Samsung Galaxy M55 and Galaxy M15- Price in India, Features and more!

Samsung India ने भारतीय बाज़ार में अपनी M सेरिज के 2 नये फ़ोन Samsung Galaxy M55 and Galaxy M15 लॉन्च कर दिया है। सैमसंग की M सीरीज अपनी बड़ी बैटरी, पावरफुल प्रोसेसर और किफायती मूल्य के लिए जानी जाती है,आइये जानते है इन दोनों फ़ोन के फीचर और इसकी भारतीय बाज़ार में क्या कीतम होगी –

Samsung Galaxy M55 and Galaxy M15
Samsung Galaxy M55 and Galaxy M15

Samsung ने अपने दोनों फोन आज मार्केट में लॉन्च किया है, सैमसंग गैलेक्सी M15 में सुपर अमोलेड डिस्पले और M55 में सुपर अमोलेड प्लस डिस्प्ले का उपयोग किया गया है, दोनों की स्क्रीन साइज लगभग बराबर है, M15 में जहां MediaTek Dimensity 6100 Plus प्रोसेसर प्रयोग में लिया गया है वहीं M55 में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर प्रयोग में लिया गया है। दोनों फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है।

Samsung Galaxy M55 and Galaxy M15 Launch Date in India

बात करें इस फोन की लॉन्च डेट की तो यह फोन भारतीय बाजार में आज 08-04-2024 को लॉन्च किया हैं। अभी ये फ़ोन आपको SAMSUNG की ऑफिसियल वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन पर सेल के लिए उपलब्ध है ।

Samsung Galaxy M55 and Galaxy M15 Specification

फोन में आपको 6000mAh – M15 ; 5000mAh -M55 की बैटरी, 6.5″ & 6.7″ स्क्रीन और दोनों में पावरफुल प्रोसेसर के साथ अच्छा कैमरा का कांबिनेशन दिया गया है, M15 जहाँ 25W की चार्जिंग को सपोर्ट करता है, वही M55 जहाँ 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। चलिए इन फोन की फीचर्स की डिटेल में जानकारी लेते हैं-

Samsung Galaxy M55 and Galaxy M15 Quick Specification

SpecificationSamsung Galaxy M55Galaxy M15
Storage & RAM128GB 4GB RAM
128GB 6GB RAM
128GB 8GB RAM
256 GB 8GB
256 GB 12GB
Battery6000mAh6000mAh Lithium-ion Battery5000mAh Lithium-ion Battery
Rear Camera50MP (F1.8) Main Wide Angle
5MP (F2.2) Ultra Wide Angle 
2MP (F2.4) Macro
50MP (F1.8) Main Wide Angle
8MP (F2.2) Ultra Wide Angle 
2MP (F2.4) Macro
CPU / Chipset 2.2GHz, 2GHz Clock Speed with Octa-Core Processor2.4GHz, 2.36GHz, 1.8GHz Clock Speed with Octa-Core Processor
OSAndroid v14Android v14
Quick Specification

Display – Samsung M55 में आपको 6.7″ का डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080×2400 px (FHD+)और 120Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है वही Samsung M15 की screen 6.5 ” की है,जो की 1080×2340 px (FHD+) रिज़ॉल्यूशन और 90Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है । M55 में पंच होल डिस्प्ले जब की M15 में नौच शेप में फ्रंट कैमरा दिया गया है ।

Samsung Galaxy M55 and Galaxy M15 Display
Samsung Galaxy M55 and Galaxy M15 Display
  • 6.7 ” (16.95 cm) Super AMOLED Plus
  • 1080×2400 px (FHD+)
  • 394 PPI
  • 16M Colors
  • 120Hz Refresh Rate
  • Punch Hole Display
  •  1000 nits brightness
  • 6.5 ” (16.39 cm) Super AMOLED
  • 1080×2340 px (FHD+)
  • 399 ppi
  • 16M Colors
  • 90Hz Refresh Rate
  • Notch Display
  • 800 nits Brightness

