LG MYVIEW एलजी का ये धाकड़ मॉनिटर करेगा स्मार्ट टीवी का भी काम LG MYVIEW 27″ & 32″ Two in One

LG MYVIEW -कंपनी लेकर लिए एक ऐसा मॉनिटर जिसे आप एक स्मार्ट टीवी की तरह भी काम में ले सकते हैं, यह टू इन वन मॉनिटर जल्द ही ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा, चलिए देखते हैं इस मॉनिटर के बारे में क्या है खास

lg myview
lg-myview-smart-monitor

LG MYVIEW

एलजी का यह नया मॉनिटर अपने कंपटीशन सैमसंग को बचाने की कोशिश कर रहा है, एलजी ने अपनी MyView सीरीज में 2 मॉनिटर भारतीय बाजार में लॉन्च किए हैं, यह एक स्मार्ट मॉनिटर है जॉकी एलजी के Web OS ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं। कंपनी ने दो स्क्रीन साइज में यह स्मार्ट मॉनिटर लॉन्च किया है छोटी साइज में 27 इंच और बड़ी साइज का 32 इंची का है ।

LG MYVIEW Monitor & SMART TV का कॉम्बो है

एलजी का यह मॉनिटर एलजी के वेब ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है, इस मॉनिटर में आपको एक स्मार्ट टीवी के सभी फीचर्स भी मिलेंगे। आप चाहे तो इस मॉनिटर को सिर्फ एक टीवी की जैसे उपयोग में ले सकते हैं, या मॉनिटर कम टीवी फुल एचडी रेजोल्यूशन  (1920×1080) के साथ आता है, जो की आईपीएस डिस्प्ले है।

lg myview
lg-myview-smart-monitor-2

LG MYVIEW की खास बाते

  • किसी भी स्थान पर आराम से फिट हो जाने वाला यह मॉनिटर तीन साइड से फ्रेमलेस डिजाइन में आता है।
  • इस मॉनिटर को आप बिना पीसी के भी काम में ले सकते हैं, क्योंकि यह वेब ऑपरेटिंग सिस्टम पर आता है।
  • अपने फोन के वीडियो और फोटोस को आप बिना परेशानी के सीधा इस मॉनिटर पर देख सकते हैं ।
  • इस मॉनिटर को आप LG की ThinQ एप्लीकेशन से भी कण्ट्रोल कर सकते है ।
  • टीवी के फीचर को उपयोग करने के लिए इसमें एक रिमोट कंट्रोल आता है , जिसमें आपको नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, disney+ हॉटस्टार जैसे एप्लीकेशन के लिए डेडीकेटेड बटन के साथ आता है।
  • इसमें 5 वाट के स्टीरियो स्पीकर आते है।
lg myview remote control
lg myview remote control

LG India द्वारा शेयर किया गया विडियो –

LG SMART MONITOR – LG MYVIEW

Viewing Experience with LG MYVIEW

एलजी का यह मॉनिटर फुल एचडी रेजोल्यूशन के साथ आता है, और LG ने इसमें आईपीएस डिस्प्ले का उपयोग किया है, इस मॉनिटर का व्यूइंग एंगल 178 डिग्री है। इसे आप टीवी के तौर पर आसानी से इस्तेमाल कर सकते है, यह मॉनिटर प्रचलित सभी मनोरंजन एप्लीकेशन को सपोर्ट करता है ।

lg myView Viewing Angle
LG MY VIEW VIEWING ANGLE OF 178 DEGREE

PC के काम करे बिने PC के LG MYVIEW के साथ

एलजी के इस 2 इन 1 मॉनिटर में अगर आपको कुछ ऑफिस से रिलेटेड काम भी करना है तो वह थोड़ा काम आप इस मॉनिटर में कीबोर्ड माउस अटैच करके कर सकते हैं। यह मॉनिटर आपको वेब बेस्ड ऑफिस एप्लीकेशन का सपोर्ट भी प्रोवाइड करता है जिससे आप कई काम कर सकते हैं।

LG MYVIEW कब है फर्स्ट सेल

LG का ये 2 IN 1 मॉनिटर फ्लिप्कार्ट पर 2 अप्रैल को 2024 को सेल के लिए उपलब्ध होगा । फ्लिप्कार्ट ने इसे आज अपनी microsite पर लिस्ट किया है । जिसे आप यहाँ देख सकते है – https://fkrt.co/0V83ha
आप इसे ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकते है, अपने नजदीकी ऑफलाइन स्टोर की जानकारी आप LG की ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है – https://www.lg.com/in/monitors/fhd-qhd/27sr50f-w/

ये भी पढ़े –
ये AI टूल करेगा मृत्यु की भविष्यवाणी, वैज्ञानिकों ने बताया, एआई को 78 फीसदी कामयाबी
जानिए संचार साथी के बारे में, किस प्रकार आप इसका उपयोग करके अपने एरिया के सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
व्हाट्सएप का यह नया फीचर बढ़ा देगा आपकी प्राइवेसी को, क्या आपको यह फीचर अभी तक मिला, जाने इसके बारे में

LG MYVIEW 27″ & 32″ में अंतर और हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन

Specification27″ Screen Size32″ Screen Size
Model Name27SR50F-W32SR50F-W
Size [Inch]27 (68.6 cm)31.5 (80 cm)
Resolution1920 x 10801920 x 1080
Panel TypeIPSIPS
Aspect Ratio16:916:9
Color Gamut (Typ.)NTSC 72% (CIE1931)sRGB 99%
Brightness (Typ.) [cd/m²]250250
Refresh Rate (Max.) [Hz]6060
Response Time5ms5ms
Display Position AdjustmentsTiltTilt
Contrast Ratio (Typ.)1000:11200:1
Color Gamut (Min.)N/AsRGB 95%
Size [cm]68.680
Brightness (Min.) [cd/m²]200200
Contrast Ratio (Min.)700:1N/A
Motion Blur Reduction Tech.N/AFmotion blur reduction
Dimension in Shipping [mm]768 x 126 x 435892 x 131 x 517
Dimension with Stand [mm]611.8 x 450.9 x 209.9611.8 x 450.9 x 209.9
Dimension without Stand [mm]611.8 x 370.9 x 45.1731.8 x 440.5 x 45.0
Weight with Stand [kg]5.66.6
Weight without Stand [kg]4.45.4
HDR 10YesYes
Auto BrightnessYesYes
Flicker SafeYesYes
Reader ModeYesN/A
USB Downstream PortYes (USB-A, 2ea)Yes (USB-A, 2ea)
HDMIYes (2ea)Yes (2ea)
Remote ControllerYes (Slim Remote)Yes (Slim Remote)
Speaker5W x 25W x 2
LG MYVIEW 27″ & 32

इस पोस्ट में हमने एलजी के नए मॉनिटर के बारे में बताया है, अगर आपको एक ऐसा मॉनिटर लेना है जिसे आप टीवी के तौर पर भी उपयोग कर सके, तो यह मॉनिटर आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो इस सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें, टेक्नोलॉजी से जुड़ी खबरों के लिए हिंदी दृष्टि पर बने रहे।

Leave a comment