Vodafone Idea Limited FPO (VI FPO)  वोडाफोन आईडिया कंपनी जुटाएगी 18,000करोड़ रूपये,जाने इस FPO की Dates,Price Band, Lot Size के बारे में

Vodafone Idea Limited FPO -टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड / VI अपना FPO यानी फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर अगले सप्ताह ला रही है रिटेल निवेशक इस FPO के लिए 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक अप्लाई कर सकते हैं, आईए जानते हैं इस FPO से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण बातें-

Vodafone Idea Limited FPO
Vodafone Idea Limited FPO

Vodafone Idea Limited FPO

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड भारत में एक दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी है जो कि भारत में 2G, 3G और 4G टेक्नोलॉजी में कॉलिंग और डाटा संबंधी सेवाएं प्रोवाइड करती है। कंपनी की भारतीय बाजार में 19.3% हिस्सेदारी 31 दिसंबर 2023 को थी।

Vodafone Idea Limited FPO क्या है ?

FPO यानी फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर एक प्रकार का सार्वजनिक ऑफर है जिसमें एक कंपनी जो शेयर मार्केट में पहले से लिस्टेड है वह जनता को अपने नए शेयर जारी करती है, अन्य शब्दों में कहें तो आईपीओ के बाद जब कंपनी को मार्केट से पैसा जुटाना होता है तो कंपनियां FPO के माध्यम से अतिरिक्त शेयर जारी कर सकती है।

Vodafone Idea Limited FPO Issue Size -यह एक बुक बिल्ट इश्यू है जिसमें 1636.36 करोड़ शेयर कंपनी के द्वारा इश्यू किए जाएंगे, कंपनी इस इश्यू से 18000 करोड रुपए मार्केट से जुटाएगी।

Vodafone Idea Limited FPO Price Band

इस FPO में प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू ₹10 होगी और इस शेयर का प्राइस बैंड ₹10 to ₹11 रुपए प्रति शेयर होगा। कंपनी अपने 1636करोड़ 36 लाख शेयर मार्केट में FPO के जरिए नए इश्यु कर रही है। इस बुक बिल्ट इश्यू से कंपनी के 18,000 करोड रुपए जुटाएगी ।

Vodafone Idea Limited FPO Lot Size

ApplicationLotsSharesAmount
Retail (Min)11298₹14,278
Retail (Max)1418172₹199,892
S-HNI (Min)1519,470₹214,170
S-HNI (Max)7090,860₹999,460
B-HNI (Min)7192,158₹1,013,738
Lot Size Chart for investor

FPO में आवेदन करने के लिए किसी रिटेल निवेशक को न्यूनतम ₹14,278का इन्वेस्ट करना होगा, जिसमें कुल 1298 शेयर होंगे। एक रिटेल निवेशक अधिकतम 14 lot के लिए अप्लाई कर सकता है ।

वही HNI कैटेगरी में मिनिमम 15 LOT की एप्लीकेशन लगाई जा सकती है, जिसके लिए निवेशक को ₹₹214,170 रुपए का निवेश करना होगा।

B-HNI कैटेगरी में मैं निवेदक को 71 LOT खरीदने होंगे,जिसके लिए निवेशक को ₹1,013,738 रुपए का निवेश करना होगा।

Vodafone Idea Limited FPO Important Dates (Tentative Schedule)

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का यह एफपीओ 18 अप्रैल 2024 को खुलेगा और इसमें निवेश करने की आखिरी तारीख 22 अप्रैल 2024 होगी इस एफपीओ से जुड़ी कुछ अन्य महत्वपूर्ण तारीख के निम्न है-

ParticularsImportant Date
FPO Open DateThursday, April 18, 2024
FPO Close DateMonday, April 22, 2024
Cut-off time for UPI
mandate confirmation
Monday, April 22, 2024
Basis of AllotmentTuesday, April 23, 2024
Initiation of RefundsWednesday, April 24, 2024
The credit of Shares to DematWednesday, April 24, 2024
Listing DateThursday, April 25, 2024
important Dates

Vodafone Idea Limited FPO GMP Trendinvestorgain.com की रिपोर्ट के अनुसार वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का ये शेयर लगभग 10% ऊपर में ट्रेड कर रहा है। ग्रे मार्केट में अभी इसकी प्राइस इस प्रकार है –

GMP DateIPO PriceGMPSub2 Sauda RateEstimated Listing PriceLast Updated
12-04-202411.00₹1.10 Vodafone Idea Limited FPO (VI FPO)  वोडाफोन आईडिया कंपनी जुटाएगी 18,000करोड़ रूपये,जाने इस FPO की Dates,Price Band, Lot Size के बारे में1100₹12.1 (10%)12-Apr-2024 20:56
VI Day-wise IPO GMP Trend

अगर यह एफपीओ सफल रहा तो यह देश का सबसे बड़ा है कि होगा, जो जुलाई 2020 में येस बैंक के 15000 करोड़ रुपए के शेयर बिक्री को पीछे छोड़ देगा। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका स्थित जीक्यूजी पार्टनर्स ने एफपीओ में लगभग 4,200 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है, जबकि एसबीआई म्यूचुअल फंड 1,700 करोड़ रुपये से 2,500 करोड़ रुपये के बीच दांव लगाना चाहता है।

Disclaimer -निवेशक अपने विवेक और अपनी स्वयं की रिसर्च के आधार पर किसी शेयर या आईपीओ में निवेश करें यहां पर पोस्ट ऑनलाइन डाटा के आधार पर तैयार की गई है हमारी पोस्ट का उद्देश्य केवल आप तक जानकारी पहुंचना है हम किसी को निवेश करने की सलाह नहीं देते है।

आज की पोस्ट में हमने Vodafone Idea Limited FPO के बारे में डिटेल में जाना इस जानकारी का उपयोग करके आप या निर्णय ले सकते हैं की आपको इसमें इन्वेस्ट करना है या नहीं। अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई है तो इस सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करें ,ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हिंदी दृष्टि से जुड़े रहे।

Leave a comment