iQOO के धाकड़ फोने iQOO Neo 9 Pro की  Pre-Bookings होगी 8 फ़रवरी से

iQOO Neo 9 Pro-को भारत में 22 फरवरी को लॉन्च करने की पुष्टि कंपनी द्वारा कर दी गई है, कंपनी अपने नए फोन की प्री बुकिंग भी 8 फरवरी दोपहर 12:00 बजे से अमेजॉन इंडिया और iQOO की ऑफिशल साइट पर शुरू करेगी।

iQoo Neo 9 Pro

iQOO Neo 9 Pro-

iQOO अपना नया फोन 22 फरवरी को लॉन्च करने वाली है, फोन अमेजॉन इंडिया और कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉन्च होगा, यह मॉडल चीन में दिसंबर 2023 में लॉन्च किया गया था अभिषेक कंपनी भारत में उतरने की तैयारी में है।

कंपनी ने लॉन्च से पहले नए फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन अमेजॉन इंडिया और ऑफिशल साइट पर हाइलाइट किया है चलिए आपको बताते हैं इस फोन के बारे में-

Launch Day Offer iQOO Neo 9 Pro-

कंपनी अपने इस फोन की प्री बुकिंग 8 फरवरी दोपहर 12:00 बजे से अमेजॉन इंडिया और iQOO की ऑफिशल साइट पर शुरू करेगी। बुकिंग करवाने वाले कस्टमर को कंपनी कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट प्रोवाइड करेगी-

कंपनी ने अमेजॉन इंडिया और ऑफिशल वेबसाइट पर लॉन्च डे ऑफर के तहत अतिरिक्त ₹1000 की छूट और 2 साल की वारंटी देने जा रही है , इसलिए अगर आपको यह डिवाइस चाहिए तो इसे प्री बुक करना ना भूले और लॉन्च डे पर खरीद रहा अभी ना बोले। आप इसे अमेजॉन इंडिया पर परी बुक कर सकते हैं जो की 8 फरवरी से शुरू होगी इसके डायरेक्ट लिंक यह है- Prebook iQOO Neo9 Pro on Amazon India

  • Extra 1000 off on Launch Day buyer
  • 2-Year Warranty on Launch Day Buyer

iQOO Neo 9 Pro Processor –

iQOO ने अपने इस फोन को स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 के साथ लॉन्च करने जा रही है जो कि वर्तमान समय में अपनी कैटेगरी में में बहुत ही पावरफुल प्रोसेसर की है इस प्रोसेसर का Antutu स्कोर इस फोन के साथ 1.7 मिलियन से भी ज्यादा होने का कंपनी दावा कर रही है, जिससे आप इसकी परफॉर्मेंस का अंदाजा लगा सकते हैं।

1.7 मिलियन स्कोर आपको हाई लेवल फ्लैगशिप डिवाइस में देखने को मिलता है, यह स्कोर Antutu परफॉर्मेंस रैंकिंग के अनुसार श्यओमी Mi 13 (S-8 Gen 2 12/256),Galaxy S24 (E-2400 8/25) को पीछे छोड़ता नजर आ रहा है।

iQOO Neo 9 Pro with Supercomputing Chip-

iQOO ने अपने इस फोन के साथ एक डेडीकेटेड गेमिंग चिप भी दी है, कंपनी ने अपनी Q1 चिप का उपयोग किया है, कंपनी अपनी चिप को iQOO Q1 Supercomputing Chip नाम दिया है,जो की गेमिंग और परफॉर्मेंस को और ज्यादा एनहांस कर देगी कंपनी का दावा है यह चिप गेमिंग में 144FPS तक आउटपुट देगी और कुछ गेम में Super Resolution भी देगी ।

ये भी देखे –

क्या आपने इस Wireless TV के बारे जानते है जो बिना बिजली के तार के चलती है ?
Whatsapp News today-यूजर के लिए बुरी ख़बर-ये फ्री सर्विस होने जा रही है बंद

iQOO Neo 9 Pro Support 120W Fast Charging –

iQOO ने अपने इस फोन में 5160mAh की बड़ी बैटरी दी है, साथ में कंपनी ने इसमें 120W Fast Charging का सपोर्ट दिया है , कंपनी अपने फ़ोन के साथ 120W का चार्जर साथ में देगी ।

