Redmi Note 13 Pro plus 5G Price In India -200 MP कैमरा और IP-68 रेटिंग के साथ सिर्फ इतनी कीमत पर होगा लॉन्च-

redmi note 13pro plus 5g

Redmi Note 13 Pro plus 5G Price In India-

Redmi Note 13 Pro plus 5G-चाइनीज स्माटफोन निर्माता कंपनी श्यओमी भारतीय बजारों में अपना नया स्माटफोन लॉन्च करने वाली है यह फोन भारत में 04 जनवरी 2024 को लॉन्च होने वाला है। रेडमी का यह फोन चीनी बाजार में पहले ही आ चुका है यह फोन को लेकर यूजर्स का सबसे ज्यादा एक्साइटमेंट बना हुआ है क्योंकि यह रेडमी के मिड रेंज सीरीज में फोन आने वाला है और इसमें ip68, कर्व्ड डिस्प्ले, 200 मेगापिक्सल कैमरा, और 5G सपोर्ट जैसे फीचर्स शामिल है।

Redmi Note 13 Pro plus 5G DISPLAY (स्क्रीन)-

श्यओमी का यह मीडियम बजट फोन OLED डिस्प्ले के साथ आएगा जिसकी रीफ्रेश रेट 120hz और जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 1800 nits होगी। यह 6.67 इंच और 89.7% स्क्रीन तो बॉडी रेशों के साथ आएगा, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1220 X 2712 और पिक्सल डेंसिटी 446PPI होगी , इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस लगा होगा । इसके अलावा डिस्प्ले में डॉल्बी विजन एचडीआर 10 प्लस का सपोर्ट भी होगा

  • SCREEN TYPE & REFRESH RATE – OLED DISPLAY & 120HZ
  • SCREEN RESOLUTION & PIXEL DENSITY – 1220X2712 , 441 PPI
  • SCREEN SIZE & BRIGHTNESS – 6.67″ INCH, 1800 NITS Peak Brightness
  • SCREEN PROTECTION – CORNING GORILLA GLASS VICTUS
  • DISPLAY SUPPORT – DOLBY VISION & HDR 10+

Redmi Note 13 Pro plus 5G Camera-

श्यओमी ने में इस फोन तीन कैमरा सेटअप दिया है, इसमें प्राइमरी कैमरा 200 मेगापिक्सल का वाइड रियर कैमरा है। जिसके लेंस की साइज 1.25 इंच है, इसके साथ यह OIS को सपोर्ट करता है । इसमें दो अन्य कैमरा भी हैं, दूसरा कैमरा 8 MP का अल्ट्रा वाइड और तीसरा कैमरा 2MP का माइक्रो कैमरा है, साथी डुएल टोन फ्लैश लाइट है। इसके प्राइमरी कैमरा से आप 4K रेजोल्यूशन पर 24/30 FPS पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

इसके अलावा श्यओमी ने अपने इस फोन में फ्रंट फेसिंग कैमरा में 16 MP का वाइड एंगल लेंस दिया है जो HDR को सपोर्ट करता है और वीडियो रिकॉर्डिंग में 1080p रेजोल्यूशन में 30/60 FPSतक रिकॉर्ड कर सकता है।

  • REAR CAMERA SETUP TYPE -3 CAMERA SETUP
  • PRIMARY CAMERA – 200 MP, 1.25 INCH LENSE, WITH OIS SUPPORT
  • OTHER CAMERA – 8MP -ULTRA-WIDE , 2 MP MACRO CAMERA
  • VIDEO SUPOORT – 4K RESOLUTION @24FPS
  • FRONT / SELFIE CAMERA – 16 MP WIDE ANGLE
  • VIDEO SUPPORT – 1080p @30/60FPS

Redmi Note 13 Pro plus 5G Battery & Charger-

श्यओमी ने अपने इस फोन में लिथियम पॉलीमर 5000 mAH की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी है, यह फोन टाइप C पोर्ट के साथ आता है जो की 120 वाट की सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है इसके अलावा यह PD3.0 को सपोर्ट करता है, कंपनी दावा करती है कि यह फोन 0-100% सिर्फ 19 मिनट में हो जाता है।
कंपनी इस फोन के बैकअप को लेकर भी दावा करती है कि इस नॉर्मल यूजर 1.5 से 2 दिन तक चल सकता है।

  • BATTERY CAPACITY & TYPE – LI-PO 5000 MAH, NON REMOVABLE
  • CHARGING SPEED – 120W WIRED CHARGING, PD 3.0
  • CHARGING TIME – 0-100% FULL CHARGE IN 19 MIN (ADVERTISED)
  • CHARGING PORT TYPE – USB TYPE C 2.0

Redmi Note 13 Pro plus 5G Processor

शाओमी ने अपने इस फोन में Mediatek dimensity 7200 ultra प्रोसेसर लगाया है, यह प्रोसेसर काफी पावरफुल है। यह एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक रेट 2.8 गीगाहर्टज तक है। इस प्रोसेसर का AnTuTu score – 8 लाख से ऊपर आया है, यह स्कोर इसे गेमिंग और नॉर्मल टास्किंग के लिए इस प्राइस सेगमेंट में एक शानदार प्रोसेसर बनाता है।

  • PROCESSOR – MEDIATEK DIMENSITY 7200 ULTA
  • CLOCK SPEED – UPTO 2.8GHz
  • CHIP TECHNOLOGY – 4nm

Redmi Note 13 Pro plus 5G Launch Date in India-

श्यओमी का यह फोन Redmi Note 13 Pro plus-भारतीय बाजार में अगले साल 2024 में लॉन्च होगा। श्यओमी इंडिया ने सोशल मीडिया X पोस्ट करते हुए इसके लॉन्च की तारीख लिखी है। यह फोन 4 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा, इसकी पहली सेल अमेजॉन इंडिया और श्यओमी की आधिकारिक वेबसाइट mi.com/in की वेबसाइट पर 4 जनवरी को होगी ।

Redmi Note 13 Pro plus 5G Price in India-

शाओमी ने आधिकारिक तौर पर अभी इसकी कीमत भारतीय बाजारों में क्या होगी इस पर कुछ नहीं बोला है, लेकिन चीनी मार्केट में यह फोन  CNY 1,999  (लगभग 22800 रुपए) में लॉन्च हुआ । इस कीमत के हिसाब से यह फोन भारतीय बाजार में भी लगभग 22000 से 25000 की रेंज में उपलब्ध होगा ।

यह भी पढ़े –

सिर्फ 6500 रूपये में 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाला फ़ोन, देखे कौनसा है ये फ़ोन !

श्यओमी का अब तक का सबसे सस्ता 5G फोन, यह फोन देगा बाजार को टक्कर, जाने इस फोन के बारे में

Best 5G Smartphones Under 20,000 December 2023

आज के इस लेख में आपको Redmi Note 13 Pro plus 5G  स्मार्टफोन के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट बारे में जानकारी दी गई। उम्मीद है इस लेख को पढ़ कर आपको Redmi Note 13 Pro plus 5G के सभी फीचर्स के बारे में जानकारी मिल गई होगी। अगर ये लेख आपको पसन्द आया तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करिएगा। और ऐसे ही टेक्नोलॉजी जगत के ख़बरों को पढ़ने के लिए। Hindidrishti पर बने रहिए।

Leave a comment