क्या Paytm  वॉलेट और UPI सर्विस 29 फरवरी के बाद भी जारी रहेगी ?

Paytm के फाउंडर -Vijay Shekhar Sharma ने 2 फरवरी की सुबह 9:00 बजे सोशल मीडिया ट्विटर / X पर पोस्ट करके जानकारी साझा की

31-जवारी 2024 को

RBI ने दिए निर्देश 

RBI ने Paytm को दी Deadline 29-फरवरी तक ।

बीते महीने की आखिरी तारीख            31-01-2023 Paytm  के लिए बुरी ख़बर लेकर आई ।

RBI ने Paytm को अपने प्रीपेड वॉलेट, बैंक अकाउंट, फ़ास्टटैग जैसे सर्विसेज को 29 फ़रवरी तक बंद करने को कहा

PAYTM PAYMENTS BANK की UPI नही काम करेगी  29-फरवरी के बाद, किसी भी UPI  प्लेटफोर्म जैसे Phonepe,Gpay,Bhim Etc.

29 फरवरी के बाद आप Paytm UPI का उपयोग कर सकते है, केवल Paytm Paymetns bank से जुडे खाते की UPI उपयोग में नही ले सकते है ।

आप अपने वॉलेट, फ़ास्ट टैग और Paytm से जुसे बैलेंस को 29 फरवरी के बाद में भी उपयोग ले सकते है , सिर्फ आप नयी धनराशि उस वॉलेट,फ़ास्ट टैग में नहीं जोड़ सकेगे

– अगर आपके पास पेटीएम के सेविंग अकाउंट, वॉलेट, फास्ट टैग इत्यादि में पैसे हैं तो आप उसे आराम से निकाल पाएंगे जब तक उसमें फंड है, लेकिन एक बार फंड समाप्त होने के बाद उसमें आप किसी प्रकार का टॉप अप नहीं कर पाएंगे।

क्या मेरे पेटीएम फास्टटेग का बैलेंस और वॉलेट का बैलेंस उड़ जाएगा?

 जब तक आपके पास इनका बैलेंस रहेगा तब तक आप इन्हें साधारण तरीके से उपयोग में ले सकते हैं। 

नहीं / NO

क्या मुझे अपने पैसे Paytm Wallet और Paytm payments से निकाल लेने चाहिए ? 

RBI ने जो निर्देश दिए है , उसके अनुसार PAYTM वॉलेट और Paytm Payments Bank के खाताधारक को अपने रूपये जल्द से जल्द निकाल लेने चाहिए

हाँ / YES 

मेरे को किसी ट्रांजैक्शन का कैशबैक मिलना है जो 30 दिन बाद मिलेगा तो क्या हुआ मेरे को मिलेगा?

RBI ने जो निर्देश दिए है , उसके अनुसार PAYTM वॉलेट और Paytm Payments Bank में अगर कोई कैशबैक या रिफंड आना बाकि है तो वह आपको जरुर मिलेगा 29 फरवरी के बाद में भी ।

हाँ / YES 

Paytm के फाउंडर -Vijay Shekhar Sharma ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिये Paytmer's को मेसेज दिया -

प्रत्येक Paytmer के लिए, आपका पसंदीदा ऐप काम कर रहा है, 29 फरवरी के बाद भी हमेशा की तरह काम करता रहेगा।

जब की सच्चाई यह है की RBI के निर्दश के बाद अब Paytm की बहुत सी सर्विसेज जैसे - वॉलेट , Paytm Paymetns Bank इत्यादि बंद हो जाएगी ।