Paytm Share Price News- paytm के शेयर ने अपने जीवन के न्यूनतम स्तर को छुआ, शेयर अब तक 80.50% तक गिरा

Paytm Share Price News-Paytm का शेयर अपने लाइफ के सबसे न्यूनतम पर गिर गया, Paytm का शेयर आज दोपहर तक 342.15 रूपये के स्तर को छु गया , ये paytm का अपने जीवन काल का और पुरे साल का न्यूनतम स्तर रहा।

Paytm Share Price News

Paytm Share Price News

Paytm का शेयर अपने जीवन के सबसे निचले स्तर को आज छु गया, और अपने 52 हफ्ते का हाई -998.3 जिसे शेयर ने अक्टूबर 2023 में छुआ था इसके बाद ये  65.5 तक गिर गया है और अपने ipo से 80% से ज्यादा गिर चूका है ।

शेयर में गिरावट का मुख्य कारण है पिछले महीने रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा Paytm पर लगाये गये प्रतिबन्ध।
RBI ने 31 जनवरी 2024 को प्रेस रिलीज़ जारी करके Paytm पर कई प्रतिबन्ध लगा दिए थे ।कंपनी की तमाम कोशिशों के बावजूद उसका संकट फिलहाल खत्म होता नजर नहीं आ रहा है

ये भी पढ़े –
Paytm को बड़ा झटका दिया RBI ने दिए ये निर्देश 31-01-2024 को!
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट 2024 की 10 बड़ी बातें
Alpex Solar IPO Allotment status -शेयर मिला या नहीं स्टेप वाइज ऐसे चेक करें

Paytm share down –कंपनी का शेयर आज 14 फ़रवरी को शेयर मार्किट खुलने के कुछ समय बाद ही गिरना शुरू हो गया था और ख़बर लिखने तक शेयर लगभग 10% तक गिर चूका है ।

कंपनी का शेयर पिछले साल अक्टूबर 2023 में 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर को छुआ था और शेयर 998.3 पर पंहुचा था इसके बाद से अब तक शेयर में कुल 65.5% तक की गिरावट दर्ज की गयी है । अधिकतर गिरावट की वजह RBI द्वारा paytm पर लगाईगई पाबंदिया रही है ।

Paytm का शेयर 31 जनवरी को 761.2 पर था वही शेयर आज 14 दिन बाद अपनी आधी से भी कम कीमत पर आ गया है । इसी बीच Paytm ने कम्प्लायन्स को मजबूत करने के लिए एक कमेटी भी बना दी है । रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया इस बात पर paytm या One 97 Communications Ltd को किसी प्रकार की रियायत देने के मूड में नही है ।

RBI ने साम किया है की Paytm पर जो कार्यवाही की गयी है उसे जल्दबाजी में नही किया गया है, बल्कि कई महीने की चर्चा के बाद ये कदम उठाया गया है ।

इस पोस्ट में हमने One 97 Communications Ltd ( Paytm)के शेयर के अपने जीवन के न्यूनतम स्तर को छूने की ख़बर को शेयर किया है । अगर आपको यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें इस प्रकार की न्यूज़ के लिए हिंदी दृष्टि पर बने रहे।

Leave a comment