Motorola Edge 50 Pro – Price in India, Launch Date जबर्दस्त फीचर वाले इस फ़ोन के बारे में जाने सब कुछ !

Motorola Edge 50 Pro – Motorola ने अपना फ़ोन भारतीय बाज़ार में लांच करने वाला है। इस फोन की लिस्टिंग ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट की माइक्रो साइट पर हो गई है। आइये जानते है इस फ़ोन के फीचर और इसकी भारतीय बाज़ार में क्या कीतम होगी –

Motorola Edge 50 Pro
Motorola Edge 50 Pro

Motorola Edge 50 Pro – कंपनी ने अपना ये फ़ोन भारतीय बाजार में लेकर आई है, इस फोन में आपको 6.7 इंच की OLDED डिस्प्ले मिलेगी। फ़ोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen3  प्रोसेसर उपयोग में लिया गया है, फोन में आपको 50 MP का प्राइमरी कैमरा और 50 MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Motorola Edge 50 Pro Specification

Motorola Edge 50 Pro Display
Motorola Edge 50 Pro Display

इस फोन में आपको एक बड़ी बैटरी, बड़ी स्क्रीन और एक पावरफुल प्रोसेसर के साथ अच्छा कैमरा दिया गया है, यह फोन 125 W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। चलिए इस फोन की फीचर्स की डिटेल में जानकारी लेते हैं-

Motorola Edge 50 Pro Quick Specification

SpecificationValue
Storage & RAM256 GB 12GB
Battery4600 mAh, Li-Po Battery
Rear Camera50 MP f/1.8 (Wide Angle)
13 MP f/1.6 (Ultra Wide)
with autofocus
CPU / Chipset2.63 GHz, Octa Core Processor
OSAndroid v14
Quick Specification

Display – इस फोन में आपको 6.7″ का डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1200 x 2780 pixels (FHD+) और 144Hz की जबरदस्त रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन की डिस्प्ले डॉल्बी विजन को सपोर्ट करती है। स्क्रीन की अधिकतम ब्राइटनेस 2000 nits हैं। फोन की स्क्रीन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस दिया गया है। यह डिस्प्ले HDR10+ को भी सपोर्ट करता है।

  • 6.7 inch, OLED Screen
  • 1200 x 2780 pixels
  • 451 ppi
  • Dolby Vision, DCI-P3 colour space, Peak Brightness: 2000 nits Brightnes, HDR10+
  • Corning Gorilla Glass Victus Plus
  • 144 Hz Refresh Rate, 480 Hz Touch Sampling Rate
  • Punch Hole Display
Motorola Edge 50 Pro Camera
Motorola Edge 50 Pro Camera

Camera – मोटरोला के इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का वाइड लेंस दिया गया है, सेकेंडरी कैमरा 13MP का अल्ट्रा वाइड और मेक्रो कैमरा दिया गया है। यह OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) और ऑटो फोकस को सपोर्ट करता है।
कैमरा से आप 4K @ 30 fps UHD Video Recording 1080p @ 30 fps Video Recording पर विडियो रिकॉर्ड कर सकते है

सेल्फी कैमरा की बात की जाए तो इस फोन में कंपनी ने – 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया है। सेल्फी कैमरा से आप 4K @ 30 fps UHD Video Recording 1080p @ 30 fps Video Recording पर विडियो रिकॉर्ड कर सकते है

  • 50 MP + 13 MP Triple Rear Camera with OIS
  • 4K @ 30 fps UHD Video Recording
  • 50 MP Front Camera
Motorola Edge 50 Pro Charging type
Motorola Edge 50 Pro Charging type

Battery और Charger – फोन में आपको 4600 mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी जिसे आप 120 W के चार्जर से चार्ज कर सकते हैं। फोन को 0 से 100% तक चार्ज होने में तकरीबन 48 मिनट का समय लगता है। कंपनी फोन के साथ चार्ज भी प्रोवाइड कर रही है आपको दो ऑप्शन दिए जाएंगे 67 वाट का चार्जर या 120 वाट का चार्जर हालांकि दोनों ऑप्शन में कीमत का अंतर होगा।

मोटरोला का यह फोन 50 वाट की वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, और 10 वाट की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

  • 4600 mAh Battery
  • 125W Fast Charging
  • 50W Wireless Charging
  • Reverse Charging • 10W Reverse Wireless Charging
Motorola Edge 50 Pro processor
Motorola Edge 50 Pro processor

Chipset / Processor – कंपनी ने अपने इस फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर प्रयोग में लिया है। यह एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है, जो की एड्रेनो के 720 GPU के साथ आता है। इस प्रोसेसर का AnTuTu Benchmark स्कोर 419786 है।

  • Qualcomm Snapdragon 7 Gen3 Chipset
  • 2.63 GHz, Octa Core Processor

Storage & RAM – मोटोरोला ने इस फोन का सिर्फ एक वेरिएंट निकला है जिसमें LPDDR 5 RAM का उपयोग किया गया है। स्टोरेज में UFS 4.0 उपयोग में ली गई है।

