Whatsapp News today -दुनिया भर में व्हाट्सएप के एक्टिव यूजर दिसंबर 2023 की रिपोर्ट के अनुसार -2.78 बिलियन (278 करोड़) है, । जल्द ही दुनिया भर के इन यूजर को व्हाट्सएप की एक बहुत ही बढ़िया सर्विस जो कि अब तक फ्री में उपलब्ध थी, बंद कर दी जाएगी। क्या आप भी व्हाट्सएप की सर्विस का उपयोग लेते हैं, इस सर्विस के बारे में जानने के लिए आगे पढ़े-

Whatsapp की ये फ्री सर्विस होने वाली है बंद –
दुनिया में सबसे ज्यादा उसे होने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक व्हाट्सएप है, इसकी पापुलैरिटी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की पूरी दुनिया में इसे लगभग 278 करोड लोग सक्रिय रूप से उपयोग में ले रहे हैं।
अब अगर व्हाट्सएप इसी बीच अपनी कोई सर्विस बंद कर दे तो सबके लिए यह एक परेशानी का सबब हो सकता है।
व्हाट्सएप ने अपने बीटा यूजर्स के लिए 2024 में व्हाट्सएप बैकअप सर्विस बंद कर दी है।
Whatsapp backup Service क्या है –
व्हाट्सएप अपने यूजर्स को उनके द्वारा की गई चैट, और मीडिया चैट का बैकअप लेने की सुविधा प्रदान करता है, आप यह बैकअप अपने गूगल ड्राइव पर बिना किसी चार्ज के ले सकते हैं ।
अगर किसी कारणवश आपका व्हाट्सएप्प बंद हो जाता है या फोन बदलना होता है तो आप अपनी पुरानी चैट को गूगल ड्राइव बैकअप के साथ रिस्टोर कर सकते हैं।
इस सर्विस में व्हाट्सएप आपके गूगल ड्राइव के फ्री स्टोरेज का उपयोग नहीं करता है बल्कि कंपनी गूगल को अपनी तरफ से इस सर्विस के लिए पेमेंट करती है और यूजर इस सर्विस का मुफ्त में लाभ उठा सकता है।
व्हाट्सएप इसी वर्ष इस मुफ्त सर्विस को समाप्त करने जा रहा है इस बदलाव का मतलब है गूगल ड्राइव पर लिए गए बैकअप को गूगल की 15 जीबी स्टोरेज सीमा में गिना जाएगा, अभी तक व्हाट्सएप का बैकअप आपकी गूगल ड्राइव की फ्री स्टोरेज सीमा के अतिरिक्त दिया जा रहा था।
Whatsapp – Google Drive Backup Service – कब से बंद होने वाली है जाने –
व्हाट्सएप के बीटा यूजर्स के व्हाट्सएप बैकअप मैं एक मैसेज शो करने लगा है- अगले कुछ महीनो में बैकअप आपके गूगल स्टोरेज का उपयोग शुरू कर देगा।
source : whatsapp beta
Backups will start using your Google Storage in next few Months
गूगल के एक कर्मचारी ने एक पोस्ट लिखते हुए कंफर्म किया है की गूगल अब आने वाले समय में व्हाट्सएप के बैकअप को गूगल द्वारा दिए गए फ्री स्टोरेज के कोटा में गिना जाएगा।
पोस्ट में यह भी लिखा गया है की गूगल आपको अन्य प्लेटफार्म की तुलना में तीन गुना स्टोरेज देता है, जहां एप्पल अपने उपयोगकर्ता हुआ सिर्फ 5gb देता है वही गूगल अपने उपयोगकर्ता गोकुल 15gb का स्टोरेज देता है।
पोस्ट में आगे लिखा है आपके पास अगर स्टोरेज क्षमता पूरी हो जाती है तो आप अपने कुछ डाटा को डिलीट कर सकते हैं या फिर अपने व्हाट्सएप चैट में फोटो और वीडियो को डिलीट करके स्टोरेज बना सकते हैं, फोन के व्हाट्सएप से डाटा डिलीट करने पर बैकअप में अपने आप ही डाटा हट जाएगा ।
यह भी पढ़े –
- ये रिश्ता क्या कहलाता है के अरमान पोद्दार की नेटवर्थ जाने
- Rakul preet और Jackky bhagnani करने जा रहे है पढ़े पूरी खबर यहाँ
- जापान में हुआ विमान बड़ा विमान हादसा
- मुकेश अंबानी के बेटे अनंतअंबानी की नेट वर्थ कितनी है जाने
इसके अलावा आप अपने गूगल ड्राइव गूगल फोटोज और जीमेल पर स्टोर किए गए डाटा को डिलीट करके भी जगह बना सकते हैं। गूगल के कर्मचारियों द्वारा की गई पोस्ट को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
उपयोगिता के पास एक अन्य विकल्प होता है जिसमें वह गूगल वन का सब्सक्रिप्शन ले सकता है और अपने स्टोरेज की क्षमता बढ़ा सकता है, गूगल अपने स्टोरेज का न्यूनतम 130 रुपए प्रति महीना चार्ज कर रहा है जिसमें वह 100gb क्लाउड स्टोरेज दे रहा है आप गूगल की सर्विस को खरीद कर उपयोग में ले सकते हैं।
व्हाट्सएप में दिसंबर माह से ही अपने बीटा उपयोगकर्ताओं के लिए यह बदलाव लागू कर दिया, इसके साथ ही इस साल की शुरुआत से धीरे-धीरे सभी व्हाट्सएप उपयोग कर्ता लिए यह नियम लागू हो जाएगा।
कंपनी व्हाट्सएप में एक बैनर दिखाना शुरू करेगी ( व्हाट्सएप सेटिंग्स> चैट> चैट बैकअप) जिसके 30 दिन के बाद उपयोगकर्ता के लिए नियम लागू हो जाएगा।
इस पोस्ट में हमने आपको Whatsapp में होने वाले बदलाव के बारे में बताया है, जो की बैकअप से सम्बन्धित है , इस पोस्ट को पढ़कर आपको इसके बारे में जानकारी मिल गयी होगी, अब आप अपने Whatsapp डेटा बैकअप कैसे लेना है ये निर्णय ले सकते है ।अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे। इस प्रकार की जानकारी के लिए आप हिंदी दृष्टि से जुड़े रहे ।