Poco X6 Neo- कल होगा लांच, Poco का अब तक का Slimmest Phone, Price, Specification, First Sale Date & More

Poco X6 Neo- कंपनी अपना लेटेस्ट बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन भारतीय बाजार में कल दिनांक 13 मार्च 2024 को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के माध्यम से सेल करेगी, पोको का यह फोन अपने ब्रांड में पोको का अब तक का स्लिमेस्ट फोन होने वाला है। चल देखते हैं फोन के अन्य फीचर और बाकी सब जानकारी-

poco x6 neo
poco x6 neo Photo Credit : Trakin Tech

Poco X6 Neo

पोको के इस फोन का लॉन्च 13 मार्च को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर होने वाला है, इस फोन की कीमत 15000 से 17000 के बीच होने का अनुमान है ।

Update 13-03-24: – फोन के दो वेरिएंट है 8GB-128 GB जिसकी प्राइस -15999 है और 12GB-256 GB की प्राइस 17999 है। बैंक ऑफर लगाकर इस फोन में ₹1000 तक का अतिरिक्त डिस्काउंट प्राप्त किया जा सकता है।

Poco X6 Neo Key Specs

फोन के फीचर्स की बात करने से पहले आपको बता दे फोन के साथ आपको चार्जर, और फ़ोन कवर कर साथ में मिलेगा। यह बताना इसलिए जरूरी है क्योंकि आजकल बड़ी कंपनियों ने फोन के साथ यह दो चीज देना बंद कर दिया है।

Poco X6 Neo Screen-फोन में आपको 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस (FHD+), एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी, जो की गोरिल्ला ग्लास 5 के प्रोटेक्शन के साथ आती है। डिस्प्ले बहुत ही काम बेज़ेल के साथ नजर आएगा, शायद इस प्राइस रेंज के फोन में सबसे कम। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशों 93.3 है स्क्रीन ब्राइटनेस की बात करें तो इसमें आपको 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी ।

poco x6 neo dual camera setup
poco x6 neo dual camera setup Photo Credit : Trakin Tech

Poco X6 Neo Camera -फोन का में कैमरा 108 मेगापिक्सल का है, और 2 मेगापिक्सल का एक डेप्थ सेंसिंग कैमरा दिया गया है। इस फोन में आप फुल एचडी में 30 फ्रेम पर सेकंड (FHD+30FPS) के साथ वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
सैंपल फोटोज देखने के लिए यहां क्लिक करें- Poco X6 Neo Camera Sample Images

Poco X6 Neo Selfie Camera-फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, अगर आपको इसकी सेल्फी इमेज देखनी है तो ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप सैंपल इमेज देख सकते हैं।

Poco X6 Neo Processor -इस फोन को पावर देता है मीडियाटेक का Dimensity 6080 प्रोसेसर जो की 6 नैनोमीटर टेक्नोलॉजी (6nm) के ऊपर बना है।

poco x6 neo Processor
poco x6 neo Processor Photo Credit : Trakin Tech

Poco X6 Neo Build -पोको के अन्य फोन की तरह यह फोन नहीं है, यह फोन काफी स्लिम बनाया गया है पोको के द्वारा। और इस फोन का भजन 178 ग्राम है, जो की पोको के अन्य फोन की तुलना में काफी हल्का है। फोन में आगे की तरफ गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है ।

Poco X6 Neo Colors– पोको का यह फोन आपको तीन कलर वेरिएंट में मिलेगा ऑरेंज/पिंक गोल्ड , ब्लू और ब्लैक ।
Update : ब्लैक कलर – Astral Black , ब्लू कलर- Horizon Blue , ऑरेंज कलर – Martian Orange

ये भी पढ़े –
Nothing Phone 2a की पहली सेल आज, देखे इस फ़ोन के फीचर,डिज़ाइनऔर प्राइस

इस पावर बैंक से चार्ज करें अपने फोन को, लैपटॉप को या अन्य किसी गैजेट को या चलाएं लाइट और पंखे, जाने इस जंबो पावर बैंक के बारे में

Poco X6 Neo Battery & Charger -फोन में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी इसके साथ आपको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। कंपनी फोन के साथ आपको 33 वाट का चार्जर साथ में दे रही है, और यूएसबी टाइप ए से टाइप सी चार्जिंग केबल/डाटा केबल साथ मिलेगी।

Ram & Storage-फोन का बेस्ट वेरिएंट 8GB 128 जीबी कांबिनेशन के साथ आता है, इसके अलावा अन्य वेरिएंट 8GB 256 जीबी और 12 बीबी 256 जीबी के भी हैं। फोन में DDR4X RAM & UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है।

Android & Security – यह फोन MIUI 14 के साथ आता है, जो कि एंड्रायड 13 पर बेस्ट है, फोन में आपको 2 साल के मेजर अपडेट्स (एंड्राइड अपडेट) और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट का सपोर्ट भी मिलेगा।

Poco X6 Neo First Sale

कंपनी फोन को लॉन्च 13 मार्च 2024 को फ्लिपकार्ट के माध्यम से कर रही है, फोन की लिस्टिंग फ्लिपकार्ट की माइक्रो साइट पर हो गई है, लेकिन इस फोन की पहली सेल सोमवार-18 मार्च 2024 को रहेगी।

Disclaimer – अगर आप इस पोस्ट में दी गई लिंक से खरीदारी करते हैं तो हमें कुछ कमीशन मिल सकता है।

अगर आप एक पोको फोन लवर है, तो यह फोन आपके लिए बेस्ट इन प्राइस, बेस्ट इन लोक और बेस्ट इन परफॉर्मेंस हो सकता है।अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। मोबाइल और टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी के लिए हिंदी दृष्टि पर बने रहे।

Poco X6 Neo First Sale कब है ?

इस फोन की पहली सेल सोमवार-18 मार्च 2024 को है।

Poco X6 Neo में कितना मेगापिक्सल का कैमरा है?

इसमें 108MP का मैंनकैमरा और 16MP का सेल्फी कैमरा है ।

Poco X6 Neo में कौनसा प्रोसेसर दिया गया है?

मीडियाटेक का Dimensity 6080 प्रोसेसर (6nm)

Poco X6 Neo किस प्राइस रेंज में उपलब्ध होगा ?

15 हज़ार से 20 हज़ार के बीच

Leave a comment