Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) – नए साल का तोहफा भारत की बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में बढ़ाई ब्याज दरे-

Sukanya Samriddhi Yojana(SSY)-केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय ने 29 दिसंबर को एक अधिसूचना जारी करके स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी 2023-24 चौथी तिमाही-1 जनवरी 2024 से 31 मार्च 2024 तक के लिए की है।

Sukanya Samriddhi Yojana

Sukanya Samriddhi Yojana(SSY) –

केंद्र सरकार ने नए साल 2024 से पहले शुक्रवार को जनवरी से मार्च चौथी तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना(SSY) और 3 साल की टाइम डिपॉजिट जैसी कुछ छोटी बचत योजनाएं के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है।

अधिसूचना में केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने कहा है, की सुकन्या समृद्धि योजना और 3 साल की डिपाजिट योजना की ब्याज में मामूली बढ़ोतरी की गई है और बाकी स्मॉल सेविंग स्कीम के ब्याज दरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।

केंद्र सरकार सुकन्या समृद्धि योजना में 2023-24 की तीसरी तिमाही में 8% ब्याज दे रही थी, और 3 साल के टाइम डिपॉजिट में 7% की दर से ब्याज दे रही थी, केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना में 0.2% की बढ़ोतरी की है इससे अब इस वर्ष की आखिरी तिमाही में इसकी ब्याज दर 8.2% हो गई है दूसरी 3 साल के टाइम डिपॉजिट में भी 0.1% की ब्याज दर से बढ़ोतरी की गई है और अभी है 7.1 % हो गई है।

Sukanya Samriddhi Yojana(SSY) (जाने क्या है यह योजना)-

Sukanya Samriddhi Yojana-भारत सरकार की एक छोटी जमा योजना है जो विशेष रूप से बालिकाओं के लिए है और इसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के एक भाग के रूप में शुरू की गई है। यह योजना एक लड़की की शिक्षा और शादी के खर्चों को पूरा करने के लिए है।

कैसे निवेश करें सुकन्या समृद्धि योजना में-

आपने इस योजना के बारे में इस पोस्ट से पहले भी बहुत सुना होगा, इस योजना को अधिक ब्याज दर के साथ टैक्स सेविंग के लिए भी जाना जाता है, जैसे कि आपको मालूम है इस योजना में अभी 8.2% की दर से ब्याज दिया जा रहा है के इस योजना में निवेश करके आप ज्यादा ब्याज और 1.5 लख रुपए सालाना टैक्स बचा सकते हैं। आईए जानते हैं इस योजना में आप किस प्रकार निवेश कर सकते हैं-

योजना में निवेश करने के लिए योग्यता-

यह योजना उन माता-पिता या कानूनी अभिभावको के लिए है ,जिनके 10 वर्ष से कम आयु की पुत्री/बालिका हो, वे इस योजना में निवेश करने के लिए योग्य है।

इस योजना में अधिकतम दो बालिकाओं के लिए निवेश किया जा सकता है, अगर दूसरी बालिका जुड़वा है तो इस परिस्थिति में कुल 3 बालिकाओ के लिए निवेश किया जा सकता है ।

Sukanya Samriddhi Yojana(SSY) में खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज-

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र के अभाव में -स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा जारी जन्मतिथि का प्रमाण पत्र(लेटरहेड पर मोहर सहित)
  • माता-पिता/कानूनी अभिभावक का पता प्रमाण – पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड , बिजली / टेलीफोन बिल इत्यादि
  • माता-पिता/कानूनी अभिभावक का पहचान प्रमाण आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि
  • बालिका और माता पिता / अभिभावक का फोटो ( पसोपोर्ट साइज़ )

Sukanya Samriddhi Yojana(SSY) में कहां खुलवाएं खाता-

सरकार की -सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट आप अपने नजदीकी किसी भी सरकारी अथवा प्राइवेट बैंक में यह खाता खोल सकते हैं इसके अलावा आप अपने नजदीकी डाकघर शाखा में भी यह खाता खोल सकते हैं।

