WWE स्टार जॉन सीना 96वें ऑस्कर अवार्ड से चर्चा में छाए हुए हैं। दरअसल बात यह है कि ऑस्कर अवार्ड के विजेता का नाम अनाउंस करने के लिए John Cena Oscars 2024 में बिना कपड़ों के (John Cena Naked) स्टेज पर चले आए।

John Cena Oscars 2024 –
ऑस्कर अवार्ड अलग-अलग तरह के इमोशन से भरा अवार्ड शो रहता है यहां पर बहुत सारे फनी मोमेंट्स, इमोशनल मोमेंट होते रहते हैं । इस वर्ष अवॉर्ड शो में विजेता का नाम अनाउंस करने के लिए WWE स्टार जॉन सीना को भी निमंत्रण मिला था, विजेता का नाम अनाउंस करने के लिए जॉन सीना बिना कपड़ों के स्टेज पर आ गए थे ।
क्या है पूरा मामला John Cena Oscars 2024 का –
दरअसल John Cena को ऑस्कर के सबसे सम्मानित कैटेगरी में से एक-बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का विनर के नाम की घोषणा करने के लिए स्टेज पर बुलाया गया था। जॉन सीना बिना कपड़ों के स्टेज पर पहुंच गए थे।
दरअसल जॉन सीना 1974 में हुए एक ऐसे ही मामले को ट्रिब्यूट देने के लिए बिना कपड़ों के ऑस्कर अवार्ड के लिए आ गए। 1974 में ऑस्कर अवॉर्ड शो के दौरान एक नंगा आदमी स्टेज के बीचों बीच से भागता हुआ गुजरा था। आज भी यह घटना लोगों के लिए ऑस्कर के सबसे फनी मोमेंट का हिस्सा है। 1974 में हुई इस घटना को 2024 में 50 साल पूरे हो गए. इसलिए उन्हें ट्रिब्यूट देने के लिए जॉन सीना ने ये फनी मोमेंट फिर से क्रिएट किया।

ये भी पढ़े –
WWE Elimination Chamber match 2024 -4 सुपरस्टारो ने मचाया धमाल! जानिए मैच के बारे में
नीता अंबानी ने पहना 500 करोड़ का नेकलेस, जिसे देख सभी चौक गये जाने इसके बारे में
Youtuber, Instagram प्लेटफॉर्म के इनफ्लुएंसर को National Creators Award 2024 -PM मोदी ने किया सम्मानित
John Cena ने सिर्फ एक कार्ड से ढकी अपनी इज्जत- ऑस्कर अवार्ड के होस्ट Jimmy Kimmel मजाक में रहते हैं जरा सोचिए कि अभी एक नंगा आदमी स्टेज से दौड़ता हुआ जाए? यह बिल्कुल पागलपन नहीं होगा । John Cena स्टेज के कॉर्नर से जागते हुए कहते हैं-कि वह नंगे स्टेज के बीच भागने वाला काम अब नहीं करना चाहते।
यह कहते हुए जॉन सीना ने छोटे-छोटे कदमों से चलते हुए स्टेज के ऊपर एंट्री ली, उनके पास हाथों में सिर्फ एक कार्ड था जिस पर बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन लिखा था, John Cena ने अपने शरीर का नीचे वाला हिस्सा इस कार्ड से कर किया हुआ था, स्टेज पर आने का उनका तरीका काफी फनी था।
स्टेज पर आकर जॉन सीना ने कहा- “Costumes – they are so important,” Cena said. “Maybe the most important thing there is.”
”कॉस्ट्यूम्स बहुत ज़रूरी हैं. शायद सबसे ज़्यादा ज़रूरी.”
इसके बाद शो को होस्ट कर रहे Jimmy Kimmel स्टेज पर आते हैं और नॉमिनेशन की घोषणा करते हैं।
इस फनी वीडियो को आप यहां देख सकते हैं-
WTF IS JOHN CENA DOING ??!? pic.twitter.com/j098cHFBKO
— juju 💰 (@ayeejuju) March 11, 2024
क्या John Cena Oscars 2024 अवार्ड में सच में थे नंगे –
John Cena Oscars 2024 के स्टेज पर नंगे नहीं आए थे. उन्होंने अपने शरीर के पिछले हिस्से पर स्किन कलर की शीट लगाई हुई थी. जिससे उनके प्राइवेट पार्ट्स ढंके हुए थे. अब उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर घूम रही हैं.

यह घटना खाली एक इंटरटेनमेंट का हिस्सा थी, जिसे WWE स्टार John Cena बखूबी तौर पर निभाया, इस मूवमेंट से ऑस्कर अवार्ड शो में आए हुए सभी जेस्ट हंस कर लोटपोट हो गए । इस फनी मोमेंट्स के बाद जॉन सीना की टीम ने आकर जॉन सीना को झटपट कपड़े पहनाये और जॉन सीना ने फिर विजेता का नाम घोषित किया ।
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर का विजेता Oscars 2024 –
बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइनर का अवार्ड इस साल ‘पूअर थिंग्स’ को मिला, इस अवार्ड के अलावा ‘पूअर थिंग्स’ को अन्य तीन कैटेगरी हेयर एंड मेक अप स्टाइलिंग, प्रोडक्शन डिज़ाइन और बेस्ट एक्ट्रेस के लिए भी अवार्ड मिला ।
इस पोस्ट में हमने Oscars 2024 के दौरान हुए एक फनी मोमेंट को आपके साथ शेयर किया है, यह फनी मोमेंट्स 50 साल पुराने मोमेंट को रीक्रिएट करने के लिए ऑस्कर 2024 में किया गया। इस प्रकार की मनोरंजन की खबरों के लिए हिंदी दृष्टि पर बने रहे ।