एक्ट्रेस पलक सिधवानी ने Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के प्रोड्यूसर्स पर कई आरोप लगाए हैं. पलक ने कहा कि शो के प्रोड्यूसर ने उन्हें धमकाया और बीमारी में भी लगातार काम करवाया.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 16 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो के कैरेक्टर जितने रील लाइफ में पॉपुलर हैं, उतने ही रियल लाइफ में भी. सोनू भिड़े की भूमिका के लिए मशहूर पलक सिधवानी ने पांच साल बाद सिटकॉम से बाहर निकलने की घोषणा की है. उन्होंने मेकर्स पर कई तरह के आरोप भी लगाए. जिसमें मेंटली परेशान करना शामिल है.
मेकर्स ने Sonu को भेजा लीगल नोटिस
पलक ने कहा- उन्होंने न केवल मुझे धमकाया बल्कि मुझसे ये डिमांड की कि मैं ब्रांड्स के नाम शेयर करूं, जिनके साथ मैंने काम किया और शूट से पैसा कमाया. मैं शॉक्ड थी और मैंने सवाल किया, क्योंकि ऐसा पिछले 5 सालों में मेरे साथ कुछ भी नहीं हुआ. ये सब ऐसा इसीलिए हो रहा है क्योंकि मैं शो छोड़ना चाहती हूं. ये गलत है और स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने तब तक मुझे नोटिस नहीं भेजा था. लेकिन जब उन्हें लगा कि मैं डरी हुई नहीं हूं उन्होंने 20 सितंबर को नोटिस भेजा.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Ki Sonu ने क्यों छोड़ा तारक मेहता का उल्टा चश्मा
हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में, पलक ने निर्माताओं पर न केवल उन्हें धमकी देने का आरोप लगाया, बल्कि उन ब्रांडों के बारे में खुलासा करने के लिए भी दबाव डाला, जिनके साथ उन्होंने काम किया. उन्होंने आरोप लगाया कि मेकर्स ने उन्हें मानसिक उत्पीड़न का शिकार बनाया, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें पैनिक अटैक का सामना करना पड़ा.
- पलक ने कहा कि वो अंदर से टूट गई थीं. उनका लगातार मानसिक रूप से यातनाएं दी जा रही थी, वो मेकअप रूम में जाकर रोती थीं.
- वो बोलीं कि मैंने हर बार मेकर्स से पूछा कि वो कब ऑफिशियली रिजाइन कर सकती हैं लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. उल्टा हर्ट किया गया
- हालांकि इन सभी आरोपों पर मेकर्स और असित मोदी की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. इससे पहले भी तारक मेहता मेकर्स पर कई स्टार्स ने आरोप लगाए हैं.
- पलक पहले ही अपनी लगातार खराब चल रही सेहत के बारे में मेकर्स को बता चुकी थीं, और कहा था कि वो शो छोड़ने वाली हैं. लेकिन इसके बाद से ही गलत बातें होने लगी.
- पलक ने बताया कि 5 साल में मेकर्स ने कभी उन्हें कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया. लेकिन 19 सितंबर को अचानक उनके पास कॉन्ट्रैक्ट कॉपी आ गई.
Sonu Post:
#tmkoc #Sonu-tmkoc
Top Places to Travel Destinations 2024
सोनू भिड़े को आने लगे पैनिक अटैक
पलक सिंधवानी ने कहा कि उन्होंने रिजाइन देने के लिए मेकर्स से ईमेल आईडी की मांग की थी, लेकिन उन्हें आईडी उस दिन भेजा गया, जब उन्हें लीगल नोटिस भेज दिया गया, जिसमें नुकसान की भरपाई के लिए पैसों की मांग की गई थी. उन्होंने कहा कि पांच सालों के दौरान मैं किसी विवाद में नहीं रही, ना ही मुझे कोई लीगल नोटिस मिला था, इसलिए ऐसे हालत बनने की वजह से मुझे पैनिक अटैक आने लगे.
पलक ने कहा, “मैं उनके लिए अभी भी शूटिंग कर रही हूं. मैं कई तरह की बीमारियों से जूझ रही हूं और मैंने उन्हें अपनी मेडिकल रिपोर्ट भी सौंपी है. मैंने उनसे कहा कि मेरे हालत को देखते हुए मुझे कुछ दिनों की छुट्टी दी जाए, लेकिन छुट्टी देने की बजाय वो मुझसे 12 घंटे शूटिंग करवा रहे हैं. मैं सेट पर ही फंसी रहती हूं और इस वजह से मैं किसी से मिल भी नहीं पा रही, ताकि मैं उन्हें लीगल नोटिस का जवाब दे सकूं.”