Honor X50 Pro Price in India -5800mAh,12GB RAM के साथ आएगा ये स्मार्टफोन !

चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor भारतीय बाजार में अपना नया फोन Honor X50 Pro जल्दी लाने वाली है, यह फोन चाइनीस मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुका है, अब कंपनी से भारतीय बाजार में अप्रैल महीने में ला रही है, चलिए देखते हैं इस फोन की स्पेसिफिकेशन, अनुमानित कीमत और अन्य जानकारी

Honor 50x Pro
Honor 50x Pro

Honor X50 Pro-चाइनीस फोन निर्माता कंपनी Honor की इंडिया में वापसी Honor 90 5G फोन के साथ की थी, कंपनी ने इस फोन की लॉन्च प्राइस काफी अधिक रखी थी इस कारण शानदार फीचर वाला यह फोन मार्केट में नहीं चल सका, बाद में यह फोन भारी डिस्काउंट पर भी बेचा गया। कंपनी ने अब अपना नया फोन बाजार में लॉन्च करने के लिए तैयार है, अब इसकी कीमत ही तय करेगी कि यह बाजार में चल सकेगा कि नहीं ।

Honor 50x Pro Display
Honor 50x Pro Display

Honor X50 Pro Display – फोन की डिस्प्ले का साइज 6.78″ है, फोन में Curved OLED डिस्प्ले का उपयोग किया गया है जिसमें 1.5K का रिज़ॉल्यूशन 1220×2652 px (FHD+)और 120Hz की रिफ्रेश रेट दी गयी है । फोन के सेंटर में पंच-होल कटआउट में कैमरा दिया गया है ।

honor x50 pro processor
honor x50 pro processor

Honor X50 Pro Chipset / Processor – कंपनी ने अपने स्मार्टफोन को जब चीन में लॉन्च किया तब उसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेनरेशन 1 (Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1) का उपयोग किया, संभव है कंपनी इसी प्रोसेसर के साथ फोन को भारत में उतारेगी । यह एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है जो की एड्रेनो 730 ग्राफिक्स के साथ आता है।

Storage & RAM – Honor ने अपने इस फोन को 256GB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ लॉन्च किया है ।

12GB RAM + 256 GB STORAGE

honor x50 pro Camera
honor x50 pro Camera

Primary Camera –फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिनमें से 108MP का प्राइमरी कैमरा जो की एक वाइड लेंस है और 2MP का डेप्ट कैमरा दिया गया है ।रियर कैमरा से 3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @30 fps तक कीरिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Front Camera – फोन में सिर्फ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेल्फी कैमरा दिया गया है, कैमरे से आप 1920×1080 @30 fps से विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकते है।

Charging और Battery –फोन में 5800mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, और 35 वाट का चार्जर दिया गया है।फोने 7.5W की रिवर्स चार्जिंग भी स्पोर्ट करता है। कंपनी ने दावा किया है कि यह बैटरी 4 साल के बाद भी अपनी 80% क्षमता पर काम करेगी, कंपनी ने कहा है कि यह बैटरी एंटी एजिंग टेक्नोलॉजी पर आधारित है।

Honor 50x Pro Colors
Honor 50x Pro Colors

Design & Color – फोन की बैक साइड में आपको राउंड शेप में कैमरा माड्यूल दिखाई देगा, जिसमें दो कॉर्नर पर प्राइमरी और सेकेंडरी कैमरा लगा है, और सेंटर टॉप में एलईडी फ्लैशलाइट दी गई है, फोन दो कलर में उपलब्ध हो सकता है, पहला ग्रीन (Cangshan Green) और दूसरा ब्लैक (Elegant black)।

Network/ Connectivity- 5G Dual SIM, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.2, NFC इत्यादि दिया गया है।

Security – फोन में अंडर डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है।

Operating System / Andoid Version – Android 14 O.S based Honor Magic OS 7.2

ये भी पढ़े –
Tecno POVA 6 PRO 5G – 6000mAh, 70W Charging, 24GB RAM Price in India

LG का ये धाकड़ मॉनिटर करेगा स्मार्ट टीवी का भी काम LG MYVIEW 27″ & 32″ Two in One

ये AI टूल करेगा मृत्यु की भविष्यवाणी, वैज्ञानिकों ने बताया, एआई को 78 फीसदी कामयाबी

Honor X50 Pro Price in India

Honor ने अपना यह फोन चीन के बाजार में CNY 2,799  में लॉन्च किया था, उस हिसाब से इस फोन की कीमत 33000 भारतीय रुपए होगी। चीन में इस फोन का केवल एक वर्जन लॉन्च किया गया जिसमें 12gb रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई थी। फोन की एक्सपेक्टेड कीमत है – 35000 से 37000 के बीच होगी।

Honor X50 Pro Specification –

CategoryDetails
Product NameHonor X50 Pro
Operating SystemAndroid 14
ProcessorQualcomm SM8475 Snapdragon 8+ Gen 1 (4 nm)
CPUOcta-core (1×3.0 GHz Cortex-X2 & 3×2.5 GHz Cortex-A710 & 4×1.80 GHz Cortex-A510)
GPUAdreno 730
RAM12GB
Storage256GB
Display TypeAMOLED
Display Size6.78 inches, 112.6 cm2
Resolution1220 x 2652 pixels, 19.5:9 ratio 1.5K resolution
Refresh Rate120Hz
Screen-to-Body Ratio~91.2%
Rear Camera108MP primary camera, 2MP depth camera
Front Camera8MP
BatteryLi-Po 5800 mAh, non-removable
Fast Charging35W wired, 7.5W reverse wired
Fingerprint SensorUnder display, optical
ConnectivityWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, Bluetooth 5.2, NFC, USB Type-C 2.0, OTG
SoundLoudspeaker, No 3.5mm jack
SensorsAccelerometer, gyro, ultrasound proximity, compass
ColorsBlack, Green
Specification

Conclusion / सार –हॉनर कंपनी प्रीमियम क्वालिटी के प्रोडक्ट बनाती है, और कंपनी के फोन की कीमत भी अन्य कंपनियों की तुलना में ज्यादा होती है, देखा गया है की कंपनी हमने फोन की कीमत लॉन्च के समय अधिक रखती है और बाद में कम कीमत पर भेजती है। इस कीमत पर बाजार में अन्य कंपनियों के फोन उपलब्ध है जो की फीचर वाइज इस फोन से बेहतर है।

अगर कंपनी इस फोन को ₹25000 की रेंज में लॉन्च कर पाती है तो यह फोन एक शानदार फोन हो सकता है 35000 से ₹40000 की कीमत इस फोन के लिए भारतीय बाजार में ज्यादा होगी। कंपनी फोन की ज्यादा कीमत को बैंक ऑफर के साथ मैच करके कम कर सकती है, अब यह समय बताएगा कि यह फोन कंपनी किस कीमत पर भारतीय बाजार में लॉन्च करती है।

इस पोस्ट में हमने Honor कंपनी के अगले महीने लांच होने वाले हैं स्मार्टफोन –Honor X50 Pro के बारे में बताया है, अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। किसी प्रकार की सुझाव और शिकायत के लिए आप कमेंट करें।

Leave a comment