यह चार्जर पावर डिलीवरी प्रोटोकॉल के साथ आता है जो कि किसी भी नोटबुक या डिवाइस जो की पावर डिलीवरी(PD) प्रोटोकॉल को सपोर्ट करते हैं को चार्ज कर सकता है,अन्य डिवाइस के लिए यह की अधिकतम 65 वॉट तक का पावर प्रोवाइड करेगा।

iQOO Neo 9 Pro Camera –

आज के टाइम में सभी को एक ऐसा डिवाइस चाहिए जिसमें पावरफुल प्रोसेसर फास्ट चार्जिंग और एक अच्छा कैमरा हो,iQOO ने सभी सेगमेंट में अच्छा काम किया है कंपनी ने इस फोन में फ्लैगशिप लेवल का कैमरा प्रोवाइड किया है। iQOO Neo 9 Pro मैं दो कैमरा सेटअप प्रोवाइड किया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है।

  • 50 MP SONY IMX920 Night Vision Camera with OIS
  • 8 MP Ultra Wide-Angle Camera

Front Camera : Expected – 16MP Ultra Wide

iQOO Neo 9 Pro Colour & Design –

iQOO में अपने इस फोन के बैक में प्रीमियम लेदर फिनिश प्रोवाइड की है, कंपनी ने जो फोन शोकेस किया है उसमें डुएल टोन बैक साइड दिखाई गई है जो की दिखने में बहुत ही प्रीमियम और अलग नजर आ रही है। कंपनी ने अभी केवल दो कलर रिवील किए हैं जिस कंपनी ने Conqueror Black और Fiery Red colour नाम दिया है ।

iQOO Neo 9 Pro colors
iQOO Neo 9 Pro colors source : IQOO

iQOO Neo 9 Pro Display –

iQOO ने अपने इस फोन में 6.78″ की LTPO Amoled Display का उपयोग किया है जो की 144 Hz तक की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है और जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 3000 nits है।

  • Display Size : 6.78″
  • Display Type : LTPO Amoled Display
  • Refresh Rate : Max 144 Hz
  • Brightness : 3000 nits Peak Brightness

iQOO Neo 9 Pro RAM & Storage –

iQOO अपने इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च करने जा रही है इसका पहला वेरिएंट 8GB रैम 256 जीबी स्टोरेज के साथ होगा और दूसरे वेरिएंट में 12gb रैम और 256 जीबी स्टोरेज दिया गया है।

  1. 8GB RAM + 256GB STORAGE
  2. 12 GB RAM + 256 GB STORAGE

iQOO Neo 9 Pro Expected Pricing –

iQOO ने अपना यह फोन चीन में पहले ही लॉन्च कर दिया था, चीन में जहां इस फोन की कीमत इस प्रकार थी-

  • 12 GB RAM + 256 GB STORAGE – 2,999 CYN [ 35,100 INR]
  • 16 GB RAM + 256 GB STORAGE – 3,299 CYN [38,600 INR]
  • 16 GB RAM + 512 GB STORAGE – 3,599 CYN [42,100 INR]
  • 16 GB RAM + 1 TB STORAGE – 3,999 CYN [46,800 INR]

हालांकि भारत में इसके केवल दो वेरिएंट लॉन्च हो रहे हैं 8GB रैम 256 जीबी स्टोरेज और दू 12gb रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला होगा। इस फोन की कीमत भारतीय बाजार में 40,000 से कम रहने की उम्मीद है कंपनी इस फोन की प्री बुकिंग 8 फरवरी से शुरू करने वाली है।

iQOO Neo 9 Pro Specification Sheet –

FeatureSpecification
iQoo Neo 9 ProConfirmed to launch in India on February 22
Display6.78-inch LTPO AMOLED display with a 144Hz refresh rate and 3,000 nits peak brightness
Battery5,160mAh battery with support for up to 120W wired fast charging
ProcessorQualcomm’s Snapdragon 8 Gen 2 SoC
Other ChipiQOO Q1  Supercomputing Chip
RAM8GB or 12GB
Storage256GB
Charging120W PD
Camera Rear50 MP SONY IMX920 Night Vision Camera with OIS + 8 MP Ultra Wide-Angle Camera 
Camera Front16MP Ultra Wide-Angle Camera   [Not Confirmed Yet]
Expected Price35,000-40,000 INR
AnTuTu scoreMore than 1.7 million (12GB variant)
iQOO Neo 9 Pro

इस पोस्ट में हमने iQOO के नए फोन iQOO Neo 9 Pro के बारे में बताया है, यह फोन जल्द ही भारत में लांच होने वाला है इसकी प्री बुकिंग 8 फरवरी से शुरू होने वाली है। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो इसे अपने सोशल मीडिया पर हमेशा शेयर करें ।ऐसी खबरों के लिए हिंदी दृष्टि पर बने रहे ।

Leave a comment