Most Searched People on Google 2023- यह सालअपनी समाप्ति के कगार पर है और इसी बीच गूगल ने जारी की है एक ऐसी लिस्ट जिसमें आपको पता चलता है 2023 में भारत में सबसे ज्यादा किस व्यक्ति को सर्च किया गया।
Most Searched People on Google 2023 भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए गए लोगों की सूची में सबसे ऊपर नाम कियारा आडवाणी का है ।
1- KIARA ADVANI (कियारा आडवाणी) – Most Searched People on Google 2023 की सूची में प्रथम नंबर पर स्थान प्राप्त किया है कियारा आडवाणी ने। कियारा का जन्म 31 जुलाई 1992 को जम्मू कश्मीर में हुआ । कियारा को- उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक 2019 मैं आई फिल्म के लिए फिल्म फेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है।
कियारा आडवाणी ने 2023 में बॉलीवुड के अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी की जिसने उन्हें काफी सुर्खियां दिलाई वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है और उनके लाखों फॉलोअर्स है। कियारा आडवाणी एक खूबसूरत प्रतिभाशाली और सफल अभिनेत्री है वह अपने करियर में आगे बढ़ती जा रही है और भारत की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री में से एक है। कियारा की 2023 में रिलीज हुई “सत्य प्रेम की कथा” बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रही।
2- SHUBHAMN GILL (शुभमन गिल)-प्रिंस ऑफ क्रिकेट के नाम से भी मशहूर शुभमन गिल का जन्म 8 सितंबर 1999 में पंजाब भारत में हुआ। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2018 में अन्दर 19 विश्व कप से की थी 2019 में इन्होंने पहला टेस्ट मैच खेला और 2023 में गिल को भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया इसके अलावा गिल किंग्स ११ पंजाब की तरफ से आईपीएल में खेलते है ।
शुभमन गिल ने 2023 में विश्व कप के मैचो में ऑन भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी उन्होंने विश्व कप में क्या कर सकता प्रिया के लिए जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे । शुभमन प्रतिभाशाली क्रिकेटर है इन्होंने अपने करियर की शुरुआत और युवावस्था में बहुत महत्वपूर्ण उपलब्ध दिया हासिल कर ली है ।इन्होने गूगल की Most Searched People on Google 2023 लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है ।
3-RACHIN RAVINDRA(रचिन रवींद्र)- गूगल की -Most Searched People on Google 2023 की लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहे -“द रॉक” नाम से प्रसिद्ध न्यूजीलैंड के क्रिकेटर रचिन रवींद्र का जन्म 18 नवंबर 1999 में न्यूजीलैंड में एक तमिल परिवार में हुआ । 2023 विश्व कप में रविंद्र ने भारत के खिलाफ मैच में 5 विकेट लिए । रविंद्र एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत में ही बहुत उल्लेख नहीं उपलब्धियां प्राप्त कर ली है वह आने वाले वर्षों में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे और एक स्तर के रूप में चमकेंगे।
4-Mohammed Shami (मोहम्मद शमी)- 3 सितंबर 1990 को जन्मे भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद शमी क्रिकेट की सभी मीडियम में राइट आर्म फास्ट और फास्ट मीडियम बॉलर है।
शमी भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं इन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट करते हुए 14 पारियों में 45 विकेट झटके। शमी ने 2023 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में 5 ओवर में मैच 18 रन देखकर 5 विकेट लिए थे इसके साथी इन पांच ओवरों में एक मेडनआवर भी रहा।
5-Elvish Yadav(एल्विश यादव)- बिग बॉस ओट का दूसरा सीजन जीतने वाले एल्विस यादव का असली नाम सिद्धार्थ यादव है जो एक भारतीय यूट्यूब, स्ट्रीमर और गायक है यह गुरुग्राम से बिलॉन्ग करते हैं इनका जन्म 14 सितंबर 1997 को हुआ। ने अपना करियर यूट्यूब के तौर पर 2016 में शुरू किया और जिस पर अभी लगभग 5 मिलियन सब्सक्राइबर है यह अपने वीडियो कॉमेडी शॉर्ट फिल्म और ब्लागिंग से रिलेटेड बनाते हैं।
यह भी पढ़े –
Top 10 Searched Movies 2023 भारत में इस वर्ष सबसे ज्यदा सर्च की गई फिल्मे
Shehzada Dhami Net worth in 2024 -ये रिश्ता क्या कहलाता है के अरमान पोद्दार-
मुकेश अम्बानी के बेटे Anant Ambani की Net Worth कितनी है जाने !
