क्या आपने इस Wireless TV के बारे जानते है ?

आज की इस टेक्नोलॉजी से भरी दुनिया में सभी चीजे बिना तार के होती जा रही है, जिसकी शुरुआत हमारे मोबाइल फोन से हुई थी, जो की अपने आप में एक क्रांतिकारी आविष्कार था, आज के समय में हर चीज वायरलेस हो गई है लेकिन क्या आपने कभी Wireless TV के बारे में सोचा है, आईए जानते हैं इसके बारे में-

Wireless TV

अमेरिका के स्टार्टअप displace ने पिछले साल CES 2023 में अपनी एक टीवी लॉन्च की थी, अब इस टीवी की खास बात यह है, कि यह टीवी एक पूर्ण रूप से वायरलेस टीवी है, यानी इसमें किसी प्रकार के तार चाहे वह पावर का हो या कोई अन्य की जरूरत नहीं होगी।

टीवी की दुनिया में जहां इनोवेशन बहुत कम हो गए हैं वहीं पर इस स्टार्टअप ने जो काम करके दिखाया है वह बहुत ही लाजवाब है, स्टार्टअप ने अपने टीवी को इस प्रकार डिजाइन किया है कि इस किसी भी सरफेस पर लगाया जा सकता है।

कंपनी एक पेटेंटेड टेक्नोलॉजी का उपयोग करती है जिसका नाम है-“active-loop vacuum technology” यह टेक्नोलॉजी यह सुनिश्चित करती है, कि यह टीवी किसी भी सतह पर चिपक जाएगी।

Wireless TV बिजली कैसे मिलेगी?

अब आपके दिमाग में एक सवाल आ रहा होगा अगर यह टीवी वॉयरलैस है तो क्या इसे बिजली की जरूरत नहीं है, और अगर इसे बिजली की जरूरत है तो बिना तार के बिजली इसे किस प्रकार मिलेगी?

Displace Wireless TV Powered by 4 batteries
Displace Wireless TV Powered by 4 batteries

तो लिए आपके सवाल का भी जवाब बताते हैं-कंपनी ने अपने इस टीवी में चार बैटरियों का उपयोग किया है, कंपनी का दावा है कि यह टीवी एक बार फुल चार्ज करने पर पूरे महीने चल सकेगा। इसके अलावा कंपनी ने इसमें एक इनबिल्ट बैटरी भी डाली है, जो कि इसको और माउंटिंग सिस्टम को पावर देता है।

कंपनी हॉटस्वेटेबल बेटियों के ऊपर काम कर रही है, जिसका मतलब यह है कि टीवी के ओं कंडीशन में आप इसकी बैटरी बदल सकते हैं, इसके लिए आपको टीवी को बंद करने की जरूरत नहीं होगी ।

यह भी पढ़ें–
Shark Tank India Season-3 के नये Shark Ritesh Agarwalके बारे में जाने !
राम मंदिर निर्माण से प्राण प्रतिष्ठा तक-संपूर्ण जानकारी एक ही जगह सब कुछ जाने !
श्री राम मंदिर पर जारी स्मारक डाक टिकटों के बारे में जानिए!

Wireless TV चार्जिंग की समस्या होगी ?

अब आपके दिमाग में अगला सवाल होगा जहां आज के टाइम में लोगों को अपना फोन चार्ज करने का भी समय नहीं है तो इस स्थिति में कौन व्यक्ति टीवी को चार्ज लगाएगा। इसके जवाब में कंपनी ने कहां है कि आप टीवी देखते दौरान भी बैटरी को बदल सकते हैं, और बैटरी को एक-एक करके चार्ज कर सकते हैं।

कंपनी दावा करती है, की टीवी की चारों बैटरी को फुल चार्ज कर दिया जाए तो यह लगभग 30 दिन तक आपको रोजाना 6 घंटे का एंटरटेनमेंट दे सकती है।

इसका एक सॉल्यूशन हमें यह भी नजर आता है कि अगर कंपनी अपनी इस टीवी के साथ में एक्स्ट्रा बैटरी प्रोवाइड करें जिसे उपयोगकर्ता चार्ज करके रख सके तो बैटरी के समाप्त होने की स्थिति में टीवी देखने वाले व्यक्ति को बस को कुछ सेकंड में बैटरी रिप्लेस करके टीवी को फिर से उपयोग में ले सकता है। हालांकि कंपनी अभी ऐसा कोई विचार नहीं रखती है।

Wireless TV क्या साइज में बहुत छोटी होगी?

वायरलेस टीवी जो की बैटरिऑपरेटेड है, इस चीज का ख्याल आने पर हमें लगता है अगर बैटरी लंबे समय तक चलेगी तो निश्चित ही स्क्रीन की साइज कम होगी। लेकिन हम आपको बता दें की कंपनी ने 55 इंच का बड़े साइज का टीवी लॉन्च किया है जिसकी हम इस पोस्ट में बात कर रहे हैं।

Wireless TV
Wireless TV

इसके अलावा कंपनी ने इस साल एक छोटा मॉडल भी पेश किया है साइज जिसकी साइज 27 इंच है, यह मॉडल भी पूरी तरह से वायरलेस मॉडल होगा और इसमें भी सभी वह फंक्शन होंगे जो कंपनी की बड़ी साइज की टीवी में है।

Wireless TV की पिक्चर की क्वालिटी कैसी होगी?