Camera – दोनों फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, इनमे प्राइमरी कैमरा 50 MP का Wide Angle Camera दिया गया है, सेकेंडरी कैमरा 8 MP(M55), 5 MP(M15) का  Ultra Wide Angle Camera  कैमरा है और अन्य 2MP का मेक्रो कैमरा दिया गया है।
M55 के कैमरा से आप 4K @ 30 fps UHD Video Recording और M15 से 1080p @ 30 fps Video Recording पर विडियो रिकॉर्ड कर सकते है

सेल्फी कैमरा की बात की जाए तो M55 फोन में कंपनी ने – 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया है और M15 फोन में कंपनी ने – 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया है।

Samsung Galaxy M55 Camera Samples : : https://bit.ly/4anqhjH

Samsung Galaxy M55 and Galaxy M15 Camera
Samsung Galaxy M55 and Galaxy M15 Camera
  • 50.0 MP + 8.0 MP + 2.0 MP Triple Rear Camera with OIS
  • 4K @ 30 fps UHD Video Recording
  • 50 MP Front Camera
  • 50.0 MP + 50 MP + 2.0 MP Triple Rear Camera with OIS
  • FULL HD @ 30 fps Video Recording
  • 13 MP Front Camera

Battery और Charger Samsung Galaxy M55 में आपको 5000 mAh की बैटरी और M15 में उस से भी बढ़ी बैटरी यानी 6000mAh की बैटरी मिलेगी । कंपनी फोन के साथ चार्ज भी प्रोवाइड कर रही है। अमेज़न इंडिया पर आपको फ़ोन कार्ट में डालने पर चार्जर मुफ्त में ऐड हो जायेगा, बॉक्स के साथ चार्जर नही है ।

Samsung Galaxy M55 Fast Charging
Samsung Galaxy M55 Fast Charging
  • 5000 mAh Battery
  • 45W Fast Charging
  • No Free Charger
  • 6000 mAh Battery
  • 25W Fast Charging
  • Free Charger (On Amazon)

Chipset / Processor – कंपनी ने M55 में क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर प्रयोग में लिया है वही M15 में MediaTek Dimensity 6100 Plus लगाया गया है। दोनों प्रोसेसर क्वाड कोर ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। M15 प्रोसेसर का AnTuTu स्कोर- 410348 है और M55 का AnTuTu स्कोर 667696 है।

  • Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1
  • Octa core (2.4 GHz, Single core, Cortex A710 + 2.36 GHz, Tri core, Cortex A710 + 1.8 GHz, Quad core, Cortex A510)
  • MediaTek Dimensity 6100 Plus
  • Octa core (2.2 GHz, Dual core, Cortex A76 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55)

Storage & RAM – सैमसंग ने M55 के तीन और M15 के दो वेरिएंट अपनी ऑफिशल वेबसाइट और अमेजन के माध्यम से लॉन्च किए हैं यह दोनों वेरिएंट निम्न है-

  • 8GB RAM 128GB STORAGE
  • 8 GB RAM 256 GB STORAG
  • 12 GB RAM 256 GB STORAG
  • 4GB RAM 128GB STORAGE
  • 6 GB RAM 128 GB STORAG

Design & Color – सैमसंग अपने M सीरीज के फोन को मॉन्स्टर सीरीज के नाम से एडवरटाइजमेंट करता है। फोन की बिल्ड क्वालिटी इस सेगमेंट के फोन में काफी अच्छी है। सैमसंग के M55 को दो रंगों में और M15 को तीन रंगों में लॉन्च किया है।

  • Light Green
  • Denim Black
  • Dark Blue
  • Stone Gray
  • Celestine Blue

Software & Security – यह दोनों फोन एंड्रॉयड के 14.0 आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी ने अपने इन दोनों फोन के साथ 4 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट और 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है।

Samsung Galaxy M55 and Galaxy M15 software Updates
Samsung Galaxy M55 and Galaxy M15 software Updates

