संदीप महेश्वरी ने युटुब पर जारी किया नया वीडियो जिसमें उन्होंने खुल के विवेक बिंद्रा द्वारा किए जा स्कैम को बताया है, संदीप माहेश्वरी ने बाकायदा सभी कानूनी प्रक्रिया भी बताई है और बताया है यह स्कैम कैसे हैं
क्या है पूरा मामला – #StopVivekBindra
यूट्यूब के प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर संदीप महेश्वरी ने 10 दिसंबर को अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो डाली इस वीडियो में उन्होंने देश में चल रहे एक स्कैम के बारे में बताया। इस वीडियो में उन्होंने दो लड़कों से उनके साथ हुए स्कैम के बारे में बताया ।
यहां पर माहेश्वरी ने किसी भी व्यक्ति विशेष का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने यह क्लियर किया की एक बड़े यूट्यूबर जो बिजनेस सीखने के लिए कोर्स बेच रहे हैं, यह कोर्स उन लोगों को बेचा जा रहा है जो या तो स्टूडेंट है या काम की तलाश में है या अपने काम को और बढ़ाना चाह रहे हैं ।
यहां पर दोनों लड़कों ने कहा कि उन्हें यह कोर्स 35000 रुपए से ₹50000 में खरीदा है लेकिन इस कोर्स से उन्हें किसी प्रकार का फायदा नहीं हुआ, इनमें से एक लड़का कहता है कि यह बिजनेसमैन की जगह है सेल्समैन बना रहे हैं वह कहता है की कोर्स 1 लाख से 10 लख रुपए तक में बिक रहे हैं और इसमें ज्यादा टारगेट स्टूडेंट को बनाया जा रहा है ।
कोर्स को प्रोडक्ट कहा जाता है, और इसे खरीदने के बाद आगे बचने के लिए कहते हैं, यानी यह एक मल्टी लेवल मार्केटिंग की तरह है इसको सुनकर सभी हैरान हो जाते हैं और इसे रोकने के लिए कहते हैं ।
पूरा विडियो देखे – Stop Vivek Bindra #StopVivekBindra
इसके बाद विवेक बिंद्रा यूट्यूब कम्युनिटी पर पोस्ट कर विवेक बिंद्रा संदीप महेश्वरी को चुनौती देते हैं तब लोगों को पता चलता है जी बड़े युटुब की बात हो रही है वह विवेक बिंद्रा है।
इस कम्युनिटी पोस्ट के कमेंट को बंद कर दिया गया है आप भी दिए गए लिंक पर जाकर इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
नए विडियो में क्या है – Stop Vivek Bindra
संदीप माहेश्वरी ने कल यानी 20 दिसंबर 2023 को एक और वीडियो डाला है जिसका टाइटल है – “Stop Vivek Bindra #StopVivekBindra | By Sandeep Maheshwari”
इस वीडियो में संदीप माहेश्वरी ने खुलकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ या कहे देश में चल रहे एक बड़े स्कैम की तरफ एक युद्ध छेड़ दिया है उन्होंने देश के कानून को समझाते हुए बताया है की यह सब हमारे देश में गैरकानूनी है यह सब लोग कानून के किसी लुफोले का इस्तेमाल कर जनता को बेवकूफ बना रहे हैं।
10 दिन में MBA एक बड़ा स्कैम-
माहेश्वरी ने वीडियो में बहुत सारे सबूत पेश किए हैं और लोगों से भी उनकी राय ली है और उन्होंने कहा है कि अब यह उनकी पर्सनल लड़ाई हो गई है, पिछले वीडियो में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन इस वीडियो में उन्होंने साफ-साफ विवेक बिंद्रा को इसके स्कैमर घोषित किया है।
संदीप माहेश्वरी ने अपने फॉलोअर्स और इस स्कैम में फसे लोगों को खुलकर सामने आने के लिए कहा है और उन्होंने यह भी कहा है कि वह अपने साथ हुए इस गेम को उनकी लीगल टीम के साथ और कंज्यूमर अफेयर में प्रस्तुत करें।
उन्होंने अपनी एक ईमेल आईडी देते हुए कहा की इस स्कैम में अगर आपके फसे हैं, और आप इसका रिफंड चाहते हैं तो आप हमें मिल कर सकते हैं उन्होंने अपनी मेल आईडी भी दी है उनकी ईमेल आईडी है जो है – Legal@sandeepmaheshwari.com
Law -Consumer Protection Direct Selling Rules
संदीप माहेश्वरी ने कंज्यूमर प्रोटक्शन डायरेक्ट सेलिंग रूल 2021 केबारे में बताया जिसमें डायरेक्ट सेलिंग, पिरामिड स्कीम, मनी सर्कुलेशन स्कीम, ऑनलाइन सेल और इससे जुड़े कानून के कुछ मुख्य पॉइंट बताएं , इसके अलावा आप भी इस कानून की पूरी जानकारी निचे दी गई लिंक से ले सकते है ।
लिंक – Draft Consumer Protection (Direct Selling) Rules, 2021
RBI (Reserve Bank of India) Notification-
संदीप महेश्वरी नाम आगे आरबीआई द्वारा जारी किए गए मल्टी लेवल मार्केटिंग सर्कुलर को भी बताया -इस सर्कुलर में इस आरबीआई ने मल्टी लेवल मार्केटिंग के बारे में बताया है और लोगों को इस प्रकार की संस्थाओं के शिकार न बनने के लिए समझाया है ।
रिजर्व बैंक में इन संस्थाओं के कामकाजों को समझाते हुए कहा कि एमएलएम/चेन मार्केटिंग/पिरामिड स्ट्रक्चर योजनाएं आसान से पैसा कमाने का वादा करती हैं। यहां पर पैसे नए सदस्यों को जोड़ने पर मिलते हैं और इस प्रकार एक पिरामिड बनता है जहां टॉप पर बैठे लोगों को मोटा पैसा मिलता है और बाकी के सदस्य डूब जाते हैं । बढ़िया बात है तिजोरी है और बड़ा बाबू की किताब
आरबीआई के द्वारा जारी किए गए सर्कुलर को आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से पढ़ सकते हैं।
लिंक – RBI cautions Public against Multi Level Marketing Activities
संदीप महेश्वरी द्वारा जारी किया गया नया विडियो देखे –
संदीप महेश्वरी और विवेक बिंद्रा इस से जुडी जानकारी के लिए हमे सब्सक्राइब करे ।