HDFC Bank News ₹100 तक के यूपीआई लेनदेन पर एसएमएस नहीं भेजेगा

HDFC Bank News
HDFC Bank

HDFC Bank News

HDFC Bank News-₹100 तक के यूपीआई लेनदेन पर एसएमएस नहीं भेजेगा देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को एक एसएमएस भेजकर यह बताया है कि बैंक 25 जून 2024 से ₹100 से कम के यूपीआई लेन देन के लिए एसएमएस अलर्ट नहीं भेजेगा इसके अलावा बैंक करनी है ₹500 तक के रकम जमा करने पर भी एसएमएस के माध्यम से सूचना नहीं भेजेगा।

hdfc bank news about sms aleart
HDFC bank news about SMS Aleart

बैंक ने अपने ग्राहकों को यह जानकारी मैसेज के माध्यम से आज दे दी है हालांकि बैंक ने यह भी कहा है की ईमेल के माध्यम से प्रत्येक लेनदेन की जानकारी बैंक के ग्राहक होती रहेगी । इसके लिए बैंक ने एसएमएस के माध्यम से बताया है की ग्राहक अपने ईमेल आईडी बैंक के डेटाबेस में अपडेट करवा ताकि उन्हें हर ट्रांजैक्शन का अलर्ट मेल पर मिलता रहे।

HDFC BANK में ईमेल कैसे रजिस्टर करे – ईमेल रजिस्टर आप इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है इसके अलावा आप बैंक जाकर भी अपना ईमेल आईडी रजिस्टर कर सकते है ।
Email Id अपडेट करके की प्रोसेस आप बैंक की वेबसाइट पर देख सकते है – hdfcbank.com

यूपीआई आने के बाद हर वर्ष इसका उपयोग बढ़ता जा रहा है, लेकिन इसका औसत ट्रांजैक्शन मूल्य कम होता जा रहा है, इसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत में लोग हर छोटे से छोटे ट्रांजैक्शन के लिए डिजिटल मेथड का उपयोग कर रहे हैं और अपि के माध्यम से अपने हर ट्रांजैक्शन को पूरा करने की कोशिश करते हैं।

1300 crore का ट्रांजैक्शन हुआ अप्रैल 2024 में- अप्रैल 2024 में यूपीआई के माध्यम से 1330 करोड रुपए का लेनदेन हुआ यह पिछले वर्ष के मुकाबले 50% ज्यादा है, पिछले वर्ष इस महीने में लगभग 886 करोड रुपए के लेनदेन हुए थे।

यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस 2016 में लॉन्च हुआ था, इसे भारत की एनपीसीआई(नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया) ने डेवलप किया था। यूपीआई के माध्यम से सबसे तेज रुपए का लेनदेन करने की सुविधा आम नागरिक को मिलाने लगे, अब आम व्यक्ति बिना बैंक जाए अपने खाते से किसी भी व्यक्ति के खाते में चंद सेकंड में पैसे ट्रांसफर कर सकता है। इसी कारण यूपीआई का उपयोग भारत में हर साल बढ़ता जा रहा है।


 ये भी पढ़े –  Associated Coaters IPO (Associated Coaters Limited IPO) Details – गुरुवार-30 मई को खुल रहा है ये आईपीओ ! जाने सारी डिटेल्स

अन्य देश जिन्होंने भारत की UPI टेक्नोलॉजी को अपनाया

भारत में यूपीआई का उपयोग आज हर कोई कर रहा है और इस UPI टेक्नोलॉजी से दुनिया भर के देश प्रभावित है, और बहुत से देश इसे अपने यहाँ शुरु करने की कवायद में है। श्रीलंका, मॉरीशस, भूटान, ओमान, नेपाल, फ्रांस और यूएई  ये कुछ ऐसे देश है जहाँ UPI का उपयोग हो रहा है और मलेशिया, सिंगापुर, फिलीपींस, साउथ कोरिया सहित कई अन्य देशो में भी जल्द UPI का बोलबाला होगा ।

ये AI टूल करेगा मृत्यु की भविष्यवाणी, वैज्ञानिकों ने बताया, एआई को 78 फीसदी कामयाबी

यूपीआई के जरिए 100 रुपये से कम खर्च करने और 500 रुपये से कम अकाउंट में आने पर एसएमएस अलर्ट नहीं भेजे जाएंगे. बैंक ने कस्टमर्स से अपील की है कि वह अपना ईमेल अपडेट कर दें ताकि उन्हें नोटिफिकेशन मिलते रहें

HDFC Bank News ₹100 तक के यूपीआई लेनदेन पर एसएमएस नहीं भेजेगा

2016 में लॉन्च हुआ था UPI यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI को 2016 में लॉन्च किया गया। इसे नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बनाया है। इसने आसान तरीके से सीधे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा दी। इससे पहले डिजिटल वॉलेट का चलन था। वॉलेट में KYC जैसी झंझट है, जबकि UPI में ऐसा कुछ नहीं करना पड़ता।

UPI को NCPI ऑपरेट करता है भारत में RTGS और NEFT पेमेंट सिस्टम का ऑपरेशन RBI के पास है। IMPS, Rupay, UPI जैसे सिस्टम को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ऑपरेट करती है। सरकार ने 1 जनवरी 2020 से UPI ट्रांजैक्शन के लिए एक जीरो-चार्ज फ्रेमवर्क मैंडेटरी किया था।

Leave a comment