Samsung Galaxy A35 – Price in India, Specification, prebooking शुरू Only ₹999 में –

Samsung Galaxy A35-सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है, जिसकी pre booking सैमसंग में अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर शुरू कर दी है। ऑफलाइन मार्केट के लिए लांच हुए इस फोन को किसी भी अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म-फ्लिपकार्ट या अमेजॉन पर नहीं देखा गया है। आईए देखते हैं इस फोन के फीचर्स, प्राइस, और इसे आप किस प्रकार pre book कर सकते हैं-

Samsung Galaxy A35
Samsung Galaxy A35

Samsung Galaxy A35

सैमसंग ने अपने ऑफिशल युटुब चैनल पर- Samsung Galaxy A35 का टीजर लॉन्च किया है जिसमें सैमसंग के फोन के Knox जो की एक सिक्योरिटी फीचर है को बताया गया है। सैमसंग का या फोन कंपनी ने ऑफलाइन मार्केट में लॉन्च किया है क्योंकि इस फोन का किसी भी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के ऊपर कोई लिस्टिंग नहीं की गई है।

हालांकि सैमसंग हमने ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से इस फोन की प्री बुकिंग चालू कर रखी है, आप इस फोन को मात्र 999 रुपए देकर प्री बुक कर सकते हैं। प्री बुकिंग के बाद भी शायद यह फोन आपको ऑफलाइन में ही खरीदना होगा।

SAMSUNG GALAXY A35 5G | Samsung

Samsung Galaxy A35 Key Specification

सैमसंग ने अपने इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+, ऑलवेज ऑन डिस्पले, IP 67 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस और सैमसंग ONE UI – 6 का सपोर्ट दिया है। फोन के साथ आपको सिर्फ टाइप C केबल मिलेगी, चार्जर आपको अलग से लेना होगा।

Samsung Galaxy A35’s Screen- सैमसंग ने अपने इस फोन में 6.6 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी है। यह डिस्प्ले फुल एचडी प्लस / 1080 x 2340 (FHD+) के रेजोल्यूशन को सपोर्ट करती है फोन 120Hz की मैक्सिमम रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy A35’s Camera-सैमसंग ने अपने इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, फोन में प्राइमरी कैमरा-50 मेगापिक्सल वाइड एंगल दिया गया है इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सैमसंग का रीयर कैमरा OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) और ऑटो फोकस के साथ आता है और रियर कैमरा में 10x Zoom भी दिया गया है। रियर कैमरा से UHD 4K (3840 x 2160)@30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है, और 40fps @HD स्लो मोशन में रिकॉर्ड किया जा सकता है।

Samsung Galaxy A35’s Selfie Camera – सैमसंग ने अपने इस फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। फ्रंट कैमरा भी UHD 4K (3840 x 2160)@30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।

Samsung Galaxy A35’s Processor-सैमसंग ने अपने इस फोन में Exynos 1380 (5 nm) प्रोसेसर का उपयोग किया है यह एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है, जिसे Mali-G68 MP5 GUP का सपोर्ट मिला है।

Samsung Galaxy A35’s Ram & Storage – सैमसंग ने अपना यह फोन तीन कांबिनेशन में निकला है- 6GB 128 जीबी, 8 बीबी 128GB और 8GB 256 जीबी। सैमसंग ने इस फोन में LPDDR4x रैम और UFS 2.2 की इंटरनल स्टोरेज दी है ।

Samsung Galaxy A35’s Battery & Charger-फोन में आपको 5000 mAh, की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है, लेकिन सैमसंग के अन्य में मिड रेंज फोन की तरह यह फोन भी अधिकतम 25W की वायर चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इस फोन के साथ आपको चार्ज भी नहीं मिलेगा।

Android & Security -सैमसंग का यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ट अपनी कस्टम यूआई  One UI 6.1 के साथ आता है । सैमसंग ने इस फोन के साथ 4 साल का मेजर एंड्राइड अपडेट देने का वादा किया है और 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है। फोन में आपको अंडर डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट रीडर मिलता है

