sanchar saathi नया घर नई जगह No Internet अब नहीं

sanchar saathi एक सरकारी पोर्टल है जहां से आपको मोबाइल और इंटरनेट से जुड़ी कई सर्विसेज की जानकारी मुहैया करवाई जाती है, वह भी बिना किसी शुल्क के। तो आईए जानते हैं इस पोर्टल के उपयोग को

sanchar saathi

इंटरनेट वर्तमान समय की मूलभूत सुविधाओं में से एक बन गया है, आज के समय में बिना इंटरनेट के जीवन कैसा होगा उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती, अगर आपने अपना घर बदला है, या नए सिटी में पहुंचे हैं और इंटरनेट की समस्या है, तो sanchar saathi आपका होगा नया साथी, जो बताया आपके क्षेत्र में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर की जानकारी । आईए जानते हैं इस पोर्टल के बारे में-

क्या है Sanchar Saathi पोर्टल

संचार साथी पोर्टल भारत सरकार द्वारा स्थापित एक वेबसाइट है, जहां पर आप टेलीकॉम इंडस्ट्री से जुड़ी विभिन्न प्रकार की जानकारी और सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं, संचार साथी पोर्टल पर आप निम्न कार्य कर सकते हैं-

  • खोए हुए या चोरी हुए फोन को ब्लॉक और ट्रैक कर सकते हैं ।
  • इस पोर्टल पर आप आईएमइआई नंबर (IMEI)का उपयोग करके किसी भी डिवाइस के असली या नकली होने की पुष्टि कर सकते हैं ।
  • पोर्टल के माध्यम से आप टेलीकॉम संबंधी सेवा के लिए शिकायत दर्ज करवा सकते हैं ।
  • इस पोर्टल पर आप अपने टेलिकॉम ऑपरेटर के रिचार्ज प्लान, कॉल फॉरवर्डिंग सर्विसेज, इत्यादि की जानकारी भी ले सकते हैं ।
  • पोर्टल के माध्यम से आप अपने एरिया के इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर की जानकारी भी निकाल सकते हैं और नए कनेक्शन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं ।

ये भी पढ़े –
व्हाट्सएप का यह नया फीचर बढ़ा देगा आपकी प्राइवेसी को, क्या आपको यह फीचर अभी तक मिला, जाने इसके बारे में
50MP कैमरे वाला ये स्मार्ट फ़ोन आ रहा है सिर्फ 6,499 में Bank Discount Extra, देखिए कौन सा है यह फोन

Sanchar Saathi पोर्टल से अपने एरिया के इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर की जानकारी निकालना

जब भी हम एक साइड से दूसरे शहर में शिफ्ट होते हैं तब हमारे लिए नया घर ढूंढने के अलावा एक स्टेबल वाई-फाई की भी समस्या रहती है, देश में मोबाइल डाटा काफी किफायती दरों पर उपलब्ध है, और 5G के आने के बाद स्पीड में भी किसी प्रकार की समस्या नहीं है लेकिन एक स्टेबल कनेक्शन के लिए आपको अपने घर के या ऑफिस के वाई-फाई पर ही निर्भर रहना होता है। नए शहर में एरिया में उपलब्ध सर्विस प्रोवाइडर की जानकारी जूटा पाना भी अपने आप में एक समस्या हो जाती है, इसी समस्या को दूर करने के लिए सरकार की यह वेबसाइट है-

Sanchar Saathi पोर्टल आपके इलाके में कौन-कौन इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर है या कहे WIFI सर्विस उपलब्ध करवा रहा है, उसके मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और वेबसाइट सभी की जानकारी आपको एक जगह एक लिस्ट के तौर पर मिल जाती है।

संचार साथी पोर्टल से WIFI सर्विस प्रोवाइडर की जानकारी निकालने के लिए निम्न स्टेप फॉलो कीजिए-

  • https://sancharsaathi.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें
  • स्क्रॉल डाउन करने पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा KNOW YOUR WIRELINE INTERNET SERVICE PROVIDER (ISP) पर क्लिक करें
find wi-fi operator near you on sanchar saathi
find wi-fi operator near you on sanchar saathi
  • इसके बाद आपको अपने एरिया का पिन कोड डालने का ऑप्शन दिखाई देगा जहां आप अपना पिन कोड डालकर सर्च करें
sanchar saathi -find wireless internet service providers
sanchar saathi -find wireless internet service providers
  • यहां पर अब आपके द्वारा इंटर किए गए पिन कोड के आधार पर उपलब्ध सारे इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर की लिस्ट आ जाएगी जिन्हें कांटेक्ट करके आप अपने घर या ऑफिस में इंटरनेट कनेक्शन लगवा सकते हैं।

Sanchar Saathi पोर्टल पर उपलब्ध अन्य सेवाएं

संचार साथी पोर्टल पर आप अन्य सर्विसों का भी फायदा उठा सकते हैं, यहां पर आप अपने खोए हुए डिवाइस को ब्लॉक और ट्रेस करवा सकते हैं, या पोर्टल आपको आपका आधार कार्ड के ऊपर उपलब्ध मोबाइल कनेक्शन की जानकारी भी देता है जिसका उपयोग करके आप अनचाहे कनेक्शन जो आपका नाम से हैं उन्हें बंद करवा सकते हैं ।

इस पोस्ट में हमने संचार साथी पोर्टल के द्वारा आप किस प्रकार नया इंटरनेट कनेक्शन लगवाने के लिए ऑपरेटर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं,के बारे में बताया है । अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे उन दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें जो अपना घर और शहर जल्दी-जल्दी बदलते रहते हैं ।

Leave a comment