आज के आर्टिकल में Fonebox retail ltd कंपनी जो कि स्मार्टफोन और अन्य संबंधित इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का मल्टी-ब्रांड रिटेलर है , के IPO Allotment के बारे में बात करेंगे। और यह जानेंगे कि Fonebox Retail ltd का ग्रे मार्केट प्रीमियम क्या है?
जिन भी लोगों में इस आईपीओ में इन्वेस्ट किया है वह इसके अलॉटमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं हम आपको बताएंगे कि आज कब तक IPO allot हो जाएगा और एलॉटमेंट स्टेटस स्टेप वाइज स्टेप कैसे चेक करें यह जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए-
Fonebox Retail Ltd IPO -ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) क्या है आज ?
ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) वह कीमत है जिस पर किसी आईपीओ की लिस्टिंग से पहले एक अनौपचारिक/अनियंत्रित ग्रे मार्केट में कारोबार किया जाता है। GMP यह दर्शाता है कि किसी विशेष कंपनी का IPO लिस्टिंग के दिन कैसा रिस्पांस दे सकता है सकता है। ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) ट्रेडिंग आमतौर पर IPO खोलने से लगभग 4-5 दिन पहले शुरू होती है और लिस्टिंग की तिथि तक जारी रहती है
पॉजिटिव जीएमपी लाभ की स्थिति को दर्शाता है जबकि नेगेटिव जीएमपी आईपीओ के डिस्काउंट पर लिस्ट होने को दर्शाता है।
Fonebox Retail Ltd IPO का आज ग्रे मार्केट प्रीमियम ₹120 प्रति इक्विटी शेयर चल रहा है इस हिसाब से इस share की लिस्टिंग 190 रुपए (171.43%) प्रति इक्विटी शेयर लिस्ट होने की संभावना है।
Fonebox Retail Ltd IPO -important date
IPO Open Date | Thursday, January 25, 2024 |
IPO Close Date | Tuesday, January 30, 2024 |
Basis of Allotment | Wednesday, January 31, 2024 |
Initiation of Refunds | Thursday, February 1, 2024 |
Credit of Shares to Demat | Thursday, February 1, 2024 |
Listing Date | Friday, February 2, 2024 |
Cut-off time for UPI mandate confirmation | 5 PM on |
कब और कहां लिस्ट होंगे Fonebox Retail Ltd IPO के शेयर –
इस कंपनी के के शेयर शुक्रवार 2 फरवरी 2024 को NSE और BSE पर लिस्ट होंगे। । फोनबुक आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर Beeline Capital Advisors pvt ltd है, जबकि Kfin technologies limited ,कंपनी का रजिस्ट्रार है।
Fonebox Retail Ltd IPO allotment status कैसे चेक करे ?
- Log on to the Fonebox Retail IPO allotment page – KFintech.com
- Select IPO Name ‘Fonebox Retail‘ from the drop-down menu bar
- Select Option from PAN Number, Application Number, or DP ID Option
- As per selection add PAN Number, Application Number, or Demat Account Number
- Click on the ‘Search’ Button
- आप अपने Fonebox Retail IPO allotment status स्क्रीन (मोबाइल/डेस्कटॉप) पर देख पाएंगे
अगर share अलॉट नहीं हुआ तो पैसा कब तक रिफंड होगा?
1 फरवरी 2024 को फंड रिफंड होना शुरू हो जाएगा।
ये भी पढ़े –
Shark Tank India Season-3 के नये Shark Ritesh Agarwalके बारे में जाने !
352 गुना सब्सक्राइब हुआ, ये IPO,पढ़े पूरी ख़बर,जल्दी करो अप्लाई कहीं चूक न जाओ
check Nova Agritech IPO Allotment Status- शेयर मिला या नही Check Immediately
Fonebox Retail कंपनी की प्रोफाइल-
Fonebox Retail Ltd कई ब्रांच के साथ रिटेल बिजनेस करती है जिसमें यह वीवो, ऐप्पल, सैमसंग, ओप्पो, रियलमी, नोकिया, नार्ज़ो, रेडमी, मोटोरोला, एलजी और माइक्रोमैक्स के स्मार्टफोन और संबद्ध एक्सेसरीज़ बेचती है।
कंपनी टीसीएल, हायर, लॉयड, डाइकिन, वोल्टास, एमआई, रियलमी जैसे ब्रांडों के लैपटॉप, वॉशिंग मशीन, स्मार्ट टीवी, एयर कंडीशनर, फ्रिज आदि जैसे उपभोक्ता टिकाऊ इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की बहु-ब्रांड खुदरा बिक्री में भी लगी हुई है।
कंपनी के पास पास विभिन्न ब्रांडों के retail स्टोरों का एक portfolio है। इसने हमारी कंपनी के स्वामित्व वाले और फ्रैंचाइज़ी स्टोर्स के लिए “fonebox” ब्रांड के साथ business शुरू किया। इसके अलावा, कंपनी ने “fon- facebook” my mobile “वीडियो बिजनेस परचेज जैसे प्रसिद्ध मोबाइल फोन रिटेल स्टोर ब्रांड के साथ agreement किये हैं।
निवेशक अपने विवेक और अपनी स्वयं की रिसर्च के आधार पर किसी शेयर या आईपीओ में निवेश करें यहां पर पोस्ट ऑनलाइन डाटा के आधार पर तैयार की गई है हमारी पोस्ट का उद्देश्य केवल आप तक जानकारी पहुंचना है हम किसी को निवेश करने की सलाह नहीं देते है।
आईपी और फाइनेंस से जुड़ी ताजा खबरों के बारे में जानने के लिए हमसे जुड़े रहे अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। ऐसी ही न्यूज़ के लिए हिंदी दृष्टि पर बने रहे।