सोनी चैनल पर आने वाले CID प्रोग्राम के हसमुख किरदार दिनेश फडनीस उर्फ़ फ्रेडरिक्स का निधन मंगलवार रात को लीवर की समस्या के कारण हो गया यह जानकारी उनके सह कलाकार दयानंद शेट्टी ने दी I
सोनी टीवी के पॉपुलर क्राइम शो CID में फैब्रिक का किरदार निभाने वाले अभिनेता दिनेश फडनीसके फैंस के लिए बुरी खबर है, इनका निधन कल मुंबई के एक अस्पताल में रात्रि में हो गया I सोशल मीडिया पर उनके हार्ट अटैक आने की न्यूज़ फैल रही है लेकिन उनके करीबी और सह कलाकार दयानंद शेट्टी ने लीवर की समस्या को उनकी मृत्यु का कारण बताया I
दिनेश की उम्र 57 साल थी अभिनेता मुंबई के तुंगा अस्पताल में थे जहां वह जिंदगी और मौत की जंग से जूझ रहे थे उनका अंतिम संस्कार आज 5 दिसंबर को होगा सबसे लंबे समय तक चल सीआईडी शो की पूरी कास्ट इस समय उनके आवास पर है दिनेश के सह कलाकार दयानंद शेट्टी से बातचीत पर उन्होंने मीडिया को बताया की दिनेश अंतिम सांस रात्रि करीब 12:08 पर ली I
#cid #cidcop #sweetestsoul #dineshphadnis #RIP
CID सिलिय्ल की सहकलाकार – Shraddha Musale ने की पोस्ट शेयर –
अभिनेत्री श्रद्धा मुसले ने दिवंगत आत्मा के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और लिखा, ‘हम आपको याद करेंगे फ्रेडी सर
CID टीवी सीरियल के बारे में –
सीआईडी सोनी चैनल पर आने वाला एक प्रसिद्ध हिंदी टेलीविजन सीरियल है, जिसे भारत का सबसे लंबा चलने वाला टेलीविजन सीरियल होने का श्रेय प्राप्त है। अपराध और जासूसी पर आधारित इस टीवी सीरियल में शिवाजी साटम, दयानन्द शेट्टी और आदित्य श्रीवास्तव मुख्य किरदार निभा रहे हैं। इसके निर्देशक और लेखक बृजेन्द्र पाल सिंह हैं। इस सीरियल का पहला एपिसोड 21 जनवरी 1998 को प्रसारित हुआ था।
यह भी पढ़े –
- Top 10 Searched Movies 2023 भारत में इस वर्ष सबसे ज्यदा सर्च की गई फिल्मे
- Shehzada Dhami Net worth in 2024 -ये रिश्ता क्या कहलाता है के अरमान पोद्दार-
- मुकेश अम्बानी के बेटे Anant Ambani की Net Worth कितनी है जाने !
CID शो के अलावा दिनेश फडनीस ने मेला , सरफरोश फिल्मो में छोटी भूमिका निभाई है, दोनों फिल्मो में आमिर खान मुख्य भूमिका में थे।
इसके साथ ही इन्होने अदालात , और तारक मेहता का उल्टा चश्मा जिअसे शो में भी गेस्ट भूमिका में काम किया है ।
अधिक खबरों और अपडेट के लिए हिंदी दृष्टि पर बने रहें।