डिस्प्लेस  ने अपने वायरलेस टीवी में 4K रेजोल्यूशन दिया है, इस टीवी को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि आप एक से ज्यादा टीवी को आपस में जोड़कर इसे और बड़ा बना सकते हैं।

अगर आप 4 टीवी आपस में जोड़ते हैं, तो आपके स्क्रीन की साइज 110 इंच हो जाएगी और यह टीवी 8k रेजोल्यूशन तक सपोर्ट करेगा। इस टीवी में 16 टीवी साथ में जोड़कर इसे एक 220 इंच का टीवी बना सकते हैं जो की 16K रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगा।

WIRELESS TV 4 COMBINED
WIRELESS TV 4 COMBINED

कंपनी का कहना है कि एक से ज्यादा टीवी अटैच करके आप एक बड़ी टीवी बना सकते हैं जिसका इस्तेमाल अलग-अलग भी किया जा सकता है और सभी टीवी के ऊपर सिर्फ एक कंटेंट ही प्ले किया जा सकता है।

Wireless TV को कंट्रोल कैसे करें?

टीवी को कंट्रोल करने के लिए उपयोगकर्ता अपने हाथों का उपयोग कर सकता है, यानी टीवी जेस्चर और वॉइस कमांड के साथ कंट्रोल किया जा सकता है, कंपनी टीवी के साथ अभी कोई रिमोट प्रोवाइड नहीं कर रही, लेकिन अगर आपको एक रिमोट कंट्रोल चाहिए तो आप इसमें कोई भी ब्लूटूथ अनेबल रिमोट कंट्रोल ऐड कर सकते हैं।

Wireless TV तो बाकी डिवाइस कैसे जुड़ेंगे ?

यह टीवी फुल वायरलेस टीवी है, यानी इसमें किसी प्रकार का केबल नहीं दिया गया है, फिर अगर किसी उपयोगकर्ता को कोई गेम कंसोल, कोई पेन ड्राइव, या ना कोई डिवाइस टीवी से ऐड करना होगा तो वह कैसे करेगा?

कंपनी ने हर टीवी के साथ एक कंट्रोल यूनिट प्रोवाइड की है, (Base Control Unit)जिसको आप कहीं पर भी रख सकते हैं, इस डिवाइस के अंदर टीवी के साथ कनेक्ट होने वाले हैं सभी पोर्ट होंगे और यह डिवाइस टीवी से वाईफाई के द्वारा जुड़ा रहेगा।क्योंकि यह टीवी WIFI 6E को सपोर्ट करता है, तो यह 4K क्वालिटी के साथ सब कुछ स्ट्रीम कर सकता है।

Landing Gear Technology –

डिस्प्लेस ने CES 2023 मे जो प्रोटोटाइप दिखाया था, उसमें जिस वॉल माउंट का या कहे दीवार पर चिपकने वाली सक्शन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया था उसमें कंपनी ने काफी बदलाव किया है, कंपनी ने एक ऐसा सिस्टम तैयार किया है, जिसमें टीवी दीवार से अपने आप उतर जाता है अगर उसकी बैटरी खत्म हो गई है या फिर उसके दीवार से गिरने की संभावना है, यानी अगर दीवार में किसी प्रकार का क्रैक आता है तो टीवी में लगा सिस्टम टीवी के लैंडिंग गियर सिस्टम को ऑन करेगा और टीवी को धीरे-धीरे नीचे उतार देगा।

सबसे बड़ा सवाल कीमत क्या है इस Wireless TV की ?

टेक्नोलॉजी की दुनिया में जो नई टेक्नोलॉजी आती है उसकी कीमत प्रारंभ में बहुत ज्यादा होती है, लेकिन देखा गया है समय के साथ-साथ सभी टेक इंडस्ट्री की चीजों की कीमत सामान्य हो जाती है। अभी यह टेक्नोलॉजी बहुत नयी है, मार्केट में अभी कोई भी कंपनी इस प्रकार की टेक्नोलॉजी पर काम नहीं कर रही है इस कारण भी यह टीवी सामान्य टीवी की तुलना में बहुत महंगे है। इस टीवी की कीमत निम्न है-

DISPLACE WIRELESS TV PRICE CHART 2024

कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट – https://displace.tv कंपनी अभी सिर्फ अमेरिका में ही डिलीवरी देने का काम कर रही है तो अगर आप इसे ऑर्डर करने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

Wireless TV क्या है ?


वायरलेस टीवी का अवलोकन

वायरलेस टीवी एक ऐसा टीवी है जिसमें किसी भी प्रकार के केबल की आवश्यकता नहीं होती है। यह टीवी किसी भी सतह पर लगाया जा सकता है और इसे चार्ज करने के लिए बैटरी का उपयोग किया जाता है।

क्या मै इस टीवी को भारत में खरीद सकता हूँ ?

नही ये टीवी वर्तमान में भारत में उपलब्ध नहीं है ।

Wireless TV की साइज़ क्या है ?

ये मुख्यत: 55 इंच की साइज़ में उपलब्ध है लेकिन कंपनी ने इसका 27 इंच का वर्जन भी इस साल निकाला है ।

Wireless TV को चार्ज किस प्रकार किया जायेगा ?

कंपनी एक चार्जिंग स्टेशन देगी टीवी के साथ जिसका उपयोग करके इस टीवी को चार्ज किया जा सकता है ।

एक बार चार्ज करने पर ये WIRELESS TV कितने टाइम के लिए चलेगी ?

कंपनी का दावा है , एक बार चार्ज करने पर ये 30 दिन रोजाना 6 घंटे चलाने जितना चलेगी ।

इस पोस्ट में हमने एक नई टेक्नोलॉजी की टीवी की जानकारी दी है, शयद ये टेक्नोलॉजी भविष्य की TV हो सकती है या नही भी आप क्या सोचते है इस बारे में कमेंट करके बताये । अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे जो टेक लवर्स है । इसी तरह की खबरों के लिए हिंदी दृष्टि पर बने रहे ।

Leave a comment