  • 12 GB RAM 256 GB STORAGE
Motorola Edge 50 Pro Color
Motorola Edge 50 Pro Color

Build,Design & Color – फोन की बिल्ड क्वालिटी की अगर बात की जाए तो कंपनी ने इस फोन में मेटल फ्रेम का प्रयोग किया है। फोन के बैक साइड में लेदर फिनिशिंग दी गई है है। कंपनी ने इस फोन को तीन कलर में भारतीय बाजार में उतारा है-

  • काला / ब्लैक
  • बैगनी / पर्पल
  • सफ़ेद / वाइट

Software & Security – यह फोन एंड्रॉयड के 14.0 आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी ने इसमें कस्टम यूआई -Hello UI का प्रयोग किया है। कंपनी ने 3 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट का वादा किया है।

ये भी पढ़े –

Honor X50 Pro – 12GB RAM और 5800mAh के बड़ी बैटरी के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन के बारे में जाने

Tecno POVA 6 PRO 5G – 6000mAh, 70W Charging, 24GB RAM Price in India

Motorola Edge 50 Pro Announced by Motorola India

Motorola Edge 50 Pro Price in India

फोन की कीमत की बात की जाए तो कंपनी इस फोन को ₹50000 से ₹55000 के बीच में लॉन्च करने जा रही है।

Motorola Edge 50 Pro Full Specifications

CategorySpecifications
GENERAL
Sim TypeDual Sim, GSM+GSM
Dual SimYes
Sim SizeNano SIM
Device TypeSmartphone
Release DateApril 04, 2024 (Expected)
DESIGN
Dimensions161.2 x 74 x 8.6 mm (6.35 x 2.91 x 0.34 in)
Bezel lessYes
ColorsInterstellar Black, Lunar Blue , White
DISPLAY
TypeColor OLED Screen (1B Colors)
TouchYes, 480 Hz Touch Sampling Rate
Size6.7 inches
Resolution1200 x 2780 pixels
Refresh Rate144 Hz
Aspect Ratio20.5:9
PPI~ 451 PPI
Screen to Body Ratio~ 90.5%
Glass TypeCorning Gorilla Glass Victus Plus
FeaturesDolby Vision, DCI-P3 colour space, HDR10+
NotchYes, Punch Hole
Curved DisplayYes
MEMORY
RAM12 GB
Storage256 GB
Storage TypeUFS 4.0
Card SlotNo
CONNECTIVITY
GPRSYes
EDGEYes
3GYes
4GYes
5GYes
5G Bands1, 2, 3, 5, 7, 8, 20, 28, 38, 40, 41, 66, 77, 78 SA/NSA/Sub6
VoLTEYes, Dual Stand-By
Vo5GYes
WifiYes, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/ax
BluetoothYes, v5.3, A2DP, LE
USBYes, USB-C v3.2
EXTRA
GPSGPS, A-GPS, LTEPP, SUPL, GLONASS, GALILEO
Fingerprint SensorYes, In Display
Face UnlockYes
SensorsAccelerometer, Gyro, Proximity, Compass
NFCYes
Water ResistanceYes, 1.5 m up to 30 min, Water-repellent Design
IP RatingIP68
Dust ResistantYes
CAMERA
Rear Camera50 MP f/1.8 (Wide Angle), 13 MP f/1.6 (Ultra Wide)
Rear Camera FeaturesAutofocus, 30X Hybrid Zoom
Rear Video Recording4K @ 30 fps UHD, 1080p @ 30 fps FHD
Front CameraPunch Hole 50 MP f/1.9 (Wide Angle) with Autofocus
Front Video Recording4K @ 30 fps UHD, 1080p @ 30 fps FHD
TECHNICAL
OSAndroid v14
Custom UIMyUX / MyUI
ChipsetQualcomm Snapdragon 7 Gen3
CPU2.63 GHz, Octa Core Processor
GPUAdreno 720
JavaNo
BrowserYes
MULTIMEDIA
EmailYes
MusicYes
VideoYes
FM RadioNo
Document ReaderYes
BATTERY
TypeNon-Removable Battery
Capacity4600 mAh
Fast ChargingYes, 125W Fast Charging
Wireless ChargingYes, 50W
Reverse ChargingYes
Reverse Wireless ChargingYes, 10W
Specifications


Motorola Edge 50 Pro Launch Date in India

Motorola Edge 50 Pro Launch Date
Motorola Edge 50 Pro Launch Date

Conclusion / सार –बात करें इस फोन की लॉन्च डेट की तो यह फोन भारत में 03-अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। यह फोन आपको ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा । इस फोन की पहली सेल अप्रैल के पहले सप्ताह में होने की उम्मीद है सेल फ्लिपकार्ट पर होगी।

इस पोस्ट में हमने आपको Motorola Edge 50 Pro के बारे में बताया है, अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। टेक्नोलॉजी और मोबाइल जगत से जुड़ी खबरों के लिए हिंदी दृष्टि पर बने रहे।

Leave a comment