Whatsapp New Feature – व्हाट्सएप पर अब आप नहीं ले सकेंगे स्क्रीनशॉट किसी की प्रोफाइल पिक्चर का। Meta ने अपने सोशल मैसेजिंग प्लेटफार्म -व्हाट्सएप पर एक नया फीचर ऑल आउट करना स्टार्ट किया है जिससे व्हाट्सएप के प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट लेना होगा बंद – (screenshot Blocking)
मुख्य बिंदु / सार –
- व्हाट्सएप पर प्रोफाइल पिक्चर्स के लिए स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग शुरू की जा रही है।
- कंपनी ने आधिकारिक घोषणा नहीं की है, किंतु कुछ यूजर्स इसका उपयोग कर पा रहे हैं।
- अब स्क्रीनशॉट लेने पर ब्लेंक / काला स्क्रीनशॉट आएगा।
Whatsapp New Feature
व्हाट्सएप समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए फीचर लेकर आता रहता है, कुछ फीचर्स यूजर्स के मनोरंजन, अन्य उपयोग के लिए होते हैं तथा कुछ फीचर सिक्योरिटी से संबंधित होते हैं। व्हाट्सएप के स्टेबल वर्जन में एक नया फीचर आया है प्रोफाइल प्राइवेसी का। आईए जानते हैं इस फीचर के बारे में
Whatsapp New Feature Profile Privacy
व्हाट्सएप की पैरंट कंपनी META ने अपने सोशल मीडिया फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पहले ही प्रोफाइल पिक्चर सिक्योरिटी का फीचर लाकर रखा है, लेकिन यह फीचर अब मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सएप पर भी रोल आउट कर दिया गया है ।
व्हाट्सएप में प्रोफाइल पिक्चर का बहुत महत्व है, उपयोगकर्ता प्रोफाइल पिक्चर के माध्यम से किसी कांटेक्ट की पहचान तुरंत कर लेता है, लेकिन किसी भी व्यक्ति के प्रोफाइल पिक्चर को अन्य व्यक्ति या उपयोगकर्ता इतने समय तक आसानी से डाउनलोड कर पता था, इस कारण व्हाट्सएप यूजर की निजता का उल्लंघन होता था।
किसी यूज़र की प्रोफाइल पिक्चर का दुरुपयोग होना बहुत आसान था, क्योंकि व्हाट्सएप में किसी भी एनी यूजर की प्रोफाइल पिक्चर डाउनलोड करना चुटकियों का खेल था।
ये भी पढ़े –
Nothing Phone 2a की पहली सेल आज, देखे इस फ़ोन के फीचर,डिज़ाइनऔर प्राइस
इस पावर बैंक से चार्ज करें अपने फोन को, लैपटॉप को या अन्य किसी गैजेट चार्ज करे
Samsung Galaxy A35 – Price in India, Booking Start
Meta ने व्हाट्सएप पर स्क्रीनशॉट ब्लॉक फीचर रोल आउट कर दिया है, हालांकि इस फीचर की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, किंतु बहुत से यूजर को स्टेबल वर्जन में या फीचर नजर आ रहा है।
इस फीचर से जब कोई यूजर किसी अपनी यूजर की प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करेगा, तब स्क्रीनशॉट नहीं ले सकने का मेसेज आएगा और ब्लेंक / काला स्क्रीनशॉट सेव होंगा ।
व्हाट्सएप का यह फीचर प्राइवेसी के लिए पहली फीचर नहीं है, व्हाट्सएप में प्रोफाइल फोटो की प्राइवेसी सेटिंग, व्यू वन्स, और स्टेटस से संबंधित फीचर पहले से मौजूद है। लेकिन व्हाट्सएप का नया फीचर प्राइवेसी की दिशा में एक नया कदम है जो उपयोगकर्ता को अधिक सुरक्षित मैसेजिंग प्लेटफार्म प्रोवाइड करेगा।
यह फीचर बीटा वर्जन में काफी पहले रोल आउट हो चुका है, लेकिन अभी बहुत से यूजर्स को यह फीचर स्टेबल वर्जन में मिल रहा है, आने वाले कुछ सप्ताह में यह फीचर सभी के लिए उपलब्ध हो जाएगा , द टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने इस खबर की पुष्टि की है।
इस पोस्ट में हमने व्हाट्सएप के आने वाले नए फीचर के बारे में बताया है, जो की बहुत से यूजर्स के लिए पहले से रोल आउट हो गया है, अगर आपको यह फीचर अपने फोन में मिला है तो कमेंट करके जरूर बताइएगा।टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें, हम लाते हैं आपके लिए वह खबरें जो करती है आपको प्रभावित।
Whastapp का profile screenshot protection फीचर कब रोलआउट होगा ?
बीटा यूजर के लिए यह फीचर पहले से उपलब्ध है, स्टेबल वर्जन में व्हाट्सएप ने कुछ चुने हुए लोगों के लिए यह फीचर जारी किया है, जल्दी यह फीचर सबके लिए अवेलेबल होगा।
Meta क्या है ?
व्हाट्सएप, फेसबुक, और इंस्टाग्राम की पैरंट कंपनी का नाम Meta है ।