Indus Appstore – गूगल प्ले स्टोर को टक्कर देने बाजार में आया नया Phonepe का ऐप स्टोर

Indus Appstore-फ्लिपकार्ट पैरंट कंपनी वॉलमार्ट ने भारतीय एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक लोकल ऐप स्टोर Indus लॉन्च किया है, यह ऐप स्टोर आपके गूगल प्ले स्टोर के अल्टरनेटिव के रूप में उपलब्ध होगा। आईए जानते हैं इस ऐप स्टोर के बारे में –

indus appstore

Table of Contents

Indus Appstore क्या है ?

एंड्राइड यूजर को जब कभी कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होती है तो उसका हाथ तुरंत ही प्ले स्टोर की ओर चला जाता है, क्योंकि यह एंड्रॉयड के अंदर पहले से इंस्टॉल्ड एप्लीकेशन होती है और जिसका कोई रिलायबल भारतीय अल्टरनेटिव अब तक मौजूद नहीं था। लेकिन अब भारतीय यूजर्स के पास एक लोकल ऐप स्टोर भी आ गया है जो की Phonepe ने हाल ही में लॉन्च किया है-जिसका नाम है indus

Indus Appstore देगा Google Play Store को टक्कर –

अभी तक भारत का कोई भी आधिकारिक रूप से ऐप स्टोर मौजूद नहीं था, एंड्राइड यूजर गूगल के प्ले स्टोर पर ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए निर्भर रहते थे, और नए यूजर को प्ले स्टोर में लोगिन करने, जीमेल अकाउंट बनाने, और उसे काम करने लायक बनाने में मशक्कत करनी पड़ती थी। लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है, की Indus Appstore गूगल प्ले स्टोर की मनमानी को दूर करने वाला है। जहां इस ऐप स्टोर में लॉगिन करना बहुत ही आसान है और यह ऐप स्टोर भारत की 12 क्षेत्रीय भाषाओं को भी सपोर्ट करता है।

Indus Appstore में लॉगिन कैसे किया जायेगा –

वर्तमान समय में हमें गूगल प्ले स्टोर से किसी भी तरह की एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल की ईमेल आईडी बनानी होती है उसके पश्चात ही हम प्ले स्टोर पर लॉगिन कर सकते हैं। बिना ईमेल आईडी के प्ले स्टोर मैं लॉगिन नहीं किया जा सकता है और बिना लॉगिन किए किसी भी ऐप को इंस्टॉल करना संभव नहीं है।

Indus Appstore में लॉगिन करना –

Phonepe के इस ऐप स्टोर में लॉगिन करना बेहद ही आसान है, Indus Appstore में लॉगिन करने के लिए ईमेल आईडी की आवश्यकता नहीं है।इस app store को डाउनलोड करने के पश्चात उपयोगकर्ता अपने मोबाइल नंबर से ओटीपी के माध्यम से कुछ ही सेकंड में लॉगिन कर सकता है और तुरंत ही अपने मन पसंदीदा ऐप को डाउनलोड कर सकता है।

Indus Appstore - गूगल प्ले स्टोर को टक्कर देने बाजार में आया नया Phonepe का ऐप स्टोर

ये भी पढ़े –
क्या आपने एप्पल की स्मार्ट रिंग के बारे में सुना है ? नही तो पढ़े ये ख़बर अभी –
इस टीवी को आप,खिड़की,अलमारी कहीं पर भी चिपका सकते है जाने इस टीवी के बारे में !

Indus Appstore 12 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा-

भारत में अभी भी एक बहुत बड़ी आबादी को अंग्रेजी भाषा में समझने में कठिनाई होती है, ज्यादातर यह समस्या बुजुर्गों और छोटे गांव के लोगों को होती है, जहां अंग्रेजी का ज्यादा बोलबाला नहीं है।
लेकिन Indus Appstore में 12 क्षेत्रीय भाषाओं सहित कुल 13 भाषाओ का सपोर्ट मिलता है, जिससे व्यक्ति अपनी पसंदीदा भाषा में इस ऐप स्टोर का उपयोग करके एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकता है ।

इसको निम्न भाषाओ में उपयोग में लिया जा सकता है –

  1. हिंदी
  2. गुजराती
  3. मराठी
  4. तमिल
  5. तेलुगु
  6. उर्दू
  7. उड़िया
  8. पंजाबी
  9. मलयालम
  10. बंगाली
  11. असमिया
  12. कन्नड़
  13. अंग्रेजी
Indus Appstore supported languages

Indus Appstore में एक बटन दिया गया है जिसका उपयोग करके उपयोगकर्ता अपनी पसंदीदा भाषा में ऐप स्टोर को बदल सकता है। indus Appstore के डेवलपर्स का कहना है कि इस प्लेटफार्म पर लिस्टेड हर एक ऐप के लिए उन्होंने एप स्टोर पर अपलोड होने से पहले उसे 12 भारतीय भाषाओं में अनुवाद किया है।

Indus Appstore को कहाँ से डाउनलोड करे –

Phonepe के इस ऐप स्टोर को डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट https://www.indusappstore.com/ पर जाना होगा, यहां पर आपको डाउनलोड ऐप का ऑप्शन मिलेगा जिसकी सहायता से यह ऐप आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगी, इसके पश्चात इस ऐप को इंस्टॉल किया जा सकता है। आप नीचे दिया गया वीडियो देखकर अपने फोन या टैबलेट में इस ऐप स्टोर को आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं-

