Bigshare Services -बिगशेयर का नाम भारत में उपस्थित प्रसिद्ध रजिस्ट्रार और ट्रान्सफर एजेंट के तौर पर आता है। यह कंपनी भारत में पिछले 30 सालों से अपनी सेवाएं दे रही है, आईए जानते हैं बिग शेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के बारे में –

Bigshare Service
बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड 90 के दशक के शुरुआत से ही भारत में से ट्रांसफर रजिस्ट्री का काम कर रहा है, और वह इस काम में अग्रणी है। बिगशेयर डिपॉजिटरी सेवाएँ, आईपीओ – रजिस्ट्री सेवाएँ, राइट्स और बोनस इश्यू, फिक्स्ड डिपॉजिट, बॉन्ड के पब्लिक इश्यू को संभालना, बॉन्ड का प्राइवेट प्लेसमेंट, आईटीपी लिस्टिंग, कमर्शियल पेपर्स और सर्टिफिकेट ऑफ़ डिपॉजिट पर क्लाइंट की सहायता सहित सेवाएँ प्रदान करती है।
Bigshare Services के प्रमुख कार्य –
बिगशेयर सर्विसेज के सभी कार्य शेयर और शेयर धारको से सम्बंधित है, इन सभी कार्यो को आसानी से समझने के लिए हम इन्हें कुछ टुकडो में बाँट देते है –
- IPO (Initial Public Offer) से संबंधित कार्य -बिगशेयर फिक्स प्राइस प्रक्रिया और बुक बिल्ड प्रक्रिया के माध्यम से आईपीओ के रजिस्ट्रार के रूप में काम करता है और निम्न सेवाए प्रदान करता है –
- शेयर की प्री इश्यु की प्लानिंग यह IPO प्रक्रिया का पहला चरण है जहाँ रजिस्ट्रार संभावित इश्यू कलेक्शन सेंटरों की पहचान करता है और . इश्यू करने वाले ऑपरेशनल गाइडलाइन्स जारी करता है ।
- बैंकों से सूचना, डेटा, फॉर्म एकत्र करना
- शेयर के लिए लगाईजाने वाली बोली और एप्लीकेशन के डेटा को एकत्र करना
- शेयर आवंटन के विकल्प उपलब्ध कराना
- शेयर को शेयर मार्किट में लिस्टिंग करने में सहायता करना
- रिफंड आदेश / शेयर प्रमाणपत्र आदि भेजना
- जिनको शेयर जारी नही हुए उनको रिफंड देना
- इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में शेयर को जमा करने के लिए NSDL अथवा CDSL (डिपॉजिटरी) में डेटा अपलोड करना।
2. शेयर ट्रान्सफर सर्विस – बिगशेयर शेयर रजिस्ट्री और सर्विसिंग से संबंधित संचालन प्रदान करता है, इनमे मुख्य कार्य / सेवाएं निम्न है –
- 1 जनवरी 2021 से भारत में भौतिक शेयरों का अनिवार्य रूप से डीमैटेरियलाइजेशन (डीमैट) कर दिया गया है। इसका मतलब है कि सभी भौतिक शेयर प्रमाण पत्रों को इलेक्ट्रॉनिक रूप में परिवर्तित कर दिया गया है। इससे पहले भौतिक रूप में शेयरों के हस्तांतरण का पंजीकरण का कार्य किया जाता था
- शेयर धारकों के पता परिवर्तन को अपडेट करने का काम भी रजिस्ट्रार का होता है।
- पावर ऑफ अटॉर्नी-यदि आप किसी थर्ड पार्टी को अपने शेयर से संबंधित कार्य करने के लिए अधिकृत करते हैं, तो इस पावर ऑफ अटॉर्नी कहा जाएगा और इसका रजिस्ट्रेशन भी रजिस्ट्रार करेगा।
- कंपनी के लाभांश वितरण का काम भी रजिस्ट्रार द्वारा किया जाता है।
- सेबी, स्टॉक एक्सचेंज और अन्य वैधानिक निकायों के साथ बातचीत।
- शेयरधारकों को सभी कॉर्पोरेट संचार अर्थात एजीएम रिपोर्ट भेजना।
- शेयरधारक मतदान और मतदान की जांच की सुविधा प्रदान करना।
3. डिपॉजिटरी सेवाएँ – बिगशेयर NSDL और CDSL डिपॉजिटरी से जुड़ा हुआ है और कंपनियों को इलेक्ट्रॉनिक कनेक्टिविटी इंटरफ़ेस प्रदान करता है और निम्न सेवाएं देता है –
- Bigshare कंपनियों को उनके शेयरों के लिए ISIN (यह एक 12 अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड होता है जो किसी खास शेयर या बॉन्ड की विशिष्ट पहचान करता है) कोड बनाने और सक्रिय करने में मदद करती है.।
- बिग शेयर राइट्स इश्यू,टेंडर ऑफर,डिविडेंड रीइन्वेस्टमेंट प्लान (डीआरआईपी) जारी करने में कम्पनी के सहायता करती है ।
- इसके अलावा कम्पनी स्टॉक स्प्लिट, रिवर्स स्टॉक स्प्लिट,मर्जर,विभाजन में भी योगदान देती है ।
- डीपी से डीमैट और रीमैट अनुरोध प्राप्त करना और उन पर ध्यान देना तथा एनएसडीएल/सीडीएसआईएल को पुष्टि करना।
- डिपोजिटरी प्रतिभागियों के साथ बातचीत करना।
- ग्राहकों को समय-समय पर लाभकारी स्वामियों का विवरण उपलब्ध कराना।
Bigshare Services Pvt Ltd
Bigshare Services Pvt Ltd
1st Floor, Bharat Tin Works Building,
Opp. Vasant Oasis,Makwana Road,
Marol, Andheri(E), Mumbai – 400 059
Website: https://ipo.bigshareonline.com/IPO_Status.html
Email: investor@bigshareonline.com
Phone: +91-22-6263 8200
Fax: +91-22-6263 8299
Mumbai
Bigshare Services Important Links –
- Bigshare की आधिकारिक वेबसाइट – https://www.bigshareonline.com
- Online IPO Allotment Status – https://ipo.bigshareonline.com/IPO_Status.html
Latest IPO’s by Bigshare Services Pvt Ltd as Registrar-
SN | Issuer Company | Issue Open |
1 | Associated Coaters Limited IPO | May 30, 2024 |
2 | Vilas Transcore Limited IPO | May 27, 2024 |
3 | GSM Foils Limited IPO | May 24, 2024 |
4 | Awfis Space Solutions Limited IPO | May 22, 2024 |
5 | Rulka Electricals Limited IPO | May 16, 2024 |