6-Sidharth Malhotra (सिद्धार्थ मल्होत्रा)- कियारा आडवाणी के साथ Most Searched People on Google 2023 लिस्ट में शामिल होना स्वाभाविक था हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म 16 जनवरी 1985 को दिल्ली में हुआ । 2012 में सिद्धार्थ ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की
इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन और आलिया भट्ट ने भी अभिनय किया था फिल्म हिट रही और इस फिल्म के लिए इन्हें अवार्ड भी मिला सिद्धार्थ ने इसके अलावा हंसी तो फंसी, कपूर एंड संस, जबरिया जोड़ी, शेरशाह और मिशन मजनू जैसी मूवी की है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 2023 में बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री कियारा आडवाणी से शादी की इसकी वजह से वह पूरे साल बहुत ही सुर्खियों में रहे।
7-Glenn Maxwell(ग्लेन मैक्सवेल)- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल का जन्म 14 अक्टूबर 1981 को केव, विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया में हुआ । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ी आईपीएल में सनराइज हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम का सदस्य बनकर भी क्रिकेट खेले हैं।
2015 के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इन्होंने कल 127 वनडे मैच खेलने हैं जिनमें 3500 से अधिक रन बनाए हैं। 2023 क्रिकेट विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 39वें मैच में नाबाद201 रन बनाए और मैच को जितायाऔर इस तरह वे गूगल की -Most Searched People on Google 2023 की लिस्ट में 7 वे स्थान पर रहे।
8-David Beckham (डेविड बेकहम)- डेविड का जन्म 2 में 1975 को लंदन इंग्लैंड में हुआ इनका पूरा नाम डेविड रॉबर्ट जोसेफ बेकहम है यह एक पेशेवर फुटबाल खिलाड़ी है इन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में इंग्लैंड की नेशनल टीम Manchester United के साथ खेल हैं
9-Suryakumar Yadav (सूर्यकुमार यादव)-इन्होने Most Searched People on Google 2023 लिस्ट में 9वां स्थान हासिल किया। भारतीय क्रिकेट टीम में सूर्यकुमार यादव धुआंधार खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं 2023 में T20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने । 14 सितंबर 1990 को मुंबई में जन्मे सूर्यकुमार यादव दाएं हाथ के बल्लेबाज है और ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं इंडियन प्रीमियर लीग में यह मुंबई इंडियन टीम के लिए खेलते हैं अपने शानदार प्रदर्शन के कारण इन्होंने सभी ध्यान अपनी ओर खींचा है वह एक धुआंधार बल्लेबाज है जो किसी भी परिस्थिति में रन बना सकते हैं एक अच्छे फिनिशर भी है।
10-Travis Head(ट्रैविस हेड)- Most Searched People on Google 2023 में दसवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया मूल के क्रिकेट खिलाड़ी ट्रैविस हेड का जन्म 29 दिसंबर 1993 में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में हुआ। यह एक ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी है इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल हॉकी की उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया । हेड बोलिंग में भी सक्षम है। ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत के खिलाफ 174 गेंद में 163 तन की पारी खेली थी ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 2009 के अंतर से जीता था और इस मैच में इन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।
Most Searched People on Google 2023 – गूगल द्वारा जारी लिस्ट –
इस पोस्ट में आपने जाना गूगल के द्वारा जरी की गई टॉप 10 Most Searched People on Google 2023 की लिस्ट के बारे में । इस पोस्ट में कई नाम ने आपको भी चोकां दिया होगा । अगर ये जानकारी आपको पसंद आई तो इसे अपने सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ।
मनोरंजन , टेक्गूनोलॉजी ,और ताजा खबरों के लिएय हिंदी दृष्टि को से जुड़े रहे ।