Indus Appstore में क्या हैं खास बात –

इस ऐप स्टोर के लॉन्च के टाइम डेवलपर ने यह दावा किया है कि इसमें 45 अलग-अलग कैटेगरी में तकरीबन 2 लाख से भी ज्यादा मोबाइल ऐप और गेम जोड़े जा चुके हैं, यह मल्टी मल्टी भाषा को सपोर्ट करने वाला एकमात्र ऐप स्टोर है।

Indus Appstore में पहले साल किसी भी डेवलपर के लिए अपने ऐप को रजिस्टर करना बिल्कुल फ्री होगा, इसके अलावा Phonepe के को फाउंडर समीर निगम ने कहा था की डेवलपर उनके प्लेटफार्म पर किसी भी पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके साथ ही कंपनी में दावा किया कि इस ऐप स्टोर पर ईमेल और चैट बोर्ड के जरिए 24*7 कस्टमर केयर सपोर्ट की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

Indus Appstore में स्टोरेज मैनेज करना होगा आसान –

कई बार हम ऐसे ऐप को भी इंस्टॉल कर लेते हैं जिनका उपयोग हम सिर्फ एक या दो बार करते हैं और उसे अपने फोन में पड़े रहने देते हैं, इससे हमारे फोन की स्टोरेज क्षमता कम होती रहती है क्योंकि हम एप्लीकेशन के उपयोग होने के बाद उसे डिलीट नहीं करते हैं।

यह ऐप स्टोर अपने यूजर को डिवाइस के स्टोरेज को मैनेज करने में भी मदद करेगा, यह यूजर के बिहेवियर को समझ कर उसके द्वारा उपयोग किए जाने वाले अप की जानकारी रखेगा और उन सब ऐप को डिलीट करने के लिए बताएगा जो यूजर ने काफी टाइम से उपयोग में नहीं लिया है।

Indus Appstore आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का उपयोग करके उपयोगकर्ता को रिकमेंडेशन देगा, इसके अलावा ओटीपी आधारित लॉगिन सिस्टम होने के कारण यह और ज्यादा सुरक्षित है।

Indus Appstore से डाउनलोडेड ऐप होंगे ज्यादा सुरक्षित –

कंपनी का दावा है, कि उसके इस ऐप स्टोर पर जितने भी एप्लीकेशन और गेम उपलब्ध होंगे वह सभी एंटीवायरस और 7 सिक्योरिटी चेक से होकर गुजरेंगे । कंपनी का यह दावा एंड्राइड यूजर के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि अब उसे अपने फोन में किसी अनचाहे एप्लीकेशन के इंस्टॉल होने का खतरा कम होगा।

Indus Appstore को किन-किन डिवाइस पर इनस्टॉल किया जा सकता है –

यह ऐप स्टोर एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम वजन 8 यानी एंड्रॉयड ओरियो और उससे ऊपर चलने वाले सभी एंड्रॉयड डिवाइस जैसे एंड्रॉयड फोन, एंड्रॉयड टेबलेट इत्यादि के लिए उपलब्ध है। यूजर अपनी इच्छा से कंपनी की वेबसाइट से इस ऐप स्टोर को अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर सकता है, इसके लिए किसी प्रकार का कोई चार्ज या सब्सक्रिप्शन भी नहीं है।

1. क्या है Indus Appstore?

भारत का स्वदेशी एंड्रॉयड एप्लिकेशन स्टोर है जो की 12 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है।

2. इस ऐप स्टोर को कौन लेकर आया है?

PhonePe भारत का लोकप्रिय UPI भुगतान एप्प इस स्टोर को लेकर आया है।

3. Indus Appstore ऑफीशियली कब लांच हुआ ?

21 फरवरी 2024 को

4. क्या यह Google Play Store का विकल्प है?

हाँ, यह Google Play Store का एक विकल्प है।

5. क्या Indus Appstore मुफ्त में उपलब्ध है?

हाँ, यह एप स्टोर मुफ्त में उपलब्ध है।

6. Indus Appstore कहां से डाउनलोड किया जा सकता है

इसे इसकी ऑफिशल वेबसाइट https://www.indusappstore.com/ से डाउनलोड किया जा सकता है।

7. क्या Indus Appstore से एप्लीकेशन डाउनलोड करना सुरक्षित है?

हाँ, यह पूरी तरह सुरक्षित है, यह सुरक्षा के कई मानकों को पूरा करता है।

8. क्या डेवलपर्स Indus Appstore पर ऐप्स प्रकाशित कर सकते हैं?

हाँ, डेवलपर्स Indus Appstore पर ऐप्स प्रकाशित कर सकते हैं।

9. क्या डेवलपर को इस स्टोर पर ऐप्स पब्लिश करने पर कोई चार्ज देना होगा?

कंपनी ने पहले साल के लिए सभी डेवलपरों को मुफ्त में एप्लीकेशन पब्लिश करने का ऑफर दिया है।

10. क्या यह भविष्य में Google Play Store को टक्कर दे सकता है?

इस सवाल का जवाब समय ही बताएगा।

इस पोस्ट में हमने Indus Appstore के बारे में जानकारी दी है, अगर आपको इस संबंध किसी प्रकार का कोई सवाल है तो आप यहां पर कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें। ऐसी खबरों के लिए हिंदी दृष्टि पर बने रहे।

Leave a comment