Underwater Metro का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को कोलकाता में

Underwater Metro -देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने की 6 तारीख को सुबह करीब 10:15 बजे को कोलकाता में बन रहे अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। यह अंडरवाटर मेट्रो कोलकाता की हुगली नदी के नीचे बनाई गई है।

Underwater Metro
Kolkata Underwater Metro Tunnel

जमीन के ऊपर, जमीन के नीचे या किसी पुल के ऊपर आपने ट्रेन चलती हुई बहुत देखी होगी लेकिन क्या आपने पानी के नीचे चलती हुई ट्रेन देखी है ? (Underwater Metro) कोलकाता में हावड़ा ब्रिज अपने आप में एक अजूबा है, इसके अलावा अब कोलकाता मेट्रो ने एक अंडरवाटर मेट्रो टनल भी बनाई है। अब कोलकाता की मेट्रो जमीन, पुल के साथ-साथ पानी के नीचे भी दौड़ेगी।

कोलकाता की नई मेट्रो अब नदी के नीचे से गुजरेगी, यह मेट्रो टनल हुगली नदी (Hooghly River) के नीचे बनाई गई है। इस सुरंग से होते हुए मेट्रो हावड़ा से कोलकाता पहुंचेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को इस मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन करेंगे, यह भारत की पहले अंडरवाटर मेट्रो टनल है।

Underwater Metro की लंबाई-

कोलकाता के हुगली नदी के नीचे बनाई गई है यह मेट्रो टनल आधा किलोमीटर लंबी है, इस सुरंग की कुल लंबाई 10.8 किलोमीटर है। टनल की कुल लंबाई का मात्र 520 मीटर का हिस्सा हुगली नदी के नीचे है।

मेट्रो ट्रेन पानी के अंदर के हिस्से की दूरी को मात्र 1 मिनट से कम समय के अंदर पूरी कर लेगी, अनुमानित समय 45 सेकंड बताया जा रहा है।

ये भी पढ़े –
J G Chemicals के 251 करोड़ के IPO के बारे में पढ़े पूरी खबर।
ये कंपनी दे रही है अपने हर शेयर पर 167 रुपये का डिविडेंड, जाने इस कंपनी के बारे में –
Platinum Industries IPO Allotment Status-कैसे चेक करे जाने पूरी विधि

देश के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 14 अप्रैल 2023 को इस मेट्रो के पहले सफल ट्रायल रन की वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (वर्तमान X) पर पोस्ट की थी, इस वीडियो में इंजीनियर ने बताया था कि यह स्टेशन जमीन से 33 मीटर नीचे सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन होगा, इसके साथ ही उन्होंने सफलतापूर्वक पहले ट्रायल रन नदी के नीचे से किया।

रेल मंत्री द्वारा किया गया ट्वीट- रेल मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा-

“ट्रेन पानी के अंदर चलती है! इंजीनियरिंग के एक और चमत्कार से ट्रेन का ट्रायल रन; हुगली नदी के नीचे मेट्रो रेल सुरंग और स्टेशन।”

Underwater Metro का रूट-

हुगली नदी के नीचे बनी सुरंग कोलकाता मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर का हिस्सा है जो हावड़ा मैदान को एस्प्लेनेड से जोड़ती है।

देश की पहली मेट्रो –

आपको यह भी बता दे कि भारत की पहली मेट्रो ट्रेन कोलकाता में ही चली थी, भारत की पहली मेट्रो कोलकाता में सन 1984 में शुरू हुई थी। इसके बाद दिल्ली मेट्रो 2002 में शुरू हुई थी, और दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क भारत के सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क में गिना जाता है।

देश की पहली Underwater Metro-

देश की पहली मेट्रो भी कोलकाता में शुरू हुई थी और जिसने इतिहास रच दिया था, एक बार फिर कोलकाता में नया इतिहास रचा जा रहा है, देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो भी कोलकाता में शुरू होने वाली है। इसका उद्घाटन बुधवार 6 मार्च 2024 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने जा रहे हैं।

Underwater Metro Photos –

यहां पर हम आपको कुछ फोटोस दिखा रहे हैं, जो की अंडरवाटर मेट्रो स्टेशन की है, यह स्टेशन धरातल से 33 मीटर नीचे बना है।

Underwater Metro
Underwater Station Photo
Underwater Metro
Underwater Station Photo

भारत में पहला अंडरवाटर मेट्रो कहां है?

भारत का पहला अंडरवाटर मेट्रो कोलकाता में है।

कोलकाता के पहले अंडरवाटर मेट्रो का रूट क्या होगा?

हावड़ा और एस्प्लेनेड (कोलकाता) के बीच मेट्रो दौड़ेगी

भारत के पहले अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन कौन करेंगे?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भारत का पहला अंडरवाटर मेट्रो स्टेशन किस नदी के नीचे है?

हुगली (Hooghly River) नदी के नीचे

भारत का सबसे गहरा मेट्रो कौन सा है?

हावड़ा मेट्रो स्टेशन भारत का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन है।

हुगली नदी के नीचे टनल का निर्माण किस कंपनी ने किया?

एफ़कॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी द्वारा किया गया

कोलकाता के अंडरवाटर मेट्रो टनल की लंबाई कितनी है?

हुगली नदी के नीचे एक्सटर्नल की लंबाई 520 मीटर है, और इस मेट्रो टर्मिनल की कुल लंबाई 10.8 किलोमीटर है।

इस पोस्ट में हमने आपको बताया है भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो के बारे में, जिसका उद्घाटन 6 मार्च को देश के प्रधानमंत्री करेंगे। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें । ऐसी खबरों के लिए हिंदी दृष्टि पर बने रहे।

Leave a comment