Samsung Galaxy A35’s Build Quality – सैमसंग के इस फोन की बिल्ड क्वालिटी की अगर बात करें, तो इस फोन में आपको मेटल की फ्रेम मिलेगी, फोन के फ्रंट और रियर दोनों साइड में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस + लगाया गया है । यह फोन IP67 की रेटिंग के साथ आता है जो कि इस फोन को वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस बनाता है ।

अन्य फीचर – फोन में आपको WIFI6, ब्लूटूथ 5.3,USB C 2.0, OTG इत्यादि फीचर भी मिलते हैं ।

ये भी पढ़े –
Poco X6 Neo- मिड रेंज बजट फ़ोन कल होने वाला है लॉच, जाने फ़ोन के बारे में
Nothing Phone 2a की पहली सेल आज, देखे इस फ़ोन के फीचर,डिज़ाइनऔर प्राइस
इस पावर बैंक से चार्ज करें अपने फोन को, लैपटॉप को या अन्य किसी गैजेट चार्ज करे

Samsung Galaxy A35 Price in India –

सैमसंग के इस फोन की एक्सपेक्टेड प्राइस 34,990 रुपए है, जो कि इसके बेस वेरिएंट 6GB 128GB की होगी ।

Samsung Galaxy A35 प्री बुक कैसे करे

फ्री बुकिंग करने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे-

  • सैमसंग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाए- samsung.com
  • सैमसंग A35 Pre-reserve now बटन पर क्लिक करें
  • अपनी पर्सनल डिटेल डालें
  • उपलब्ध पेमेंट मेथड में से किसी से 999 रुपए का पेमेंट करें।
  • पेमेंट होने के पश्चात आपको अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर प्री बुकिंग कंफर्मेशन का मैसेज आ जाएगा।

Samsung Galaxy A35 ऑनलाइन उपलब्ध होगा

सैमसंग ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर इस फोन की फ्री बुकिंग शुरू की है, किसी अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इस फोन के लिस्ट नहीं किए जाने से या अंदाजा लगाया जाता है कि इस फोन को सैमसंग ऑफलाइन मार्केट में सेल करेगी।

हो सकता है प्री बुकिंग कस्टमर को यह फोन ऑनलाइन डिलीवर किया जाए या फिर उन्हें भी नजदीकी सैमसंग डीलर से यह फोन प्रोवाइड किया जा सकता है । सैमसंग ने यह फोन सिर्फ ऑफलाइन मार्केट के लिए लॉन्च किया है, ऑफिशियल चैनल के माध्यम से इस फोन का ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर मिलना मुश्किल है।

Samsung Galaxy A35 कहाँ से ख़रीदे

सैमसंग का यह फोन ऑफलाइन मार्केट में ही मिलेगा इसकी संभावना ज्यादा है, इस फोन को आप अपने शहर के नजदीकी सैमसंग डीलर से खरीद सकते हैं । नजदीक डीलर का पता लगाने के लिए आप सैमसंग के स्टोर लोकेटर का उपयोग कर सकते हैं, सैमसंग के नजदीकी डीलर का पता लगाने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें-

  • सैमसंग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं samsung.com/in/storelocator
  • दिए गया लिंक खोलने के बाद, ऊपर लेफ्ट कॉर्नर में, अपने शहर का नाम या पिन कोड दर्ज करें और इंटर दबाए
  • अब आपके सामने नजदीकी डीलर की सूची आ जाएगी, जहां पर कांटेक्ट करके आप यह फोन ले सकते हैं।

इस पोस्ट में हमने Samsung Galaxy A35 के बारे में बताया है, यह फोन ऑफलाइन मार्केट के लिए उपलब्ध होगा, इस पोस्ट में हमने फोन से जुड़ी सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है। अगर यह जानकारी आपको पसंद आएगी तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अवश्य शेयर करें।मोबाइल और टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी के लिए हिंदी दृष्टि पर बने रहे।

Leave a comment