Redmi ने किया नया फोन लॉन्च जाने कीमत और फीचर

शाओमी ने अपने रेडमी सीरीज के अंदर दो नए फोन लॉन्च किए हैं REDMI 13C और REDMI 13C 5G

चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने रेडमी ब्रांडिंग में दो नए फोन लॉन्च किए हैं यह दोनों फोन C सीरीज के अंदर है एक है REDMI 13C और दूसरा है REDMI13C 5G

Redmi 13C की कीमत 

शाओमी ने अपने 4G वेरिएंट को तीन कंफीग्रेशन में लॉन्च किया है, यह फोन 4GB, 6GB और 835 8GB रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज में लॉन्च हुए हैं, इनकी कीमत क्रमशः7,999 रुपये, 8,999 रुपये और 10,499 रुपये है।

Redmi 13C 5G की कीमत 

Redmi 13C 5G के भी कंपनी ने तीन वेरिएंट लॉन्च किए हैं, 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए, 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 11,499, 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 13,499। कंपनी ने इसको तीन कलर के अंदर लॉन्च किया है ,स्टारट्रेल ब्लैक, स्टारट्रेल सिल्वर और स्टारट्रेल ग्रीन ।

Redmi 13C
Redmi 13C 5g

Redmi 13C के फीचर

  • Display: 6.74 इंच, IPS LCD, 90Hz रिफ्रेश रेट
  • प्रोसेसर : मीडियाटेक Helio G85 
  • कैमरा : 50 +2+2+मेगापिक्सल
  • फ्रंट कैमरा : 5 मेगापिक्सल
  • बैटरी: 5000mah, 18W चार्जर
  • फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5 MM जैक,
  • वाई-फाई 5GHz
  • एंड्रॉयड 13 MIUI14

Redmi 13C 5G के फीचर

  • Display: 6.74 इंच, IPS LCD, 90Hz रिफ्रेश रेट
  • प्रोसेसर : मीडियाटेकDimensity 6100+ 
  • कैमरा : 50 +2 मेगापिक्सल
  • फ्रंट कैमरा : 5 मेगापिक्सल
  • बैटरी: 5000mah, 18W चार्जर
  • फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5 MM जैक,
  • वाई-फाई 5GHz
  • एंड्रॉयड 13 MIUI14
Redmi 13C 5G Unboxing And Review Video

First Sale Date-

श्यओमी के Redmi 13C & Redmi 13C 5G फोन की पहली सेल 12 दिसंबर 2023 को दोपहर 12:00 बजे अमेजॉन इंडिया और मी की ऑफिशल वेबसाइट पर है।

बैंक ऑफर

Mi India की पहली सेल में अगर आपके पास आईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आप सेल के पहले दिन 10% डिस्काउंट अधिकतम ₹1000 दी गई कीमत पर और बचा सकते हैं।

इसके साथ ही आप मी की वेबसाइट से बेस्ट एक्सचेंज वैल्यू,गारंटी ऑफर का भी लाभ ले सकते हैं यहां पर आपको अपने पुराने फोन की अधिकतम वैल्यू देने की गारंटी दी गई है,आप बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर दोनों का लाभ उठा कर इस शानदार फोन को कम से कम दामों में अपना बना सकते हैं।

मोबाइल जगह से जुड़ी हुई ताजा जानकारी के लिए हिंदी दृष्टि को सब्सक्राइब करें ।

Leave a comment