पैसा हो जाएगा डबल, आ रहा है 340 करोड़ का IPO जानिए किस दिन खुलेगा?

KRN Heat Exchanger IPO 25 सितंबर को ओपन होगा और इसमें 27 सितंबर तक पैसे लगाए जा सकेंगे. अपनी इश्यू के जरिए कंपनी का प्लान मार्केट से 341 करोड़ रुपये जुटाने का है.
राजस्थान के एक किसान के बेटे संतोष कुमार यादव के ऊपर, जिनकी कंपनी अब शेयर मार्केट (Stock Market) में डेब्यू करने जा रही है. जी हां, हम बात कर रहे हैं


नौकरी छोड़ शुरू की अपनी कंपनी

संतोष कुमार यादव की उम्र 44 साल है और वे राजस्थान के एक छोटे से शहर तिजारा से आते हैं, उनके पिता किसान हैं. लेकिन इस किसान के बेटे ने अपने प्रयासों ने लॉयड इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग में एक ट्रेनी ऑपरेटर से KRN हीट एक्सचेंजर्स एंड रेफ्रिजरेशन कंपनी लिमिटेड का फाउंडर बनने तक का सफर तय किया है. साल 2013 में उन्होंने लॉयड इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ने के बाद एक निवेशक के साथ भिवाड़ी में माइक्रो कॉइल्स एंड रेफ्रिजरेशन की स्थापना की. साल 2017 में उन्होंने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच दी और KRN हीट एक्सचेंजर्स एंड रेफ्रिजरेशन को शुरू किया.

341 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

अब बात कर लेते हैं KRN Heat Exchanger IPO के बारे में, तो बता दें कि ये इश्यू 25 सितंबर को ओपन होगा और इसमें निवेशक 27 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे. इस आईपीओ का साइज 341.95 करोड़ रुपये है और इसके तहत संतोष कुमार यादव की कंपनी कुल 15,543,000 शेयर जारी करेगी. ये सभी फ्रैश शेयर होंगे और इनकी फेस वैल्यू 10 रुपये होगी. ये एक बुक बिल्ट इश्यू होगा और इसकी लिस्टिंग BSE-NSE पर होगी. 

Leave a comment