Google Gemini AI 1.0- एक बड़ा कदम AI मॉडल की ओर-

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कल 6 दिसंबर 2023 को अपना नवीनतम AI मॉडल Google Gemini 1.0 पेश किया है। गूगल का यह अब तक का सबसे सक्षम और सिंपल AI मॉडल है।

Google Gemini 1.0 क्या है खास जाने-

यह एक मल्टी मॉडल है दूसरे शब्दों में कहे तो यह टेक्स्ट, इमेज ,ऑडियो, कोड, फोटोस, फिजिकल समान, डिजाइन और बहुत कुछ समझ सकता है। गूगल का यह न्यू AI मल्टी मॉडल होने के कारण यह सारे काम खुद करने के लिए सक्षम है।

देखे Google Gemini 1.0 रियल लाइफ टेस्ट विडियो

Google Gemini 1.0 First Test Video By Google

Google Gemini 1.0 प्रकार –

गूगल ने अपने AI मॉडल-Google Gemini को तीन टाइप्स में काम करने के लिए ट्यून किया है, इन तीन टाइप को गूगल ने यह नाम दिए हैं-

google Gemini model types
  • सबसे शक्तिशाली मॉडल का नाम – अल्ट्रा (ULTRA)
  • मध्य आकर के मॉडल का नाम – प्रो (PRO)
  • सबसे छोटे और जो मोबाइल में चलने योग्य मॉडल है उसका नाम – नैनो (NANO)

Google Gemini v/s CHAT GPT 4.0

गूगल ने अपने नए AI मॉडल को वर्तमान में सबसे प्रचलित और सबसे तेज AI टूल चैट GPT-4 के साथ में तुलना की है और पाया है की जैमिनी 1.0 का सबसे शक्तिशाली वर्जन जैमिनी अल्ट्रा चैट GPT-4 को कड़ी टक्कर देता है और कई मामलों में उससे आगे निकल जाता है ।

Google Gemini 1.0 की क्षमताओं को जाने –

  • पहला मूल रूप मल्टी मॉडल एआई – जैमिनी 1.0 एक साथ बहुत से मॉडल पर काम कर सकता है जैसे टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो और कोड । यह पिछले एआई मॉडल से काफी आगे है,जो सिर्फ एक ही मॉडल पर काम कर सकते थे ।
  • मानव विशेषज्ञता के सामान / आगे – गूगल ये दावा करता है, की ये एआई टूल इंसान से कई मामलो में इन्सान के बराबर या उस से आगे है , जैसे – भाषा का अनुवाद, प्रशन उत्तर और लेख के. आँकड़ों का संक्षिप्तीकरण में ।
  • स्मार्टफ़ोन,स्मार्ट स्पीकर के साथ जुड़ने की क्षमता – 1.0 को इस प्रकार से स्केल किया जा सकता है कि इस स्मार्ट डिवाइस हो जैसे स्मार्टफोन स्मार्ट स्पीकर स्मार्ट वॉचेस इत्यादि के साथ उपयोग में लिया जा सकता है।
  • विभिन्न वर्जन –गूगल ने अपने एआई वजन को विभिन्न क्षमताओं के साथ में तीन संस्करण में उतारा है सबकी अपनी अपनी खासियत और क्षमताएं हैं, गूगल ने यह Gemini 1.0 को नैनो, प्रो और अल्ट्रा तीन संस्करण में लॉन्च किया है।

Google Gemini सारांश –

गूगल जैमिनी 1.0 अभी डेवलपमेंट फेस में है गूगल ने केवल अभी अपने प्रोजेक्ट का एक फर्स्ट लुक दिया है जिसे देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है की आने वाले समय में एआई किस प्रकार काम को अंजाम देने में हमारी सहायता कर सकेगा । गूगल ने अभी जैमिनी 1.0 के जनरल पब्लिक एक्सेस को अर्थात सामान्य व्यक्ति गूगल की अभी इस एआई टेक्नोलॉजी को उपयोग में नहीं ले सकता, लेकिन यदि आप एक गूगल डेवलपर है या कहे एंड्राइड डेवलपर है तो आप गूगल की इस नई ए टूल का उपयोग कर सकते हैं।

Google Gemini 1.0 एक शक्तिशाली AI मॉडल है जिसकी क्षमताओं में लगातार सुधार किया जा रहा है। मॉडल हमें भविष्य में बहुत सारे कार्य करने में योगदान प्रदान कर सकता है और यह हमारे काम करने के तरीके को काफी हद तक प्रभावित करके बदल सकता है।

गूगल और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें हिंदी दृष्टि वेबसाइट को सब्सक्राइब करें।

Leave a comment