Sukanya Samriddhi Yojana(SSY) में न्यूनतम और अधिकतम निवेश राशि-

सरकार ने इस खाते में राशि जमा करने की न्यूनतम राशि 250 रुपए रखी है और अधिकतम आप इस खाते में 1.5 लाख रुपए जमा करवा सकते हैं पहले यह राशि ₹1000 थी लेकिन अब इसे कम कर दिया गया है।

Sukanya Samriddhi Yojana(SSY) की आयु सीमा और परिपक्वता अवधि-

बालिका के 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक अभिभावक और माता-पिता इस खाते का संचालन कर सकते हैं, 18 उम्र प्राप्त करने के बाद बालिका द्वारा स्वयं या खाता संचालित किया जाएगा इस खाते को 15 वर्ष तक संचालित किया जाना होगा अर्थात 15 वर्ष तक इसमें निवेश किया जाना चाहिए। 15 वर्ष के पश्चात भी इसमें निवेश किया जा सकता है और अधिकतम 21 सालों तक इसमें निवेश किया जा सकता है। खाता खोलने के 21 वर्ष बाद इस खाते में किसी प्रकार का कोई ब्याज दे नहीं होगा।

SSY की परिपक्वता अवधि खाता खोलने से 21 वर्ष या 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद उसकी शादी होने पर है। हालांकि, योगदान सिर्फ 15 साल तक ही करना होगा. इसके बाद, SSY खाते पर परिपक्वता तक ब्याज मिलता रहेगा, भले ही इसमें कोई जमा न किया गया हो।

Sukanya Samriddhi Yojana(SSY)- समय से पूर्व बंद किया जा सकता है ? –

इस योजना में खुले गए खाते को समय से पहले कुछ ही विशेष परिस्थितियों में बंद किया जा सकता है और धनराशि उठाई जा सकती है। यह परिस्थितियों निम्न में से कोई हो सकती है-

  • 18 वर्ष की उम्र के पश्चात बालिका की शादी होना इस परिस्थिति में बैंक को कम से कम 3 महीने पहले सूचित किया जाना चाहिए।
  • 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद लाभार्थी अपने भविष्य की पढ़ाई के लिए किसी शैक्षणिक संस्थान में प्रवेश लेता है तो उसे स्थिति में प्रवेश का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करके धनराशि की निकासी की जा सकती है।
  • यदि लाभार्थी किसी भी कारण वर्ष से अपने देश की नागरिकता को बदलता है तो उसे स्थिति में यह खाता बंद हो जाएगा।
  • खाते के 5 साल होने के बाद यदि जमा करता है की मृत्यु हो जाए या चिकित्सा कर्म से बालिका पर वित्तीय बोज पड़े तो समय से पहले धनराशि की निकासी जा सकती है।

जरुरी सुचना –Sukanya Samriddhi Yojana(SSY) में निवेशक के लिए –

याद रखें अगर हर साल रक़म डिपॉज़िट नहीं किया जाता है, तो आपका खाता ‘अकाउंट अंडर डिफ़ॉल्ट’ के अंदर आ जाएगा। अकाउंट को 50 रुपये प्रति वर्ष की दर से जुर्माना देकर फिर से एक्टिव किया जा सकता है। अकाउंट का रीअक्टिवेशन , अकाउंट खोलने के 15 साल बाद तक हो सकता है।

इस पोस्ट में आपको आज सुकन्या समृद्धि योजना में हुए ब्याज के बदलाव के बारे में, और सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है । इसके अलावा इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करने की कोशिश की गई है। उम्मीद है इस पोस्ट से आपको Sukanya Samriddhi Yojana(SSY) बारे में जानकारी मिल गई होगी। अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया है तो आप इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और ऐसे ही जानकारी के लिए हिंदी दृष्टि पर बने रहिए ।

Leave a comment