सकते हैं की आपको इसमें इन्वेस्ट करना है या नहीं। अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई है तो इस सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करें ,ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हिंदी दृष्टि से जुड़े रहे।

Leave a comment