Moto G34 5G- शानदार डिजाईन और फीचर के साथ सिर्फ इतने कम दाम में !

मोटोरोला इंडिया ने भारत में लॉन्च किया है अपना नया बजट फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन-Moto G34 5G मोटोरोला ने इस फोन में कम दाम के साथ जबरदस्त फीचर और 5G कनेक्टिविटी प्रोवाइड की है। इस फोन की पहली सेल 17 जनवरी 2024 को फ्लिपकार्ट पर है।

Moto G34 5G
Motorola – MOGO G34 Source : Motorola

मोटोरोला ने अपना नया बजट स्मार्टफोन मोटो Moto G34 5G भारतीय बाजार में उतार दिया है, यह फोन कम बजट में 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है इस फोन के अंदर स्नैपड्रैगन 695 Soc का उपयोग किया गया है, जो की एक बजट सेगमेंट का प्रोसीजर है और 5G कनेक्टिविटी प्रोवाइड करता है। मोटोरोला ने अपना यह फोन क्रिसमस से पहले चीन के बाजार में लॉन्च किया था और अब इसे भारत में लॉन्च किया जा रहा है।

Motorola Moto G34 5G – Specifications-

Moto G34 5G -फोन एक 6 पॉइंट 5 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले के साथ आता है, जो की अधिकतम 120 Hz की रिफ्रेश रेट और अधिकतम 500 nits की ब्राइटनेस के साथ आता है । जिसका रेजोल्यूशन 1600 x 720 pixels है।

क्वालकॉम का यह प्रोसेसर-स्नैपड्रैगन 695Soc , एड्रेनो 619 GPUके साथ आता है, जो ग्राफिक से संबंधित काम को आसानी से हैंडल कर सकता है। यह स्मार्टफोन 4GB रैम और 8GB रैम दो वेरिएंट के साथ 128GB की स्टोरेज क्षमता के साथ आता है, जिसे मेमोरी कार्ड की सहायता से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

मोटोरोला का ये स्मार्टफोन ड्यूल हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है, जिसका मतलब आप इसमें एक साथ दो सिम कार्ड लगा सकते हैं या फिर एक सिम कार्ड और एक एसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

कैमरा की बात करें तो Motorola Moto G34 5G ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है, इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का और 2MPका मैक्रो लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट कैमरा 16 MP का दिया गया है।

मोटोरोला ने अपने इस फोन में 5000mAH की बैटरी दी है, जो की 20W के टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करता है, और मोटोरोला ने फ़ोन के साथ चार्जर भी बॉक्स में दे रहा है, जो की एक बहुत ही बढ़िया बात है।

Moto G34 5G-स्मार्टफोन 3.5 MM हेडफोन जैक के साथ आता है और इसमें स्टीरियो स्पीकर का सेटअप दिया गया है जो डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन IP52 की रेटिंग के साथ आता है,यानि हल्के पानी के छींटे से फ़ोन सुरक्षित रहेगा।

मोटोरोला Moto G34 5G एंड्रॉयड 14 के साथ आता है, जो की मोटरोला की MY UX के साथ आता है जो की एक स्टॉक एंड्राइड का एक्सपीरियंस देता है। कंपनी ने इस फोन के साथ 1 साल के ऑपरेटिंग सिस्टम का अपग्रेड और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है।

ये भी पढ़े –

मालदीव और लक्ष्यद्वीप  पर चल रहे घमासान के बारे में पढ़े,चौथी बार फिर PM बनने जा रही है Sheikh Hasina- पढ़े पूरी खबर,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में जाने कब शरू हुआ सबसे पहले।

Moto G34 5G- COLOR OPTIONS-

मोटोरोला ने अपने स्मार्टफोन को तीन रंगों में उपलब्ध करवाया है यह तीनों रंग निम्न है-

MOTO-G34-5G-PHONE-3-COLOURS
MOTO-G34-5G-PHONE-3-COLOURS
  • आइस ब्लू
  • चारकोल ब्लैक
  • ओसियन ग्रीन

मोटोरोला ने अपने इन फ़ोन के पीछे के पेनल में विगन लेदर का टेक्सचर दिया है, जो फ़ोन के लुक को और अधिक प्रीमियम बनाता है ।

Moto G34 5G कब और कहाँ ख़रीदे –

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन की पहली सेल 17 जनवरी 2024 को फ्लिपकार्ट और मोटरोला की वेबसाइट पर होगी।

Moto G34 5G – Specification Sheet-

FeatureSpecification
General 
In The BoxHandset, Charger, USB Cable, Sim Tool, Guides
Model NumberPB1V0002IN
Model NameG34 5G
ColorOcean Green
Browse TypeSmartphones
SIM TypeDual Sim
Hybrid Sim SlotYes
TouchscreenYes
OTG CompatibleYes
Quick ChargingYes
Sound EnhancementsStereo Speakers
Display Features 
Display Size16.51 cm (6.5 inch)
Resolution1600 x 720 Pixels
Resolution TypeHD+
GPUAdreno 619
Display TypeHD+ IPS LCD Display
Other Display Features120Hz Refresh Rate, Brightness: 500 nits
Os & Processor Features 
Operating SystemAndroid 14
Processor BrandSnapdragon
Processor TypeSnapdragon 695 5G
Processor CoreOcta Core
Primary Clock Speed2.2 GHz
Operating Frequency5G NR: n1/n3/n5/n7/n8/n20/n28/n38/n40/n41/n77/n78 (13 5G bands with VoNR
Memory & Storage Features 
Internal Storage128 GB
RAM4 GB
Supported Memory Card TypeMicroSD
Memory Card Slot TypeHybrid Slot
Camera Features 
Primary Camera AvailableYes
Primary Camera50MP + 2MP
Primary Camera FeaturesDual Camera Setup: 50MP Main Camera (f/1.8 Aperture, Quad Pixel Technology for 1.28um, PDAF) + 2MP Macro Camera (f/2.4 Aperture, 1.12um Pixel Size)
Secondary Camera AvailableYes
Secondary Camera16MP Front Camera
Secondary Camera FeaturesFront Camera Setup: 16MP (f/2.4 Aperture, 1.0um/2.0um Ultra Pixel)
FlashSingle LED Flash
HD RecordingYes
Full HD RecordingYes
Video RecordingYes
Video Recording ResolutionRear Camera: Main Camera (FHD (at 30 fps)), Macro Camera (HD (at 30 fps))
Frame Rate30 fps
Dual Camera LensPrimary Camera
Call Features 
Speaker PhoneYes
Connectivity Features 
Network Type5G, 4G, 3G, 2G
Supported Networks5G, 4G LTE, WCDMA, GSM
Internet Connectivity5G, 4G,
Moto G34 5G Specification

इस पोस्ट में हमने G34 5G स्मार्टफोन के बारे में बताया है। यह एक शानदार फोन है जो 5G, 120Hz रिफ्रेश रेट, और 50MP + 2MP डुअल कैमरा जैसी कई आकर्षक सुविधाओं के साथ आता है। अगर आपको एक नया स्मार्टफोन खरीदना है कम बजट में , तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

आपको यह पोस्ट कैसी लगी? अगर आपको यह अच्छी लगी तो इसे शेयर करें और अपने दोस्तों को भी बताएं।इस तरह की पोस्ट के लिए हिंदी दृष्टि के साथ बने रहे ।

Leave a comment