Nothing Phone 2a-मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Nothing ने अपना मिड रेंज बजट का नया फोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है, जिसमें आपको बहुत ही धाकड़ फीचर एक कम प्राइस पर मिलते हैं, और नथिंग का सिग्नेचर ग्लिफ़ लाइट और ट्रांसपेरेंट लुक मिलता है। आईए जानते हैं इस फोन की पहले सेल कब है और आप इसे किस प्रकार ₹20000 में खरीद सकते हैं-

Nothing Phone 2a –
Nothing के इस फोन की पहली सेल 12 मार्च को है, Nothing Phone 2a फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए अवेलेबल होगा। इस फोन को आप किस प्रकार 20000 के अंदर ले सकते हैं यह जानने के लिए पूरी पोस्ट को देखें।
Nothing Phone 2a Key Specs –
Nothing Phone 2a Screen- इस फोन मेंआपको 1080×2412 pixels (FHD+) रेजोल्यूशन की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, स्क्रीन की साइज 6.7 इंच है, जो की Always On Display फीचर के साथ आती है। प्रोटेक्शन के लिए इस फोन पर कॉर्निंग गोल्ड का क्लास 5 का दिया गया है।
Nothing Phone 2a Camera –इस फोन में आपको ड्यूल रियर कैमरा मिलता है दोनों कमरे 50 मेगापिक्सल के है। प्राइमरी कैमरा OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है, दूसरा कैमरा 50 MP का अल्ट्रा वाइड दिया गया है, जिसका उपयोग करके आप फोटो और वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। कैमरे से आप 4K@30fps, और 1080p@60/120fps तक रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
Nothing Phone 2a Selfie Camera– फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है जिसमें 1080p@60fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Nothing Phone 2a Processor –इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रो चिपसेट का उपयोग किया गया है। यह चार नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर बना चिपसेट है, जो कि कम पावर कंजप्शन के साथ अधिक परफॉर्मेंस देता है।
ये भी पढ़े –
जाने इस अनोखे गैजेट के बारे में-पावर बैंक की दुनिया के सरताज के बारे में-60000 mAh Power Bank
गूगल प्ले स्टोर को टक्कर देने बाजार में आया नया Phonepe का ऐप स्टोर-Indus Appstore
Nothing Phone 2a Build – इस फोन में प्लास्टिक की बॉडी मिलती है, और ट्रांसपेरेंट बैक भी प्लास्टिक में ही मिलता है। Nothing के पहले वाले फोन में अल्युमिनियम की बॉडी और ग्लास बैक का सपोर्ट था। लेकिन इस प्राइस रेंज में बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी है।

Nothing Phone 2a Colors – कंपनी के बाकी फोनों की तरह यह फोन भी सिर्फ दो रंगों में उपलब्ध होगा पहले व्हाइट और दूसरा ब्लैक।
Nothing Phone 2a Battery & Charger – फोन 5000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है, जो की 45W तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। लेकिन कंपनी फोन के साथ चार्जर प्रोवाइड नहीं कर रही है यह आपको अलग से खरीदना होगा।
Nothing Phone 2a Android & Security – यह फोन Nothing OS 2.5 के साथ आता है, जो कि एंड्रायड 14 के ऊपर आधारित है, कंपनी ने वादा किया है कि इसमें 3 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट देगी। इस प्राइस रेंज के फोन में में 3 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट एक अच्छी बात है। फोन में सिक्योरिटी के लिए अंडर डिस्पले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Ram & Storage –यह फोन तीन स्टोरेज ऑप्शन के साथ अवेलेबल होगा 8GB रैम 128 जीबी स्टोरेज, 8GB रैम 256 जीबी स्टोरेज और 12gb रैम 256 जीबी स्टोरेज के साथ। फोन में आपको DDR 4 और UFS 2.2 का ही सपोर्ट मिलता है।
Other Specification –यह फोन वाई-फाई 6 कंपैटिबिलिटी के साथ आता है, फोन में NFC का सपोर्ट दिया गया है, पर दो नैनो सिम को सपोर्ट करता है, ब्लूटूथ 5.3 A2DP, LE के साथ आता है। फोन में टाइप C पोर्ट दिया गया है जो USB 2.0 पर आधारित है और OTG को भी सपोर्ट करता है।
Negative Point –फोन में DDR 4 और UFS 2.2 का सपोर्ट मिलता है, ये UFS 3.2 और DDR5 RAM होने पर अच्छा होता। फोन को प्लास्टिक के साथ बनाया गया है, नथिंग इससे पहले अल्युमिनियम की बॉडी का उपयोग करता था। लेकिन प्राइस रेंज को मध्य नजर तीन नकारात्मक पॉइंट को नजरअंदाज किया जा सकता है।
Nothing Phone 2a Price in India-
इस फोन के 8GB 128 जीबी वेरिएंट की कीमत ₹24000, 8GB 256 जीबी वेरिएंट की कीमत ₹26000 और 12GB 256 जीबी वेरिएंट की कीमत ₹28000 रुपए है। यह फोन 12 मार्च को सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Nothing Phone 2a (8GB RAM, 128GB) – White
Nothing Phone 2a (8GB RAM, 128GB) – Black
Nothing Phone 2a (8GB RAM,256GB) – White
Nothing Phone 2a (8GB RAM, 256GB) – Black
Nothing Phone 2a (12GB RAM, 256GB) – White
Nothing Phone 2a (12GB RAM, 256GB) – Black
Nothing Phone 2a 20,000 मैं कैसे खरीदे–
इस फोन को ₹20000 में खरीदने के लिए आपको बैंक ऑफर और पहले सेल के विशेष डिस्काउंट को अप्लाई करना होगा, ध्यान रहे यह फोन ₹20000 में केवल पहले सेल के अंदर ही उपलब्ध रहेगी इसके पश्चात इस फोन की कीमत बढ़ जाएगी। फोन को 20000 में खरीदने के लिए यह ऑफर लगेगा-
- Get extra ₹2000 off (price inclusive of cashback/coupon) -₹2000 अतिरिक्त ऑफ का कूपन सेल के पहले दिन फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा, जिसे क्लेम करके आप ₹2000 का डिस्काउंट प्राप्त कर सकेंगे।
- ₹2000 Off On HDFC Bank Credit and Debit Card Transactions-अतिरिक्त ₹2000 के डिस्काउंट के लिए आपको एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जारी इस फोन को खरीदना होगा। एचडीएफसी बैंक के कार्ड का उपयोग करके आपको ₹2000 का डिस्काउंट मिलेगा।
इस प्रकार आपको कल ₹4000 का डिस्काउंट मिलेगा जिससे आप Nothing Phone 2a (8GB RAM, 128GB) – White/Black का फोन खरीद सकते हैं।
इस पोस्ट में हमने Nothing कंपनी के नए फोन Nothing Phone 2a के बारे में बताया है, अगर आप इस फोन को खरीदने के इच्छुक है तो हमारी राय है इसे आप पहले सेल में खरीद ले क्योंकि कंपनी इस सेल में अतिरिक्त ₹2000 का डिस्काउंट दे रही है, और बैंक डिस्काउंट मिलाकर कुल ₹4000 का डिस्काउंट हो जाता है।
Disclaimer – अगर आप इस पोस्ट में दी गई लिंक से खरीदारी करते हैं तो हमें कुछ कमीशन मिल सकता है।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें, ताकि अगर उनमें से किसी को यह फोन लेना है तो वे यह सुनहरा मौका न खो दे। टेक्नोलॉजी से जुड़ी खबरों के लिए हमसे जुड़े रहे।