ये भी पढ़े –

Motorola Edge 50 Pro –जबरदस्त फीचर वाले इस फ़ोन के बारे में जाने सब कुछ! 
Honor X50 Pro – 12GB RAM के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन के बारे में जाने
Tecno POVA 6 PRO 5G – 6000mAh, 70W Charging, 24GB RAM Price in India

M55 and Galaxy M15 Price in India

  • 8GB RAM 128GB STORAGE -26,999
  • 8 GB RAM 256 GB STORAG -29,999
  • 12 GB RAM 256 GB STORAG -32,999
  • 4GB RAM 128GB STORAGE – 13,299
  • 6 GB RAM 128 GB STORAG – 14,799

Bank offers for Samsung Galaxy M55 and Galaxy M15

M55 All BANK – FLAT 2000 DISCOUNT (No Free Charger)

M15 HDFC BANK – 1000 DISCOUNT (Samsung Original 25W Single Port, Type-C Fast Charger Free on Amazon Seller Name – STPL Exclusive Online)

Samsung Galaxy M55 and Galaxy M15 Specifications

SpecificationsSamsung Galaxy M55 5GSamsung Galaxy M15 5G
Display16.95 cm (6.7″ Inch) Super AMOLED Plus Display with 19.5:9 Aspect Ratio, FHD+ Resolution (1080 x 2400 Pixels), 394 PPI, 16M Colors, 120Hz Refresh Rate16.39 cm (6.5″ Inch) Super AMOLED Display with 19.5:9 Aspect Ratio, FHD+ Resolution (1080 x 2340 Pixels), 399 PPI, 16M Colors, 90Hz Refresh Rate
Camera50MP (F1.8) Main Wide Angle + 8MP (F2.2) Ultra Wide Angle + 2MP (F2.4) Macro Angle Rear Cameras, 50MP (F2.4) Front Camera, UltraHD 4k Video Resolution (3840 x 2160) @30fps50MP (F1.8) Main Wide Angle + 5MP (F2.2) Ultra Wide Angle + 2MP (F2.4) Macro Angle Rear Cameras, 13MP (F2.0) Front Camera, Full HD Video Resolution (1920 x 1080) @30fps
Interface & ProcessorAndroid 14 OS with One UI 6.1, Snapdragon 7 Gen 1 Processor (Octa-Core, 2.4GHz, 2.36GHz, 1.8GHz Clock Speed)Android 14 OS with One UI 6.1, MediaTek Dimensity 6100+ Processor (Octa-Core, 2.2GHz, 2GHz Clock Speed)
Battery5000mAh Lithium-ion (Non-Removable), C-Type Super Fast Charging (45W Support)6000mAh Lithium-ion (Non-Removable), C-Type Super Fast Charging (25W Support)
OS Updates & SecurityUp to 4 Generations of AndroidOS Upgrades, 5 Years of Security UpdatesUp to 4 Generations of AndroidOS Upgrades, 5 Years of Security Updates
Storage Configurations8GB + 128GB, 8GB + 256GB, 12GB + 256GB4GB + 128GB, 6GB + 128GB
Specification

Conclusion / सार –सैमसंग M सीरीज के फोन बड़ी बैटरी और मीडियम रेंज के फोन होते हैं, सैमसंग के M15 को जहां कम बजट में अच्छे फीचर्स के साथ उतारने की कोशिश की है, वही M55 में आपको कुछ अच्छे फीचर्स मिलते हैं, लेकिन प्राइस रेंज की बात की जाए और अगर आप सैमसंग फैन नहीं है तो इस रेंज में मार्केट में अन्य कंपनियों के अच्छे फोन मिल जाएंगे।

इस पोस्ट में हमने आपको Samsung Galaxy M55 and Galaxy M15 के बारे में बताया है, अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। टेक्नोलॉजी और मोबाइल जगत से जुड़ी खबरों के लिए हिंदी दृष्टि पर बने रहे।

Leave a comment