Google Photos News गूगल ने किया मुफ्त ये फीचर जिसके लिए पहले चुकाने पड़ते थे पैसे ! जाने इन फीचर के बारे में

Google Photos News -गूगल ने अपने यूजर्स का अनुभव को बेहतर बनाने के लिए गूगल फोटोज के लिए एक नई अपडेट की घोषणा की है, इस अपडेट के बाद आपको गूगल फोटोज की कुछ सर्विसेज मुफ्त में उपलब्ध होगी।

google photos news
google photos news

Google Photos News अगर आप फोटो बैकअप लेने के लिए गूगल की सर्विस का उपयोग करते हैं तो आपने जरूर AI editing tools का नाम सुना होगा, गूगल फोटोज के अंदर मैजिक एडिटर, फोटो अनब्लर, मैजिक इरेज़र जैसे बहुत सारे फीचर्स मौजूद है, लेकिन यह सारे फीचर्स उपयोग करने के लिए गूगल का सब्सक्रिप्शन लेना होता था, लेकिन गूगल ने इन AI editing tools को सभी यूजर्स के लिए मुफ्त करने जा रहा है।

Google Photos News कब से मिलेगे ये फीचर फ्री –

गूगल की फोटोज की उत्पादन प्रबंध निदेशक (Director of Product Management, Google Photos) दीना बेर्राडा (Dina Berrada) ने ये घोषणा ने 10 अप्रैल 2024 को गूगल प्रोडक्ट अपडेट के जरिए हैं की है, घोषणा में कहा गया है – “मैजिक एडिटर, फोटो अनब्लर, मैजिक इरेज़र और अधिक उन्नत संपादन सुविधाएँ सभी Google फ़ोटो उपयोगकर्ताओं के लिए आ रही हैं – किसी सदस्यता की आवश्यकता नहीं है।

Google Photos के फीचर कैसे करते है काम ?

  • Photo Unblur – गूगल फोटोज का यह फीचर धुंधली फोटोस को और अधिक साफ बना देता है।
  • Magic Eraser -फोटो क्लिक करते समय कई बार अनचाहे व्यक्ति या अनचाहे ऑब्जेक्ट आ जाते हैं, इंस्टॉल से आप लोगों की तस्वीरें या चीजों को हटा सकते हैं बड़ी आसानी से ।
  • Magic Editor -गूगल फोटोज के मैजिक एडिटर से आप आसानी से आसमान के कलर को बदल सकते हैं, फोटो में किसी ऑब्जेक्ट को मूव कर सकते हैं और अपनी फोटो को और आकर्षित बना सकते हैं।

Google Photos के इन फीचर को उपयोग लेने के लिए जरुरी बाते

Google Photo के इन फीचर का उपयोग लेने के लिए आपके एंड्रॉयड डिवाइस का वर्जन 8.0 या उससे ऊपर का होना चाहिए अन्यथा यह फीचर आपका फोन पर काम नहीं करेंगे। वहीं आईफोन यूजर्स के लिए iOS 15 या उससे ऊपर का वजन होना चाहिए तभी यह फीचर फोन में काम करेगा। साथ ही साथ जिस डिवाइस पर आप ही फीचर इस्तेमाल करने जा रहे हैं उसमें कम से कम तीन जीबी रैम होना चाहिए ताकि आप मैजिक इरेज़र, एचडीआर इफेक्ट और सिनेमैटिक फोटोस जैसे फीचर्स का उपयोग ले सकें।

Android Version 8.0 और उस से अधिक
Apple Device – iOS 15 और उस से अधिक
Minimum 3GB RAM सभी फीचर को आराम से उपयोग लेने के लिए ।

यूजर्स को मैजिक इरेजर, फोटो और वीडियो के लिए HDR इफेक्ट, सिनेमैटिक फोटोज, पोर्ट्रेट ब्लर, कलर पॉप, कोलाज एडिटर में स्टाइल्स, वीडियो इफेक्ट्स और पोर्ट्रेट लाइट जैसे एआई एडिटिंग फीचर्स फ्री में मिलेंगे अगर उनके पास कंफर्टेबल डिवाइस मौजूद है।

Limitation –हालांकि गूगल ने यह फीचर्स फ्री करने की घोषणा कर दी है, लेकिन साथ ही गूगल ने एक लिमिट सेट कर दी है, अगर आप यह सभी फीचर्स उपयोग करते हैं तो इसके लिए गूगल फोटो यूजर को प्रतिमा 10 मैजिक एडिटर सेव मिलेंगे, यानी आप प्रत्येक महीने केवल 10 फोटो को एडिट करके मुफ्त में सेव कर सकते हैं, अधिक उपयोग करने के लिए गूगल की प्रीमियम सर्विस गूगल वन का प्लान लेना होगा।

इस पोस्ट में हमने गूगल द्वारा जारी की गई घोषणा के बारे में आपको बताया है, इस घोषणा के बाद गूगल फोटोज के करोड़ों यूजर्स गूगल की लेटेस्ट AI टेक्नोलॉजी का उपयोग करने वाली एप्लीकेशन गूगल फोटोज के कुछ शानदार फीचर का उपयोग मुफ्त में कर सकेंगे।

Google Photos AI editing tools कब से होंगे फ्री ?

गूगल फोटोज के यह फीचर सभी यूजर्स के लिए 15 मई 2024 से धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट होगा।

Google Photos के में कौन कौन से टूल है ?

मैजिक इरेजर, फोटो और वीडियो के लिए HDR इफेक्ट, सिनेमैटिक फोटोज, पोर्ट्रेट ब्लर, कलर पॉप, कोलाज एडिटर में स्टाइल्स, वीडियो इफेक्ट्स और पोर्ट्रेट लाइट जैसे एआई एडिटिंग फीचर्स है ।

Google Photos के यह फीचर किस एंड्रॉयड वर्जन पर काम करेंगे?

यह फीचर एंड्रॉइड 8.0 और उसके ऊपर सभी वर्जन पर काम करेंगे।

Google Photos के यह फीचर किस iOS वर्जन पर काम करेंगे?

इन फीचर का उपयोग लेने के लिए iOS 15 या उससे ऊपर का वर्जन ना चाहिए

Leave a comment